Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamchoudhary5501
  • 14Stories
  • 37Followers
  • 53Love
    5.3KViews

Shivam Choudhary

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे,
फिर लौट के नहीं आएंगे,

तुम देते रहोगे आवाज़,
और हम चुपके से सो जायेंगे,

जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे,

फिर ढूंढना, तलाशना हमें
फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे।

©Shivam Choudhary #isaq #Mobbhat #Love #SAD
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

यूं मजाक मजाक में इश्क मजाक न बन जाए । 
धागे कच्चे होते हैं रिश्तों के 
ख्याल रखना कहीं गांठ न पड़ जाए।।

©Shivam Choudhary मजाक ए इशk #shayri

मजाक ए इशk #shayri #शायरी

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

यहां से दूर कहीं 
सही गलत के उस पार कोई मैदान होगा
तुमसे मिलने उस मैदान का चक्कर लगा आऊं मैं
या फिर जहां दिल हो मंदिर प्रेम प्रार्थना रूह खुदा
काफिर के इलाके में एक ऐसा शहर बसा आऊं मैं
की कुछ इस कदर तुम्हारे भीतर समा जाऊं मैं
के कोई देखे तुम्हे तो नजर आजाऊं मैं

©Shivam Choudhary कहीं दूर इस जहां से परे।।

#LostInSky  POETICPOOJA

कहीं दूर इस जहां से परे।। #LostInSky POETICPOOJA #शायरी

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

सजदे खुदा के मेरी मां दिन रात करती है ।
पर उसका मैं कर्ज अदा ना कर पाऊंगा।। 
आखरी मर्तबा आऊंगा इस बार तेरे शहर में।
पर अब तेरे शहर से मर कर ही वापस जाऊंगा।।
खुदा ने जिंदगी दी शुक्रगुजार रहूंगा 
तूने चांद खुशियां दी शुक्रगुजार रहूंगा।।
माफ करना मैं दे नही पाया खुशियां तुझे।
तेरी मेहरबानियों का मैं कर्जदार रहूंगा।।
खुवाबों में तेरे साथ जिंदगी गुजरी है 
पर तेरे ख्वाबों में मर कर भी वापस आऊंगा 
आखरी मर्तबा आऊंगा तेरे शहर में ।
पर अब तेरे शहर से मर कर ही वापस जाऊंगा।।
💔💔

©Shivam Choudhary
  #शायरी #टूटी

शायरी टूटी

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

उल्फत भरी जिंदगी में उलझने भी कम नही 
है चंद खुशियां पर गम भी कम नहीं 
चाहते हैं मेरे चाहने वाले हमेशा तरक्की मेरी 
पर क्या करूं मैं मेरे दुश्मन भी तो कम नहीं

©Shivam Choudhary #उल्फत  #शायरी #motivate
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

ye इत्तेफाक ही तो है जो लिख पा रहे है हम
वरना तुम्हारे खयालों से फुर्सत ही कहां होती है
फिर भी तुम्हारे ही नजारों को लिख पा रहे है हम
वरना हमारी कलम को कुछ और लिखने की
 इजाजत ही कहां होती है

©Shivam Choudhary इत्तेफाक और इजाजत

#Ittefaaq

इत्तेफाक और इजाजत #Ittefaaq #शायरी

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

आंखों से बहता दरिया है मेरे पास 
फिर भी दिल की जमीन बंजर ही रही
हमने तो चाहा तुझे बेइंतेहान 
तेरे दिल में हमेशा नफरत ही रही

©Shivam Choudhary दिल की बंजर जमीन 
#banjar

दिल की बंजर जमीन #banjar #शायरी

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

जंग छिड़ी है हवाओं से 
सारा आसमान तेरी रणभूमि है 
तेरे पंख है  शस्त्र तेरे 
जिनसे तूने आकाशगंगा भी चूमी है

©Shivam Choudhary #पंख
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

कोई ऋतू तो होगी जिसमे प्यार की सोंधी सोंधी खुशबू होगी
कोई मौसम तो होगा जिसमे मोहब्बत का इजहार होगा 
आखिर कब तक रोकूं मैं खुद को 
कोई रूह तो होगी जिसे मुझसे प्यार होगा

©Shivam Choudhary
  #ऋतु
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

नजर को समझाया था बाaत दिल तक न ले जाना 
गर कोई अच्छा लग भी जावे तो दो पल को रुक जाना 
पर आंखें ही मेरी न रहीं जब से चार हुई
कौनसा ये वार बार  होंगी जो आज पहली बार हुई 
मैं सोच सोच के सब बोलता हु 
के कहीं कोई बात न चुभ जाए तुझे
मैने कभी देखा ही नहीं ना ये सब 
कुछ ज्यादा  समझ ना आए मुझे
इश्क इश्क मैंने सुना था कभी हुआ ही नहीं था 
मैं तो खुल के सब बोलता था कभी कुछ छुपाया ही नही था
हजारों की भीड़ में भी जो अलग दिखे।  मुझे वो चेहरा तेरा क्यों है 
तू तो चल पूछती ही क्या मैं भी न बता पाया इतना कमजोर मेरा दिल क्यों है
अच्छा बनना चाहता हूं 
खुद के नहीं बस तेरे लिए
यूं इतना सीधा बनना कोई खुआव नही था मेरा
तेरी हर हां में हां है मेरी
तू पूछती नही वो बात अलग है
मैं तुझे अपना बनाने को सदा त्यार हूं खड़ा
तू मेरी होती नही वो बात अलग है
मैंने जताना चाहा कई बार
 पर मेरा साथ न दिया मेरे लफ्जों ने
देखते देखते देखले मेरा प्यार हो चला 
गुमशुदा बिना तेरे प्यार लफ्जों के 
बड़ी फिक्र है तुझे सारी दुनिया की 
पर मेरी खुशियां दिखाई न दी तुझे 
बेमोहब्बत बेरहम तेरी इस दुनिया की 
लगता है अब कोई जरूरत नहीं मुझे
चल फिर भी कोई न काट लेंगे जिंदगी 
जीना अच्छी बात है और है किसलिए जिंदगी
पर बार बार तेरे हाथ जोड़ूं इतनी भी सस्ती नहीं जिंदगी

©Shivam Choudhary
  प्यार की शुरुआत से एक तरफा प्यार तक

प्यार की शुरुआत से एक तरफा प्यार तक #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile