Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulpaliya0584
  • 26Stories
  • 38Followers
  • 221Love
    0Views

Rahul Paliya

I,m poet &youtuber

  • Popular
  • Latest
  • Video
58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

मैं हर किसी के मन की बात समझ जाता हूं
गिर गया जो प्यार में ,तो फिर फस जाता हूं।
फिर नहीं समझ पाता खुद के मन की बात
जहां लिखा नो एंट्री उधर भी चला जाता हूं।
काश कोई उम्मीद नजर आएगी इस उम्मीद से
दुत्कार खाकर फिर से उसके द्वार चला जाता हूं।
यह रास्ते भी प्यार के कितने कठिन है ना
जिधर से लौटा अभी ,फिर उधर चला जाता हूं।
-----
राहुल पलिया

©Rahul Paliya #walkalone कविता

#walkalone कविता

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

असल जिंदगी को भी ख्वाब कहता हु
वो साथ न हो , हर उस पल को मजाक कहता हूं
किसने कहा की मैं तन्हा हूं
सारी रात सपनों में उसके साथ रहता हूं

        --- राहुल पलिया

©Rahul Paliya shayri

#apart
58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

"कैसा होगा"

 हम एक छत में रहे तो, कैसा होगा
आपस में भाई कहे तो, कैसा होगा
ये ऊंचा ये नीचा ये छोटा ये बड़ा सब सियासत है
एक दिन सबको गले लगाएं तो, कैसा होगा

क्रोध हिंसा नफरत हर जगह फैली है
हम प्रेम के बीज उगाएं तो, कैसा होगा

मानता हूं कि चारों तरफ अंधेरा है
हम मिलकर एक दीप जलाएं तो, कैसा होगा

ना मैं हारू तुझसे, ना तू हारे मुझसे
हम दोनों ही जीत जाएं तो ,कैसा होगा

तुम आगे बढ़ो ,मैं आगे बढूं ये अलग बात है
मिलकर देश आगे बढ़ाएं तो ,कैसा होगा
                   
                     --- राहुल पलिया

©Rahul Paliya कैसा होगा#rahulpaliya
#Dark

कैसा होगाrahulpaliya #Dark #कविता

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

एक गांव था मेरा जहां
 सब साथ साथ रहते थे
ना कौम थी ना मजहब था
 बस इंसान रहते थे
छोटो से प्यार करते थे
बड़ों की डांट सहते थे

नजर लगी सब चूर चूर हो गया
हिंसा पर क्यों तू मजबूर हो गया
तेरी झूठी शान की खातिर
तू अपनों से दूर हो गया

बस बहुत हुआ अब शांति का अमन चाहिए
हमें फिर से वही खिला हुआ चमन चाहिए
क्यों खत्म नहीं करते जात धर्म के भेदभाव को
क्या टुकड़ों में तुमको वतन चाहिए

आओ सब मिलकर कहें  "हम सब एक हैं"
           --- राहुल पलिया

©Rahul Paliya मेरा गांव 

#DilKiAwaaz

मेरा गांव #DilKiAwaaz #कविता

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

खुद से बातें करना अच्छा लगता है
दुनिया तो बेमुरब्बत हो गई है
कोई नही है यहां हमें दिल से समझने बाला
अब तो तन्हाई से मुहब्बत हो गई है

            --- राहुल पलिया

©Rahul Paliya #lonely
58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

इश्क में बो करतूत किया करो
जिंदा हो ये सबूत दिया करो
हम मिल नही सकते हैं समझते हैं
कभी तो फोन पर बात किया करो
  
-- राहुल पलिया

©Rahul Paliya #Love

Love

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

तेरे बिना अब जिया नही जाता
दिल हर किसी को दिया नही जाता।
थोड़ा तो समझ इस दिल की तड़प को
हर शब्द बयां किया नही जाता।
 
---- राहुल पलिया

©Rahul Paliya शायरी

#MySun

शायरी #MySun #कविता

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

प्यार करके जीना दुश्वार बन गया
लिखा जो जो खत मोहब्बत में बो अख़बार बन गया
फिर कैद करना चाहा तुम्हें अल्फाजों में
उठा ली कलम और कलमकार बन गया

---- राहुल पलिया

©Rahul Paliya कलमकार बन गया
#राहुल_पलिया

कलमकार बन गया #राहुल_पलिया #कविता

58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

होंगे तुम पैसों से अमीर, मैं तो दिल का अमीर ही अच्छा हूं
ले जाना कफन में बांधकर अपने  पैसे मैं तो फकीर ही अच्छा हूं।
    - राहुल पलिया
58dd86e9fdb6ffb32b0b16f275805f75

Rahul Paliya

तेरे दिल से एक आवाज तो आई होगी
जब तूने गैर से आंख लड़ाई होगी
तेरे होंठ कांपे तो जरूर होंगे
जब तूने गैर पर मोहब्बत जताई होगी
           -  राहुल पलिया तेरे होंठ कांपे होंगे

तेरे होंठ कांपे होंगे #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile