Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinavkumar4708
  • 113Stories
  • 149Followers
  • 1.4KLove
    4.3KViews

अभि जी

जिंदगी की हर एक कहानी छोटे अभियंता की जुबानी...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

अब तो तेरा ही सहारा है 
जीने का मरने का या
कोई गम मुस्किलो से पार पाने का
इस अंधेरी शाम का 
तेरे ही इंतजार का 
हम कभी भी तुझे सोचेंगे नही
बस जब तक आस थी पाने की 
तब तू दिल की पास थी 
हर गम से भूल जाने की
मै हु खुद अब मैं ही हु 
मेरा जीवन एक लकीर और 
तू एक दूर बहती धारा की किनारा है

©अभि जी
  #GingerTea
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

बीना इसके सारी सृष्टि भी है न हमारी
जो सीचती है ममता के रिश्तों से जीवन हमारी 
इसके बीना तो इस जहां से सब ने सब कुछ हारी
इनको कितना भी करो कम है नमन वंदन 
इनका कितना भी लो जीवन में सोच कर
ये मां है बहन है हर रिश्तों में है हम पर भारी
ऐसी देवी को वंदन है हमारी 
बीना इसके सारी सृष्टि भी है न हमारी

©अभि जी
  #womeninternational
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

22jan Shri Ram utsav Africa me

22jan Shri Ram utsav Africa me #समाज

574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

जीवन का ये अनमोल रत्न
 मिला जो बड़ी संयोग से 
इसे यू मत गवाइए 
कुछ तो आप भी अलग कर जाइए
बड़े बड़े शुरमां भी हिल जाते है
 जहा जब कोई मजबूत इरादे मिलते है
कुछ करो यार इस जीवन को नए उमंगों से भरो
ये नए वर्ष को कुछ उद्देश्य लिए बढ़ो 
तुझे सब सलाम देंगे
 तेरी उम्मीदों पर सब मुस्कान देंगे 
अब नई इशारों से दुनिया को जता दो
जिंदगी को नई उड़ान दो 
अच्छे उत्कृष्ट मंजिल को अब पा लो
नई सोच को दिल में बसा लो

©छोटे अभियंता @Abhi
  #mobileaddict
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

 तुम कब साथ दोगे ,मुझे बताओ न
मै भी कुछ करने का प्रयास करता
चुनौतिया तो बहुत है इन रास्तों में 
चुनौतियों से लड़ने का प्रयास करता
बस कोई मुझे साथ चाहिए ,
एक नया विश्वास चाहिए 
हमारे साथ बस हर कदम रहने का जो ठाणे 
मै करता हु जी वादा तुमसे 
हर मंजिल को मैं पाऊंगा 
कुछ समय लगे मानता हु 
दुनिया में कुछ अलग कर जाऊंगा 
तुम लगे रहना साथ मेरे 
 उजाला देना चाहे कितने भी हो अंधेरे
तुम मेरे लिए प्राणवायु बन जाओ
जहा भी रहूं तू महसूस कराती रहो
हर वो शाम जब मैं कहीं खो जाऊं
तुम खड़ा रहना मुझे सम्हालना
चाहे मैं कही भटक जाऊं या कदमों से हील जाऊ
मुझे तुम सदैव सम्हालना
ये जो दो पल की जीवन यात्रा 
खुशी रहे चिंता मुक्त रहे 
हर घड़ी में मजबूत होना चाहिए
बस मुझे तेरा साथ चाहिए

©छोटे अभियंता @Abhi
  #teatime
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

राम नाम रटते रहो 
राम नही है दूर 
राम के दरबार में
 सुख मिलता भरपूर

©छोटे अभियंता @Abhi
  #sunrisesunset
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

ये रास्ते है तो हम क्यों न थोड़ा और बढ़े
कुछ अपने लिए और कुछ उसके लिए करे
क्या पता कब चलना काम हो जाए 
आगे बढ़ना बंद हो जाए 
तो फिर रास्ते पड़े रहेंगे सामने यू ही 
कोई मिलेगा नही, पकड़ा कर हाथ साथ चले
अभी चलो बढ़े जहा तक जाना है थोड़ा और चले

©छोटे अभियंता @Abhi
  #saath
574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

Coal mines in Africa Vale sefty meeting dss

Coal mines in Africa Vale sefty meeting dss #न्यूज़

574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

today very good rain

today very good rain #न्यूज़

574c5e546590e2a1e1790b8de5656280

अभि जी

तू काली बदरिया ओढ़ के
 काली चादर कहा को चली ।
मन मस्त मचलती, झूमती ,
खेलती , लटाए बिखेरती कहा उड़ चली ।
बताओ तू तेरा क्या है पता, 
मिलेगी कब कहा
तू आती है तो मन को ,
निर्मल शीतल कर देती है।
हर मौसम में सुहाना
 न ठंडी ,न वर्षा ,न गर्मी ,
सभी को किनारे कर देती है ।
तेरी गजब की माया 
सभी को अपने जाल में उलझाया 
माया से सभी का हो
 मन मस्त ,गजब कर देती है ।
तू पल भर ही  ठहरती
जीवन  में नए रंगत भर देती है 
मेरी  कामना है रोज तुम आ ओ 
सबके मन को खूब बहलाओ 
तेरे आने से सभी को उन्नत कर देती है ।

©छोटे अभियंता @Abhi
  #astrology
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile