Login to support favorite
creators
कुछ किस्से कुछ कहानियां कुछ दिल की कुछ जुबान या यह लब्ज है अल्फाज है दिल से निकला है और दिल तक जाएगा आज मैं हूं कल तुम रहोगे परसों कोई तीसरा जाएगा सच है जिंदगी की कुछ वादों कुछ बातें कुछ लम्हे जिन्हें जीने का मन करता है और यही से हमारा जीवन स्टार्ट होता है तो आओ सुनो और सुनाओ दिल मेरा भी मचल रहा है दिल मेरा भी मचल रहा है तुम भी कुछ सुना जाओ मैंने तो बोलने में ही खो दी है अपनी जिंदगी अब सुनकर तुम जी जाओ ।
https://youtube.com/channel/UC6icWlgCwp8ZE3w2Ge6Jxtw