Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalraghuvansh1990
  • 184Stories
  • 246Followers
  • 1.5KLove
    212Views

vishal raghuvanshi

ये मेरी नहीं ये मेरे सपनो की उड़ान ,माना मुश्किल इन्हे पाना, पर थक जाऊ ये भी कहा आसान

  • Popular
  • Latest
  • Video
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

अपने सपनो को पूरा करने मैं 
शहर की ओर निकला 
वो तो बढ़ते ही चले गए
मैं जितने बड़े शहर की ओर निकला

©vishal raghuvanshi #Dreams 

#cityview
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

ये जीवन है जनाब अपने में ही मस्त है
और हर कोई इसके आगे पस्त है
ये किस पल हंस दे और कब रो दे
ये तो इसे भी नही पता
पर जो भी है ये अगर है तभी हम है

©vishal raghuvanshi #Life #thought #Reality 

#Jeevan
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है। जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए दिन छोटा पड़ जाता है।

©vishal raghuvanshi #Bicycle
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

हदों में वो रहें जिन्हें
खुद की नहीं समाज की चिंता थी
वो तो बस चलता रहा और 
सारी हदें अपने आप पार हो गई #river
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

khub sikayte thi jo tumse  mai
 karna chahta tha
par ab unpe dhul pad chuki hai
bas ab ek baar milna chata hoon #Mic
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

#MessageOfTheDay कुछ तो जरूर ऐसा है हमारे और तुम्हारे बीच में
जो शब्दों में बयान करना मुश्किल है
पर कभी कभी तुम्हारी हरकतें और आदत जरूर
बता देती है तुम्हे मेरा ख्याल कितना है #Messageoftheday
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

हनुमान जी के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि वो बहुत ही संयमित जीवन व्यतीत करते थे जिसके कारण वो बहुत ही बलशाली और रोग विहीन थे,
हनुमान जी से ये भी प्रेरणा मिलती है कि वो नीडर और बहुत ही साहसी थे जिसका उदाहरण संजीवनी बूटी को लाना और समुंद्र पार करके पहली बार लंका में जाना
 हनुमान जी बहुत चतुर भी थे उन्हें जब संजीवनी पहचानने में परेशानी हुई तो वो पूरा पहाड़ ही उठा लाए ताकि उन्हें दुबारा नहीं आना पड़े क्योंकि अगर संजीवनी पहचानने में थोड़ी सी भी गलती हो जाती तो लक्ष्मण जी का बच पना मुश्किल था
हनुमान जी  परोपकारी  और लोक कल्याण का काम करते थे जैसे कि उन्होंने श्री राम का साथ दिया रावण को मारने में और माता सीता से मिलवाने में। #SuperBloodMoon
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

क्यूं वक़्त जाया करते हो की कोई आयेगा
और तुम्हे तरक्की की ओर ले जाएगा
अगर पानी है सफलता तो पहला कदम तुम्हे 
ही उठाना पड़ेगा
क्यूंकि कोई मदद भी करने से पहले
सामने वाले का संघर्ष और लगन देखता है
और हां कोई भी चीज खैरात में नहीं मिलती है
और अगर मिलती भी है तो ज्यादा नहीं रहती
इसलिए अपने आप को पहचानिए फिर 
उसी हिसाब से अपने सफलता के रास्ते पे पहला कदम उठाइए
क्यूंकि आप कदम उठाएंगे तो आप की कितनी भी 
बुरी किस्मत होगी फिर भी आप सफल होंगे और
आप ऐसे ही इंतजार करेंगे तो आप की अच्छी 
किस्मत भी आप का साथ छोड़ देगी चीजें खैरात में नहीं मिलती#motivationalspeaker #WorkHard #lifeinspiration 

#DesertWalk

चीजें खैरात में नहीं मिलतीmotivationalspeaker #WorkHard #lifeinspiration #DesertWalk

573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

#5LinePoetry उस नाव के मांझी की तरह 
हो गई है जिंदगी
जिसके डूबने का खतरा भी है
और उस पार जाना भी जरूरी है #5LinePoetry
573a634b33a2f765b08b3d959992415f

vishal raghuvanshi

ख़ुद भी कमजोर था वो अंदर से
पर औरों के लिए मजबूत बना रहा

जिसने भी सफलता पाई जीवन में
वो अंधेरों में उजाले के लिए लड़ता रहा #Flower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile