Nojoto: Largest Storytelling Platform
dheerajbhandari8761
  • 73Stories
  • 106Followers
  • 658Love
    829Views

DHEEर की ✍️से....

अपने छोटे से जीवन की बड़ी गाथाएँ कैसे कहु, क्या यह अच्छा नहीं , ओरो की सुनू ओर मैं मोन रहू insta id-dheerajbhandari04 - dheeraj_s_bhandari instagram id- Dheeraj s bhandari

  • Popular
  • Latest
  • Video
5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

जो मुझे चाहें, उसे मैं न चाहूँ
जिसे मैं चाहूँ, वो मुझे न चाहें
जिसे वो चाहें, वो किसी और को चाहें
किसी की चाह को
 रब कोई और न चाहें..

©DHEEर की ✍️से.... #selflove
5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

अलविदा

जहाँ भी जाता हु तुम्हें पाता हुँ
चलो तुम्हे भूल जाता हुँ
काश कुछ यू होता 
 कुछ हुआ ही ना होता
मिलती गर तुम कभी तो तुम्हें फ़िर खोता
जहाँ भी जाता हु तुम्हें पाता हुँ
चलो तुम्हे भूल जाता हुँ

©DHEEर की ✍️से.... #lonely
5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

ये जो दर्द दिये है खुदा तूने
इसका हिसाब होगा
तेरा नाम लु , 
या फिर मजाक होगा?
ये आँशु नींद उड़ा देते हैं
तु सुला तो दे
जहर तो दे दिया है
अब फ़ना तो दे...

©DHEEर की ✍️से.... 😞🥲
5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

छात्रावास का वह कोने वाला कमरा
धूल से लदी खिड़कियां
पंखा जो अपनी दिशा से भटका हुआ है
अलमारी खाली जो शोक में है
चारपाई नग्न अवस्था में 
खिड़की जो अभी सही स्थिति में है
 जब भी खुलती है
 जरूर बोल उठती है..
 छात्रावास का वह कोने वाला कमरा
 खिड़की के उस पार 
 हां थोड़ी हरियाली जरूर है
 जो उम्मीद जगाए बैठी है
 खिड़की से अंदर आने वाली हवा
 ऑक्सीजन दें या ना दे
 सुकून जरूर देती है
 कमरे की एक दीवार पर
 चित्रकारी की एक अमूर्त विरासत है
 जरूर उब गया होगा छात्र जब इन दीवारों से
 तब परिवर्तन का बीज फूटा होगा
 ताकि एक उम्मीद की नई किरण जगे 
 खो ना जाए किसी के सपने उस अंधेरे में
 थोड़ी हलचल हो
 हर शाम एक नई सुबह में बदलें..
 छात्रावास का वह कोने वाला कमरा
 आज उसी कोने पर रह गया है
 चल पड़ा हूं मैं
 अपने सपनों को ऊंची उड़ान देने
 उस अंधेरे को चीर
 तूफानों से लड़ने
 खुद को खुद से मिलाने
 चल पड़ा हूं मैं...
 चल पड़ा हूं मैं...

©DHEEर की ✍️से.... छात्रावास का वह कोने वाला कमरा...😊

छात्रावास का वह कोने वाला कमरा...😊

5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

सफर छोटा ही सही 
हसीन होना चाहिए
तुम कहीं भी रहो
महफूज होने चाहिए..
चांद की चाह तो सबको है
बस फर्क इतना है
रखने की तहज़ीब होनी चाहिए...।

©DHEEर की ✍️से.... #safarnama
5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

सवाल ?

बालकनी की कुर्सी पर 
मैं अपनी किताब लिए बैठा हूं
एक कलम के साथ
मैं कुछ विचार लिए बैठा हूं
रुई जैसे यह सफेद बादल शंका में है
मैं किस बात का विलाप लिए बैठा हूं

ये समीर चुप से स्पर्श करके पूछती है मुझसे
कि मैं चिंता में क्यों हूं
कि मैं किसका हिसाब लिए बैठा हूं
जैसे आंगन में खेलते हुए बच्चों की सोर भरी आवाजें
जोर जोर से पूछ रही है मुझे
कि मैं क्यों उदास बैठा है

ये ढलती शाम का धुंधलापन 
 बीते हुए अतीत का गहरापन
कि मैं अब क्यों अवसाद में बैठा हूं
पूछता रहता है मुझसे
कि मैं क्यों अब हताश बैठा हूं

'धीर' की कलम धीर से 
सवाल भला कैसे ना करें
 मैं किस तनाव में बैठा हूं
कि मैं किस जवाब में बैठा हूं...
कि मैं किसके इंतजार में बैठा हूं...?

©DHEEर की ✍️से.... 🖤👽

🖤👽

5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

यहां कभी गालियों की बौछार है 
यहां कभी शाबाशी की थपथपाई है
बेशर्मी की हद पार हो जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

बेशक पीते तो नहीं है हम
हफ्ते 2 हफ्ते में महफिल जरूर जम जाती है
कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और होती चिकन कढ़ाई है
सफलता के बारे में बातें करते करते रात कट जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

और सिर्फ इतना ही नहीं
हद तब हो जाती है
जब तुम देखते ही फैसला कर देते हो
रेड का पता नहीं लेकिन पिंक वाली तेरी भाभी है
और एक बार नहीं हजार बार बोला गया ये वाक्य
सुनने का मन नहीं करता लेकिन सुनना पड़ता है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

अब दो दोस्तों का मिलकर तीसरे पर जो टिप्पणी करना भला दुखद तो है
अब यह तीसरा व्यक्ति पहले दो व्यक्ति में से किसी एक से समझौता कर लेता है
और अब बचे हुए कि लंका लग जाती हैं
आसान नहीं है ये सब हारामी है
प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है जहां
यह हम यारों की कहानी हैं...

मेरे यारो मेरे दोस्तों खुश रहो
सालों मेंरे बेटों खुश रहो
सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहो
और कहते रहो
ये हम यारों की कहानी है...❤️

©DHEEर की ✍️से.... #FriendshipDay❤️

FriendshipDay❤️ #friendshipday❤️

5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

छोटी ही सही मुलाकात हो गई
सावन की वो पहली बरसात हो गई
लफ्ज़ कुछ कह ना सके
इशारों ही इशारों में बात हो गई
 कसम ए खुदा शाम का तो पता है
लेकिन पता नहीं 
यह कमबखत रात कब हो गई...

©DHEEर की ✍️से.... love❤️☔🌧️

#OneSeason

love❤️☔🌧️ #OneSeason #शायरी

5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

इश्क में बेशर्मी की हद 
कुछ यूं पार कर ली
खुद से न हो सका
तो खुदा से फरियाद कर ली
एक तरफा प्यार भी अज़ीब होता है
आखरी थी लेकिन
तुमसे मुलाकात भी कर ली
कहां जाऊं, क्या करूं ,क्यों करूं?
इन ऋषिकेश की हवाओं से पूछता हूं
कुछ पन्ने फाड़ डायरी से बात भी कर ली...

©DHEEर की ✍️से.... एक अधूरी ख्वाहिश...🌸

एक अधूरी ख्वाहिश...🌸

5847794015915999e5f9d5633a7f963f

DHEEर की ✍️से....

*बारिश के बाद*

बारिश के बाद रात की
गांव में सुबह हो चली है
क्या पेड़ों पर पत्ते नए हैं
हरे बहुत हैं
सूरज लाल से पीला हो चला है
क्या इसके चेहरे बहुत हैं..?
बारिश के बाद रात की 
गांव में सुबह हो चली है
पानी ही पानी है हर जगह
गर गांव में हलचली बहुत है
बारिश के बाद सच में कुछ बदला है
या 'धीर' की आंखों में गड़बड़ी है..?
आंगन की सूखी दूब मखमली हो चली है
मक्के की बाली में मूछों की सनसनी है
पास वाली शहतूत भी पीली हो चली थी
आसमा इतना नीला है
 मानो आंखें पूरी नीली हो चली है
बूढ़े आम के पेड़ पर, तोतों की हलचली बहुत है
नीचे इंतजार में आम के
बच्चों की खलबली बहुत है
बारिश के बाद रात की
 गांव में सुबह हो चली है
शायद कुछ तो बदला है
यह धूप बड़ी मखमली है.

©DHEEर की ✍️से.... कविता-बारिश के बाद 💙💚🤗

कविता-बारिश के बाद 💙💚🤗

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile