Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshsfu9205
  • 33Stories
  • 21Followers
  • 303Love
    516Views

Ashutosh.rli

Writer, Photographer & Banker

ashutoshverma.info

  • Popular
  • Latest
  • Video
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

दिल ज़ार-ज़ार रोये,
बस न चले,
तुमको है ऐसा खोये,
तुम ना मिले,

ना तुमसे मिले ज्यादा,
ना तुम से मिले कुछ कम,
तुझसे ये वादा है,
तेरा दिल से करेंगे गम,

तेरी जान से जाएंगे, पहले हम....

तू मेरा हो या ना,
करेंगे प्यार बड़ा तुझको,
तू याद इतना रखना,
करेंगे याद बड़ा तुझको......


मेरी जान तुम खुश रहना,
अब आंख रहेगी ये नम,
तुझसे ये वादा है,
तेरा दिल से करेंगे गम,

तेरी जान से जाएंगे, पहले हम............

©Ashutosh.rli
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

इक आधी कहानी है
जो मिलके सुनानी है
हमें मिलना है फुर्सत में
हसरत ये पुरानी है'

आ तुझे दिल ने बड़े दिल से पुकारा है
तू मेरी सुनी सी आंखों का नजारा है

मन की दराजों में अध-लिखे खत मिले क्यों फिर से
यादो की शाखों पे दर्द के कितने
गुल खिले क्यों फिर से

फिर मिलेंगे हम पहले से
बात ये ना जरूरी है
आधे-आधे रहे हम पर ना कहानी अधूरी है
ना कहानी अधूरी है

तू कभी मेरे थे बस ये भी गवारा है
आ तुझे दिल ने बड़े दिल से पुकारा है
हाँ..!! इक आधी कहानी है...

©Ashutosh.rli
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

इक आधी कहानी है
जो मिलके सुनानी है
हमें मिलना है फुर्सत में
हसरत ये पुरानी है'

आ तुझे दिल ने बड़े दिल से पुकारा है
तू मेरी सुनी सी आंखों का नजारा है

मन की दराजों में अध-लिखे खत मिले क्यों फिर से
यादो की शाखों पे दर्द के कितने
गुल खिले क्यों फिर से

फिर मिलेंगे हम पहले से
बात ये ना जरूरी है
आधे-आधे रहे हम पर ना कहानी अधूरी है
ना कहानी अधूरी है

तू कभी मेरे थे बस ये भी गवारा है
आ तुझे दिल ने बड़े दिल से पुकारा है
हाँ..!! इक आधी कहानी है...

©Ashutosh.rli #आधी कहानी है

#आधी कहानी है #लव

5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

जो तूने पिलायी बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है तू ही रिहाई
.
.
.
.
.
.

©Ashutosh.rli #snowfall
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ

तू भले रत्ती भर ना सुनती हो
मैं तेरा नाम बुदबुदाता हूँ

किसी लम्बे सफर की रातों में
तुझे अलाव सा जलाता हूँ

तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
.
.
.
.

©Ashutosh.rli
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

तू मंज़िल,
और तू ही,
उस मंज़िल के आगे का रास्ता..
.
.
.
.
.
.
.
.
.

©Ashutosh.rli
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, हर उतार में हर चढ़ाव में तुम्हारे पास हूँ मैं,
अकेले नही हो तुम,
ज़िंदगी के हर पड़ाव में साथ हूँ मैं,

जब भी उदास हो,और कुछ आंसू बह आएं,
उस वक़्त तुम्हारे सर का कंधा हूँ मैं,
अकेले नही हो तुम 
अभी ज़िंदा हूँ मैं,

चलते चलते कभी रुक जाओ,
या ज़िन्दगी की धूप में थोड़ा थक जाओ,
उस धूप में घने से एक पेड़ की छाया हूँ मैं,
अकेले नही हो तुम,
ज़िन्दगी भर का साथ लाया हूँ मैं,

तुम्हारी हर तकलीफ में,
तुमसे पहले एक दीवार हूँ मैं,
अकेले नही हो तुम,
तुम्हारे लिए पूरे ज़माने से लड़ने को तैयार हूँ मैं,

अकेला नहीं हूं मैं,
तुम हो तभी तो हूँ मैं ...........

                                      (A.V.)

©Ashutosh.rli
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

क़िस्मत में मेरी चैन से जीना लिख दे,
डूबे ना कभी मेरा सफ़ीना लिख दे,
जन्नत भी गँवारा है मगर मेरे लिए,
ऐ कातिब-ए-तक़दीर मेरा मदीना लिख दे......

©Ashutosh.rli #Sunrise
5703206b45a328ff1e0d5abc40c99e27

Ashutosh.rli

अब ख़ुशी दे कर भी देख ले ख़ुदा,
इन गमों से तो मैं मरा नहीं ...
.
.
.
.

©Ashutosh.rli #Texture
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile