Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamchoudhary5501
  • 14Stories
  • 37Followers
  • 53Love
    5.3KViews

Shivam Choudhary

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

कोई ऋतू तो होगी जिसमे प्यार की सोंधी सोंधी खुशबू होगी
कोई मौसम तो होगा जिसमे मोहब्बत का इजहार होगा 
आखिर कब तक रोकूं मैं खुद को 
कोई रूह तो होगी जिसे मुझसे प्यार होगा

©Shivam Choudhary
  #ऋतु
55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

नजर को समझाया था बाaत दिल तक न ले जाना 
गर कोई अच्छा लग भी जावे तो दो पल को रुक जाना 
पर आंखें ही मेरी न रहीं जब से चार हुई
कौनसा ये वार बार  होंगी जो आज पहली बार हुई 
मैं सोच सोच के सब बोलता हु 
के कहीं कोई बात न चुभ जाए तुझे
मैने कभी देखा ही नहीं ना ये सब 
कुछ ज्यादा  समझ ना आए मुझे
इश्क इश्क मैंने सुना था कभी हुआ ही नहीं था 
मैं तो खुल के सब बोलता था कभी कुछ छुपाया ही नही था
हजारों की भीड़ में भी जो अलग दिखे।  मुझे वो चेहरा तेरा क्यों है 
तू तो चल पूछती ही क्या मैं भी न बता पाया इतना कमजोर मेरा दिल क्यों है
अच्छा बनना चाहता हूं 
खुद के नहीं बस तेरे लिए
यूं इतना सीधा बनना कोई खुआव नही था मेरा
तेरी हर हां में हां है मेरी
तू पूछती नही वो बात अलग है
मैं तुझे अपना बनाने को सदा त्यार हूं खड़ा
तू मेरी होती नही वो बात अलग है
मैंने जताना चाहा कई बार
 पर मेरा साथ न दिया मेरे लफ्जों ने
देखते देखते देखले मेरा प्यार हो चला 
गुमशुदा बिना तेरे प्यार लफ्जों के 
बड़ी फिक्र है तुझे सारी दुनिया की 
पर मेरी खुशियां दिखाई न दी तुझे 
बेमोहब्बत बेरहम तेरी इस दुनिया की 
लगता है अब कोई जरूरत नहीं मुझे
चल फिर भी कोई न काट लेंगे जिंदगी 
जीना अच्छी बात है और है किसलिए जिंदगी
पर बार बार तेरे हाथ जोड़ूं इतनी भी सस्ती नहीं जिंदगी

©Shivam Choudhary
  प्यार की शुरुआत से एक तरफा प्यार तक

प्यार की शुरुआत से एक तरफा प्यार तक #कविता

55316d264fca39310761382a62cc5422

Shivam Choudhary

dil kisi khusi

dil kisi khusi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile