Nojoto: Largest Storytelling Platform
pranaydevtare3297
  • 40Stories
  • 57Followers
  • 2.2KLove
    1.3KViews

Shree Shayar

  • Popular
  • Latest
  • Video
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White मुख़्तसर  या  ख़ूब  ऐ मेरे  बशर  देखेगा कौन,,

मेहरबां हो तो मुसीबत फ़िर क़हर देखेगा कौन//2

दिल जलाने के लिए इस तरह देखें वह हमें,,

ख़ाक तू भी तो हुआ जलकर मगर देखेगा कौन//2

उनकी मुरझाई सी सर ए चश्म को संग था,,

रंग फीका सा ग़ुलाबी चाह कर देखेगा कौन//3

हुस्न ए शीशा आज़मा ना इश्क़ इतना सख़्त है 

कह न पाया लफ़्ज़ों में सुन पुरख़तर देखेगा कौन//4

श्रीधर ,, श्री 
उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar श्री

श्री #शायरी

56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White ऐ चांद अपन की problem solve कर,,
अपन की आजकल भाषा में बात करती है 
कहती है,,
चाय,, कर सुबह शाम रात दिन 
इस चक्कर में घनचक्कर की नींद हराम है sir
चाय ,,कर में कोई logic है
जो मेरी समझ से बाहर है 
आप समझाएं 
चांद बोले आप क्या समझें 
अपन बोला,,चाय tea कर work 
सही समझे पीते रहो करते रहो

©Shree Shayar श्री

श्री #विचार

56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White ए जिंदगी  हम  ऐसे अदाकार हो गए 

तुझसे निभा न  पाए तो बेज़ार हो गए

©Shree Shayar #life_quotes
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

हनुमान,,माता अंजनी से पूछें 
माते
शिव कठोरता पर शब्दों में प्रकाश डालिए 
माता,, शिव अपनी जटाओं में भगीरथी समाएं बैठीं 
हनुमान,,
भगीरथी साक्षात गंगा हुईं शीतल निर्मल जल की धारा
माता,, शिव की कठोरता इसका संबंध भी व्याख्या से हो
हनुमान,, वियोग 
कैसा वियोग,, माता 
शिव शक्ती तत्व में हैं जो एक दूसरे के पूरक जाने वाले 
जब शिव शक्ति को स्वयं में देखें तब वियोग उत्पन्न हो
भागीरथी जटाओं में विकराल रूप धारण करके 
शिव को महाकाल स्वरूप देतीं इसलिए शिव कठोर है 

जय श्री महाकाल

©Shree Shayar श्री

श्री #विचार

56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White 
श्री,,
यार अब तुम न इंतज़ार करो,,

पास आओ हमारे प्यार करो/

दावत ए इश्क़ भी ब ख़ूब रही,,

हुस्न से  फ़ासले  हज़ार  करो//2

आप तो  इश्क़ हैं  न की पत्थर,,

चाह में हुस्न  की  पुकार करो//3

मांगे तो भीख होगी बिन मांगे,,

चाहिए इश्क़ तुम निसार करो//4

हुस्न की हर अदा रही शामिल,,

ऐ मेरे सूफ़ी ग़ज़ल ए चार करो//5

आज़ कांसा ज़िगर से लग जाए,,

फ़िर तो  सूफ़ी न  इंतज़ार  करो//6

देखिए तोहमत ए इश्क़ ए श्री,,

चाह ए इश्क़ में लो प्यार करो //7

श्रीधर श्री 

उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar शिवा

#love_qoutes
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White कोई होता  नहीं  ऐसे  ही   सताने वाला,,

सोच ले दो  घड़ी तो सामने  आने वाला //1

किसको परवाह मेरी  ऐसे सताए मुझको,,

मै तो पत्थर  हूं कहां  जज़्बे जगाने वाला//2

नींद पर मेरी उसी की रहा हक़ हर शब तो,,

स्याह  चादर पे  सितारे  न  बिछाने  वाला//3

कब तलक आएगा ख्वाबों में मुझे बहलाते,,

एक  दिन   सोउंगा  ऐसे  न  उठाने  वाला //4

मर के  भी चैन ना  आएगा  मेरी  उल्फत से,,

तू मेरी रूह में  शामिल  किया जाने वाला//5

©Shree Shayar श्री 

#teachers_day
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White श्री,,

रह गई आस मन में क्या करते,,

घर से  बेघर  हुईं  दुआ  करते//1

हम क़रीब आए क्या अगर पूछें,,

दूर   बैठे    वो  फ़ासला  करते//2

अब मनाने की ज़िद न की हम ने,,

छोड़ दी ख़ुद  ये  फैसला  करते//3

बैठें दहलीज़  पर  वहां अपनी,,

दाख़िल -ए- इंतजार  सा करते//4

हम इधर आए  तो उधर को वह,,

ग़ुम हुए पास आ और क्या करते//5

ख़ूब है उनकी यह लापरवाही,,

कुछ तो इस क़दर बा-वफ़ा करते //6

मर मिटे इस वफ़ा पे हसरत ही,,

रह गयी दिल से लब लगा करते //7

श्रीधर ,, श्री 

उज्जैन,,मध्यप्रदेश

©Shree Shayar श्री 

#love_shayari
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White  
श्री,,
कभी किसी के क़रीब आज तक न था यारो,,

न जाने  क्यूं दूर हूं  ख़ुद  से  इतना  सा यारों //1

न दिल दिया न कभी ज़ान दी अभी तक क्यूं,,

बे - ज़ान  ज़िस्म  हुआ  आप  ही  मेरा  यारों//2

तूं मेरे इश्क़ में इस  क़दर हो गया पागल,,

सुना नहीं सर ए महफ़िल कहा गया यारों//3

न यारियों में क़रार आए इश्क़ को  कह कर ,,

बॅंधा  नहीं  वो  ग़ज़ल में  तो  दर्द  क्या  यारों //4

ओ यार शोर न कर सुन रहा तुझे वह श्री,,

मिज़ाज  बिगड़ा हुआ  लगता है तेरा यारों//5

श्रीधर श्री

उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar श्री 

#women_equality_day
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White 

तूं न जा नज़दीक  चाहे  वह तेरे घर आएगा,,

तू छुपेगा कब तलक इक रोज़ मंज़र आएगा//1


उसकी आंखों  में  तेरी  तस्वीर  देखी है मैं ने,,

झांक आंखें मेरी तब भी तो वो मंज़र आएगा//2


इतनी हलचल सी  मची  उन  आंखों में तेरे लिए,,

अब सुक़ूं ओ अमन हो क़ायम तो झर झर आएगा//3


पलकें झपकी ही नहीं मैं जब तलक था सामने,,

मैं तो  हैराॅं  हूं उन  आंखों  से  समंदर आएगा //4

श्रीधर,,श्री
उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar श्री 

#love_qoutes
56bf3a528467f0d10c764d5606720018

Shree Shayar

White श्री,,

आंखों में प्यार तो दिखा ही नहीं,,

लगता है मुझको चाहता ही नहीं//1

इश्क़ में ऐसा भी कभी हो भला,,

मैं इबादत  करूं  ख़ुदा  ही नहीं //2

ना गया इश्क़ उसके दिल तक,,

पर ख़ुदा बन गया पता ही नहीं//3

उसके आशिक़ हज़ार पाए गए,,

मुझसा  होगा उसे  लगा ही नहीं//4

मैं बहुत बदनसीब हूं ए ख़ुदा,,

तू इबादत से भी मेरा था ही नहीं//5

शेर संजीदगी से बांधे गए,,

इस ग़ज़ल से ख़ुदा बॅंधा ही नहीं//6

एक किस्सा जरूर मै ने सुना,,

श्री कभी ज़िक्र को रहा ही नहीं//7

श्रीधर श्री

उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar श्री 
#Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile