Nojoto: Largest Storytelling Platform
thelostpoet019832
  • 22Stories
  • 78Followers
  • 113Love
    376Views

thelostpoet01

not a experienced one I jst write for fun and to express my feelings.. I am a proud medico insta. account- @bhattvinay01

  • Popular
  • Latest
  • Video
568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

दिल में दर्द है फिर भी होटों पर मुस्कान है
तुजे पता नहीं शायद पर टूटे मेरे कही सारे अरमान है।
ये दिल आज भी तेरी ही यादों में रोता है,
पता नहीं क्या हुआ है इस जिस्म को ये रातों में आखें खुली रख कर ही सोता है।
ना जाने ऐसा क्या जादू था तुजमे जो आज भी किसी को देखता हु तो उसमे चेहरा तेरा ही नज़र आ जाता  है,
इस दिमाग को तो समझा दिया है मैंने पर ये कम्बखत दिल हैं जो सिर्फ तेरा ही होना चाहता है।
पर तुझपे यु बोझ नहीं बन सकता में ,
मगर ये भी सच है कि तुझसे दूर नहीं रह सकता में,
तुझे बेहिसाब इश्क़ करता हु ऐसे ही तुझे भूल नहीं सकता में।
तू मेरी बने या ना बने में हमेशा तेरा ही रहूँगा,
दिल में जो दर्द है उसे तेरी ख़ुशी के लिए अकेला ही सहूंगा,
अगर दिल में कुछ अहसास जागे मेरे लिए तो एक इशारा ही कर देना मुझे ,
तुजसे फिर एक बार इज़हार ए इश्क़ करने से नहीं डरूंगा में,
तू मेरी बने या न बने  हर मुश्किल में तेरे पीछे खड़ा रहूँगा में। #brokenheart 💔💔

#brokenheart 💔💔

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

ना जाने आज कल क्यों खोये खोये से रहते है,
बातें तो बहुत कुछ होती हैं कहने मगर अब किसी से कुछ नहीं कहते है,
पता नही क्या हुआ है हमें तुम्हारे जाने के बाद जो आज भी तुम्हारे ही बारे में सोचते रहते हैं,
कोशिश तो बहुत करते है कि तुम्हे भूल जाए मगर इस कोशिश के नाम पर भी तुम्हे ही याद करते रहते है.....

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

ना जाने आज कल क्यों खोये खोये से रहते है,
बातें तो बहुत कुछ होती हैं कहने को मगर अब किसी से कुछ नहीं कहते है,
पता नही क्या हुआ है हमें तुम्हारे जाने के बाद जो आज भी तुम्हारे ही बारे में सोचते रहते हैं,
कोशिश तो बहुत करते है कि तुम्हे भूल जाए मगर इस कोशिश के नाम पर भी तुझे ही याद करते रहते है..... #firstandlastlove ❣️
568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

आज़ादी तो मिल गई है घूमने फिरने की मगर उन बंदिशों की बात ही कुछ और थी,
ना जाने मैंने क्यों बड़े होने के ख्वाब देखे थे वो बचपन की  मासूमियत ही कुछ और थी,
क्या बताऊँ यारों उस बचपन की बात ही कुछ और थी। bachpan ki yaad
#childrensday

bachpan ki yaad #ChildrensDay

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

अमावस की रात में भी रोशनी फैल गयी ,
जब लफ्ज़ो से तेरी बात छिड़ गई,
खोने को तो कुछ नही है मेरे पास मगर
तुझे खोने के ख्याल से ये धड़कन बढ़ गयी,
जीने की कोई वजह नही थी मेरे पास मगर जब से तुझे देखा है जीने की एक वजह भी मिल गयी। #firstandlastlove 💕💕❣️❣️

#firstandlastlove 💕💕❣️❣️

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

ज़िन्दगी एक खेल है इस में हार जीत तो चलती रहती हैं,
बस एक बात ध्यान रख जो खुद से नहीं हारता मंज़िल सिर्फ उसे ही मिलती हैं। #neverloosehope
#victoywilldefinatelycome
best of luck for whatever task you are involved in now a days👍🤘🤘

#neverloosehope #victoywilldefinatelycome best of luck for whatever task you are involved in now a days👍🤘🤘

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

रख होंसला हिम्मत न हार,
एक ही तो दाव खेला हैं अभी तूने इतनी जल्दी पूरी बाज़ी ना हार,
ज़िन्दगी के सफर में अभी तो तू सिर्फ चार कदम चला हैं इतना जल्दी मंज़िल पर नज़र ना डाल,
मंज़िल तो एक ना एक दिन मिल ही जाएगी पगले परंतु अंत में तो तुजे होगा सिर्फ इस सफर से ही प्यार। #lifeisajourney
#ghkimkbhhh
the memories of struggle strike more frequent than the result of that struggle

#LifeIsAJourney #ghkimkbhhh the memories of struggle strike more frequent than the result of that struggle

568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

शराब, जाम, मय का नशा भी कोई नशा होता हैं,
हमने तो नशा भी उनकी आंखों का किया हैं जिसने जीना हमारा बेहाल किया हैं,
क्योंकि ये कमबख्त ऐसा नशा हैं जो सीधा दिल में उतरता हैं....... #firstandlastlove
#hope
💕💕
568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

इन रास्तों ने हमे क्या कुछ नही सीखा दिया,
जीने का अंदाज़ कुछ इस कदर बता दिया,
कहा तो हम फ़क़ीर हुआ करते थे,
और इन रास्तों की ठोकरों ने हमे सड़क से उठा कर अमीर बना दिया। #zindagi #travelforlife
568f0314785205c165773a839fc49d17

thelostpoet01

Meri hasi me jo mere saath nacha tha,
Janmdin pr bhi jisne muje khub maara tha.
Mje muh pr jo gaali deta tha pr mere liye jiska maan saaf rehta tha,
Kisi na kisi baat pr mera mzak bnana jiska important kaam rehta tha.
Dil tutne pr jisne mje sambhala tha,
Apni bike pe jisne mje ghumaya tha aur off hua mood fir ek baar banaya tha.
Raat ko 2 bje bhi bhukh lagne pr jo maggi bna k deta tha,
Zindagi k mze lene k pravachan jo baar baar deta tha.
Meri har mushkil ghadi me jo saath mere rehta tha ,
Wo jo bde bde kaand krne me hmesha aage rehta tha.
Wo mera sirf dost nhi tha bhai se bhi badh kr tha
Shyd uss khuda ko bhi malum tha mera koi bhai nhi isiliye uss ne mere bhai ko meri zindagi me bheja tha.. #friendship
friends forever

#Friendship friends forever #poem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile