#Newyear2025 दिन बदल जाते हैं
साल बदल जाते हैं
चेहरे ही क्यों ?
आइने भी बदल जाते हैं
दुनिया बदलने की सोच रखनेवाले
क्यों थक हारकर एक दिन ?
सबको बदलते बदलते
खुद ही बदल जाते हैं
हंसने लगे थे सब पत्थर पर की,
"ये बदलता क्यों नहीं ?"
पहचान मिटाकर दौड़ में
वो भी शामिल हुआ
कहने लगा , "सब बदल रहे हैं
चलो हम भी बदल जाते हैं....!" #शायरी
gaTTubaba
#lovelife वाकई में तुम बेमिसाल हो ?
या फिर ये गलतफहमी हैं
क्या सच में भगवान मिल गया हैं
या फिर ये गलतफहमी हैं ?
#शायरी
gaTTubaba
#leafbook इस इतवार को घमंड बड़ा
की तुम साथ हो
वरना कितने (इतवार) गुजारे हैं
अफसोस में हमने...! #शायरी
gaTTubaba
जुबां से चुप हैं
आंखों से भी हो जाएं क्या ? #शायरी
gaTTubaba
तुम ऐसे ही देखते रहो आँखो में उम्रभर
लगता हैं, जी भरेगा ही नहीं उम्रभर ! #शायरी
gaTTubaba
#Diwali जब से तुम ने
कलाई संभाली हैं
खुशियां क्या होती हैं
तब से हर दिन दिवाली हैं #शायरी
gaTTubaba
#karwachouth तुम्हें देखते देखते जिंदगी कम पड़ गयी
तो ये दिन क्या चीज़ हैं , ये रात क्या चीज हैं ?
कितने जनम जी लिए एक ही जनम में
भूल गए उम्र क्या चीज हैं ? याद हैं साथ क्या चीज हैं | #शायरी
gaTTubaba
#Sad_Status यूं ही चमकने दो
चेहरा तुम्हारा
जरा हम भी देखें आंखों से
कैसा हैं रंग हमारा #शायरी
gaTTubaba
#love_shayari घर में ना हैं दाल आटा
पड़ा हैं हर डिब्बा खाली
फिर भी बंदा पिछे उसके
हैं जिसकी बड़ी गाड़ी
बच्चा उसका लंदन में
पहनता हैं महंगे जूते #शायरी