Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarsagermal3219
  • 116Stories
  • 194Followers
  • 1.3KLove
    7.5KViews

@Sushilkumar_Sushil

नमस्कार मेरा है सुशील कुमार ।मुझे कविताओं का बहुत शौक हैं लिखने का सुनने का और जो दिल को भाजाये उसे अपनी आवाज़ में पिरोने का । चित्रकारी ,संगीत, प्राकृतिक जगहों पर घूमना बहुत अच्छा लगता हैं।प्रकृति हमारी माता है और इसके कण-कण में ज्ञान हैं यह हमारी वास्तविक गुरु भी है और सबसे बड़ी दानी भी हैं इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा करें।

https://youtube.com/shorts/REN-ZzUN5yc?feature=share3

  • Popular
  • Latest
  • Video
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

याद है  आज कौनसा दिन है आज इतिहास  सबसे काला दिन है जलियांवाला बाग़ हत्या कांड ।
गोलियां की बौछार ,
वो चीख़ पुकार ,
बच्चे ,महिलाएं और बुजुर्गों को रौंद दिया था ।
जनरल डायर के एक आदेश पर 
गोलियों की बौछार हो गई और चारों तरफ़ हाहाकार मच गया ।
इतिहास के इस काले दिन को कभी नही भुलाजायेगा ।
ऐसा दिन कभी न आये ।

©@Sushilkumar_Sushil
  #JallianwalaBagh
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

अपनी बहन को देखता रहा
हालांकि उसे ज़ाहिर करने की
 कोशिश तक नहीं की कभी मैंने !
मैं नहीं चाहता था, कि एक महिला को अपने साथ सहज और महफूज होने के लिए किसी पुरुष को देना पड़े उसके भाई होने का प्रमाण ! 
- गुंजन श्रीवास्तव

©@Sushilkumar_Sushil
  #बहन
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

जब हम चाहते हैं कि कोई हमारे साथ रहे, तब दुनिया हमें अकेला छोड़ देती है. और जब हम चाहते हैं कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए, दुनिया को ठीक उसी समय
हमारी सबसे ज़्यादा फ़िक्र होने लगती है.

- गीत चतुर्वेदी

©@Sushilkumar_Sushil
  #गीत_चतुर्वेदी जब हम चाहते हैं कि कोई हमारे साथ रहे, तब दुनिया हमें अकेला छोड़ देती है. और जब हम चाहते हैं कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए, दुनिया को ठीक उसी समय

हमारी सबसे ज़्यादा फ़िक्र होने लगती है.

- गीत चतुर्वेदी

#गीत_चतुर्वेदी जब हम चाहते हैं कि कोई हमारे साथ रहे, तब दुनिया हमें अकेला छोड़ देती है. और जब हम चाहते हैं कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए, दुनिया को ठीक उसी समय हमारी सबसे ज़्यादा फ़िक्र होने लगती है. - गीत चतुर्वेदी #कविता

595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

बहन हमें प्रेम करती है ,
मगर हम जाहिर नही करतें  अपना प्रेम ,
 अपना प्रेम तो जाहिर हो जाता है उससे लड़ाई में ही ,
और बाकी बचा सारा प्रेम ;
जाहिर हो जाता है बहन की विदाई में।।

©@Sushilkumar_Sushil
  #बहन_भाई
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

एक आदमी दौड़ा जा रहा था 
समंदर की ओर।
समंदर से भी आ रहा था तूफान ,
उसकी ओर ।
होने जा रहा था मिलन 
दो बवंडरों का घनघोर ।
होने जा रहा था एक नया उद्घोष
एक नया उद्घोष ।।

©@Sushilkumar_Sushil
  #samandar और #उद्घोष
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

आज नवरात्रि का पांचवां दिन है और इस दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाएगी। इसके साथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी प्रभाव बना रहेगा। स्वामी स्कंद अर्थात कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्कंदमाता कहा जाता है।

©@Sushilkumar_Sushil
  #navratri #स्कंदमाता
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

समाज का वास्तविक चेहरा दिखाता है येगी,
वेदना से वन्दना बन विचार,
हवस फेंकता है जहर में हरामखोर,
वो कन्या फिर 'नवरात्र' में पूजी विचार।
नवरात्रि शायरी

©@Sushilkumar_Sushil
  #navratri #मां
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

-//रात//-
सभी अपने-अपने तरीक़े से रात के साथ सोते हैं
हर आदमी का रात के साथ एक संबंध होता है
अगर यह संबंध अच्छा है
तब आपको नींद आ जाती है
अगर यह संबंध ख़राब है
तब आपके जीवन के छोटे-छोटे अँधेरे
रात के अँधेरे में घुस आते हैं
और आपको सोने नहीं देते।

              -//मानव कॉल//-

©@Sushilkumar_Sushil
  #रात #मानव_कॉल
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

~~/दरवाज़े/~~
सबके सामने नंगा होने का डर इतना बड़ा है
कि मैं घर हो गया हूँ—
दो खिड़की और एक छोटे-से दरवाज़े वाला
जहाँ से मुझे भी घिसट कर निकलना पड़ता है।

किसी के आने की गुंजाइश उतनी ही है
जितनी मेरे किसी के पास जाने की।

सबके अपने-अपने घर हैं
अपने-अपने डर हैं
इसलिए अपने-अपने दरवाज़े हैं। 

~//मानव कॉल//~

©@Sushilkumar_Sushil
  #दरवाजे #मानव_कॉल #ManavKaul
595eb76b5e5a1994c9546948194e326a

@Sushilkumar_Sushil

जीवन में हम भावनाएं ,
मन ,विचार और ऊर्जा  से प्रभावित होतें है
 हमे बस इन के अनुसार नही 
बल्कि हमे इनको अपने अनुसार  चलाना है ।
इन्हें काबू करना है।

©@Sushilkumar_Sushil
  #Silence #thoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile