Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavishadasila2692
  • 35Stories
  • 142Followers
  • 311Love
    14.5KViews

Kavisha

apni pehchan khoj rhi hu

  • Popular
  • Latest
  • Video
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

हां मुझे दौड़ना है, चलना है,
गिरना है, संभलना है,
 बस मुझे रुकना नहीं है।
हां मुझे जानना है, पहचाना है, 
परखना है, समझना है 
पर मझधार में छोड़ना नहीं है।
हां मुझे हंसना है, रोना है 
बस इस छोटी सी जिंदगी में यूं थमना नहीं है!

©Kavisha #Light #Hope #Unstoppable
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

एक परिंदा आज फिर उड़ गया।

एक परिंदा आज फिर उड़ गया 
क्या लाया था जग में क्या लेकर वह गया?
ना वह शोहरत उसके साथ गई 
ना उसका अहंकार वह लेजा पाया।
एक परिंदा आज फिर उड़ गया।
ना वह रिश्ते नाते साथ गए 
ना वह दुश्मनी और बैर लेजा पाया।
चंद लम्हों में ही वह छोड़कर
 यह संसार चला गया।
जाते-जाते अपनी गलतियों के लिए
 वह पश्चाताप भी ना कर पाया।
एक परिंदा आज फिर उड़ गया।
ना पता था उसे ...
वह कल का सूरज ही ना देख पाएगा।
ना पता था उसे ....
जिनका आज दिल दुखाया है ,
उनसे कल माफी तक नहीं मांग पाएगा।
इतनी संपत्ति होने के बावजूद भी 
जमीन के एक टुकड़े में ही वह दफन हो गया!
एक परिंदा आज फिर उड़ गया।

©Kavisha #Soul#Soul #Death #Truth_of_Life #accept #mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

किताबें बाबा मैं भी पढ़ना चाहती हूं।

थोड़ा पढ़ लिख लेने दो बाबा 
मैं तुम्हारा ही तो नाम आगे बढ़ आऊंगी।
क्या रखा है चूल्हे चौके में इससे से तो बस
बेटी से बहू ही बन पाऊंगी।
अच्छा सुनो....
 मुझे दहलीज से कदम! बाहर रखने तो दो।
बस ब्याह कर विदा करने के लिए ,
घर पर सहेज कर मत रखो।
बाबा मुझे पढ़ना है जिंदगी में कुछ करना है।
एक बार मुझे आत्मनिर्भर बनने का मौका तो दो
मैं भी बादलों के बीच उड़ान भरा करूंगी,
मैं भी देश की रक्षा करा करूंगी।
मुझ में भी तो कुछ करने का जुनून है,
 बाबा यही करके तो सुकून है।
मैं भी अंतरिक्ष तक पहुंचना चाहती हूं ,
 इस देश की बागडोर संभालना चाहती हूं।
बाबा मैं भी पढ़ना चाहती हूं।

©Kavisha #girls#Education#SaveGirls#mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

यूं तो दिल की बातें .......
लफ्जों से बयां नहीं होती।
हम लाख कोशिशें कर ले पर,
यह दूरियां कम ही नहीं होती।
पर ना जाने .................
क्या खास है तुझमें इतना कि ,
इन दूरियों से भी ...........
मोहब्बत कम ही ना होती।

©Kavisha #Love #lifepartner #longdistance #miss #mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

अपनी मां से "धैर्य" और,
अपने पिता से.... "सौजन्य"
 मैंने सीखा है।
कैसे जीवन की कठिनाइयों में भी ,
मुस्कुराते हुए सफर तय करना.....
मैंने उन्हीं से सीखा है।

©Kavisha #Life_experience #Journey #PARENTS #lifeline #mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

रफ्तार!
कुछ ऐसी रफ्तार पकड़ ली है जिंदगी ने 
कि रुकने का नाम ना लेरी ,
लाख कोशिश कर लूं बस थमने को राजी ना होरी।
यूं ही अपने में उलझती जा रही है,
 कुछ हासिल करने के जुनून में,
अपने को ही खोते जा रही हूं।
सब है पास अपने पर फिर भी ......
कुछ अपना सा नहीं लगता।
आंखों में नमी और होठों पर मुस्कुराहट लिए!
मानो खुद से समझौता किए जा रही हूं।
हर रोज एक नई उम्मीद को तलाशती हूं,
 यूं ही अनजाने में कोई नई राहे
मिल जाए यही सोचती हूं।
जिंदगी के सफर में  ....
मैं बस एक रफ्तार में चली जा रही हूं।

©Kavisha #RaceOfLife #Running #mywords #findingyourself
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

मैं और मेरी तन्हाई!

अक्सर अपने लिए वक्त निकाल कर,
 मैं खुद से ही बातें कर लेती हूं।
गुजारे हुए  कई लम्हे ,
यूं ही याद कर लेती हूं।
कई सवाल मन में उठते हैं ,
कई के जवाब खोजने लगती हूं।
कि आखिर क्या पाना था मैंने,
 और क्या मैंने पाया है....
क्या आखिर यही थी मेरी मंजिल,
 या बस मैंने अपने मन को समझाया है..
पाकर भी सब कुछ मैं खुश क्यों नहीं हूं?
बार-बार मन में यही ख्याल आता है,
क्या हम जो सोचते हैं 
वह सब हमें मिल पाता है..
यही सोच कर मैं और मेरी तन्हाई,
अक्सर बातें कर दिया करते हैं।
जो खोया है मैंने और जो पाया है,
 मैंने उसी का हिसाब कर लेते हैं।
अक्सर मैं और मेरी तन्हाई ,
बातें कर लिया करते हैं।

©Anusha
  #Self #innervoice #lonely #mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

#maa #Love #daughter #Marriage #Home
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

#Women#womenempowerment#Womensdayweek#Mywords
590ed29b4b8a4fed54289c9fa327dfba

Kavisha

क्या हुआ अगर रास्ते अलग हो गए मंजिल तो आज भी वही है......

©Anusha #Dream #mywords
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile