Nojoto: Largest Storytelling Platform
harishchoure8040
  • 43Stories
  • 94Followers
  • 200Love
    42Views

Harish Choure

"शबनम हूं सुर्ख फूल पे बिखरा हुआ हूं मैं, दिल मोम और धूप में बैठा हुआ हूं मैं!"

  • Popular
  • Latest
  • Video
580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

सीमित नहीं
किसी एक आत्मा तक, 
इस घेरे में
आ जाते हैं
समस्त चर-अचर जीव, 

मन जब बुद्ध को पा ले 
प्रेम असीमित रूप ले लेता है...!
~harry #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

#NojotoVideo
580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

क़ैद रखो इन्हें
पिंजरों में अपने
कुतर दो पंख चाहे
जन्म से 
बाँध दो भले 
पैरों में बेड़ियाँ इनके
ये आज़ाद ख़्याल है
हौसला-ए-बुलंद
इन पंछियों को
आसमान छूने
रोक पाएंगे कहाँ...! 
~@harry'balaghati'




 #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

तूफ़ान में भी सलामत है
झोंपड़ी गरीब की
नेमत ए यक़ीं पर है हुआ हासिल
हर तिनका इस किले का...! 
~@harry'balaghati'

 #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

लाओ बाँध दूं जुड़ा 
बालों का तुम्हारे
मुखड़े पे गिरते हैं
तुम्हें परेशान करते हैं...!
~@harry'balaghati'
 #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

इक मोहन से इश्क़ में
राधा हार गई अपना सब
वो माखन चोर चित चोर बन सदा
राधा के दिल में रहता है अब...! 
~@harry 'balaghati'
 #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

केशर की महक
फूलों की वादी
पत्तों पे बिखरी शबनम की बूँदें
हिमालय की ऊँचाई तक बर्फीली चादरें
झीलों पे चलते ये शिकारे
नवाज़ा है ख़ुदा ने
कितने ही रंगों से
कितनी ही सुंदर, कितनी ही दिलनशिं
नैसर्गिक ये तस्वीर है दिखाती
कुदरत की अनोखी कारीगरी...! 
~@harry
 #NojotoQuote #जन्नत -ए- कश्मीर

#जन्नत -ए- कश्मीर

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

RIP Sushma Swaraj यह कहानी कितनी बेहतरीन थी
इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाना तुम
के इसे सुनने वाले हर शख्स की आंखों में आज फ़क्र और नमी है, 
याद हमेशा अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए किये जाएगा, 
ये किरदार ऐसे सभी के ज़हन में अपनी अमरता पा गया है ...! 
~@harry #NojotoQuote

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

ये किसने कह दिया तुमसे
के तुम्हें याद नहीं करते हैं अब
तुम्हें गर हाल चाल पूछना हो
तो सीधे सीधे मुझसे ताररूफ करो न, 
यूँ ज़माने को बीच में लाने की क्या जरूरत है...? 
~harry "balaghati" #NojotoQuote सही है ना...?

सही है ना...?

580e99cc780e4945ba637d952c9c18d2

Harish Choure

तुमने मेरी कलाई पर 
ये घड़ी बांधी थी
याद है? 
और कहा था के
ये याद दिलाएगी तुम्हें मेरी
के मैं साथ हूँ हमेशा तुम्हारे
आसपास भी नहीं भटकेगा बुरा वक्त, 

 आज,
तुम तो नहीं हो साथ मेरे मगर, 
मैं ये घड़ी हर रोज अब भी बाँधता हूँ
तुम्हारे कहे अनुसार
बुरे वक्त का तो पता नहीं
पर मेरे जीवन के 
सबसे अनमोल लम्हों की गवाह है ये घड़ी
तुम्हारी याद बनकर 
तुम्हारी महक लिए
मेरी कलाई से चिपकी है
आदत सी बन कर
हमेशा हमेशा के लिए...! 
~@harry



 #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile