Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3827125987
  • 311Stories
  • 274Followers
  • 3.0KLove
    1.9KViews

Bhardwaj Pawan

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

ज़िन्दगी,,
बीते हैं पल तेरे संग ज़िन्दगी बो ख़ास थे,
तेरे पास जो रह गए लम्हें वो मेरे एहसास थे,
क्या पाया क्या खोया,,
कोई बीते लम्हों को याद कर ख़ुश हुआ,
कोई राेया,,
लेकिन जिन्दगी तुने तो हर लम्हा अपने अंदाज़ में पिरोया,
जब तू चलती है बेमिसाल तो तेरा नहीं रहता हैं ख़्याल,,
जब तू चलती हैं उदास,,
तो टूटने हैं दिल के एहसास,
वीराने राहों से ना गुजरा कर,,
अगर हम ना सुधरे तो तू सुधरा कर,
वक़्त की लहरों के साथ तू ना जिंदगी हमेशा मुजरा कर,
तू भी जिंदगी अपने अंदाज़ को छोड सुधरा कर,
खुशियों के साथ भी ज़िंदगी तू गुजरा कर,,
 जाते साल आते साल में ,
उम्मीद हैं जिन्दगी मेरे खयाल में,
खुशियां होगी जिंदगी इस दिल बेहाल में,,
by 2021
 भारद्वाज पवन शायरी,

©Bhardwaj Pawan #Butterfly
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

डॉक्टर भी भगवान् होते हैं,
जो अच्छे इन्सान होते हैं,
लोगों को फ़िर से जीवन देते हैं ,
बदले में जमाने से दुआए लेते हैं

©Bhardwaj Pawan #MerryChristmas
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

ज़िन्दगी बेहद ख़ूबसूरत हैं बस हमें जीना नहीं आता
शुभ रात्रि ,

©Bhardwaj Pawan #Travelstories
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

हम सीधा और साफ़ बोलते  हैं,
क्योंकी हम वेवाक बोलते हैं,,
अच्छाई के हम परवाने हैं,,
क्योंकी हम भगत सिंह के दीवाने हैं,,
नीयत में नहीं रखते खोट ,,
क्योंकी हम उस सच्चे रब को भी करते हैं सपोर्ट,
क्योंकी कुछ पल रब के लिए भी काम करें,,
निस्वार्थ एकता और भाई चारे के नाम करे,
जारिकर्ता,
ग्रुप एडमिन पैनल,,
सिहुंता चुवाडी नुरपुर इंदौरा गद्दी भाइचारा,,

©Bhardwaj Pawan #letter
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

सागर से  भी गहरी हैं मेरे दर्द की दस्ता,
क्यों रखु अब मै अपनी खुशियों से वास्ता,,
अब मेरे दर्द ही तो मेरी ताकत हैं ,,
ए मेरे दोस्त
 यह भी तो रव की दी हुई इबादत हैं,,


दर्द ए दस्ता,

भारद्वाज पवन शायरी

©Bhardwaj Pawan #MessageToTheWorld
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

किनारे पर लहरे आई थीं मेरे दोस्त ,
लौट कर चली गई,,
किनारे पर लहरे आई थीं मेरे दोस्त लौट कर चली गई,
क्योंकी किनारो से मेरा   वादा था ,
मेरे अन्दर से उठाती लहरो को फ़िर  वापिस मुझ में समा देना,




सागर,,

©Bhardwaj Pawan #WorldWaterDay
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

तन्हा हैं राहे तो कोई ग़म नहीं,
तन्हा हैं राहें तो कोई ग़म नही,,
दूर रहे अपनों से ऐसे तो हम नहीं,
क्या हुआ मेरी ज़िन्दगी में मेरे सपनों को मंज़िल नहीं,
क्या हुआ मेरी ज़िन्दगी में मेरे सपनो को मंज़िल नहीं,,
लेकीन ज़रूरी नहीं हर मुसाफ़िर को उसका मनवाफिक  मुकाम मीले,,

©Bhardwaj Pawan #findyourself
58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

आज फ़िर ज़िंदगी तू रोड़ पर खडी है,
एक अलग मोड पर खडी हैं,
कल तूझे पाने के लिए सपने थे ,
आज तूझे सजाने के लिए सपने हैं,
ज़िन्दगी

राह ए मुसाफ़िर

©Bhardwaj Pawan #safar

10 Love

58a51cfdb0c694e86c93f36b9d9b7630

Bhardwaj Pawan

बहुत अच्छी हैं दुनियां मेरे दोस्त ,,
बस आपसे मतलव होना चाहिए,
शुभ प्रभात,,

©Bhardwaj Pawan #MessageToTheWorld
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile