Nojoto: Largest Storytelling Platform
khkaushal4603
  • 40Stories
  • 77Followers
  • 223Love
    24Views

K.H. KAUSHAL

www.instagram.com/lfz_e_ruhaaniyat शायर तो नहीं फिर भी जज्बात लिख देता हूं, खुद के सीने में छिपा दर्द सरेआम लिख देता हूं ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

इजहार ये मेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह हैं कहा उसने 
ग़ालिब
बातों ही बातों में मेरी माँ को माँ कहा उसने ।

©K.H. KAUSHAL इजहार 

#wetogether

इजहार #wetogether

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

महफ़िल लगी थी दिलजलों की दीवानों की नहीं ,
अब तो चाहे कोई कितना भी प्यार दिखा ले मगर जाने का नहीं ।

---हर्ष कौशल
                   --insta/Harshkaushal019 #alone
59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

वाह रे ऊपर वाले तेरा भी वक़्त निराला है,
 अब शराबी अर्थव्यवस्था को संभालने वाले है ।
मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरद्वारे पर भी ताला है,
गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए खुल गया ठेकों का ताला है ।

वाह रे ऊपर वाले तेरा भी वक़्त निराला है ,
दिल्ली वालों ने तो एक बोतल पर 70% टैक्स लगा डाला है,
सबने जिनको शराबी बताया है ,
आज उन्ही के कंधों पर देश की अर्थव्यवस्था का जिम्मा  आया है ।

वाह रे ऊपर वाले तेरा भी वक़्त  निराला है,
 ठेके वालो ने एक दिन में करोड़ों की शराब को बेच डाला है,
जमकर हो रही है शराब की खरीददारी,
वाह रे कोरोना तेरा कहर है जारी ।

---हर्ष कौशल
                     --insta/harshkaushal019 वाह रे ऊपर वाले तेरा वक़्त भी निराला है 
#lockdown3 
#कोरोना #Love #Hate #SAD #poems #Nojoto  


MONIKA SINGH Ms.(P.✍️Gurjar)  Anuj Yadav amol Rasal jeevesh yadav

वाह रे ऊपर वाले तेरा वक़्त भी निराला है #lockdown3 #कोरोना #Love #Hate #SAD #poems MONIKA SINGH Ms.(P.✍️Gurjar) Anuj Yadav amol Rasal jeevesh yadav #कविता

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

ना जाने कहाँ हो गयी है वो ग़ुम,
जब भी जरूरत हो मेरी तो आवाज़ लगाना तुम ।
कोई शिकायत, नराजगी नही है तुमसे,
बस अगले जन्म में मेरी बन कर आना तुम।
--हर्ष कौशल
             --insta/harshkaushal019 #emptiness 
#Nojoto  #poem #Love
59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

आ गया फिर हिमाचल में कोरोना ,
अब पढ़ेगा फिर से लोगो को रोना ,
मचा ना दे तबाही इस बार कोरोना ,
कई लोगो को पढ़ेगा ज़िन्दगियों से हाथ धोना।

अब खुद को खुद ही है बचाना,
मिलकर पढ़ेगा इस कोरोना को हराना,
चीन ने ये कैसी चाल चली ,
पूरी दुनिया मे मच गई है खलबली।

इजाजत देना पड़ ना जाये भारी,
अब लगता है, आ गयी हिमाचलियों की बारी,
हिमाचल में आ गयी है फिर से  कोरोना महामारी,
आओ मिलकर ले संकल्प फिर से एक ,
कोरोना मुक्त हो हमारा देश ।

                    --हर्ष कौशल
                    --insta/harshkaushal019 ♥️हिमाचल में आ गया फिर से कोरोना ♥️

#alone

♥️हिमाचल में आ गया फिर से कोरोना ♥️ #alone #कविता

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

कोरोना ये तू कैसा वक़्त  लाया है,
पूरी दुनिया को तूने झुकाया है,
बड़े बड़े देश तेरा कुछ नही बिगाड़ पाया है,
लाखों लोगो को तूने मौत की नींद सुलाया है ,
कोरोना ये तू कैसा वक़्त  लाया है ।

कुछ लोग भूखे सोये,
तो कुछ ने पेट भर कहना खाया है ,
जिन डाक्टर्स और पुलिस  ने लाखों को बचाया है ,
कुछ घटिया लोगो ने उनपर हाथ उठाया है ,
कोरोना ये तू कैसा वक़्त लाया है।

इंसानो को घाटा तो  प्रकृति को फायदा पहुंचाया है,
तेरी वजह से ओजोन का छिद्र पूरा भर पाया है ,

जलाये गए थे जंगल जब इन्ही 
इंसानो ने प्रकृति को नुकसान पहुंचाया था,
प्रकृति ने ऐसी चली चाल की कोई घर से नही निकल पाया है , 
कोरोना ये तू कैसा  वक़्त तू लाया है ।

                      --हर्ष कौशल
                          ---Insta/Harshkaushal019 #lockdown3 
😢कोरोना ये तू कैसा वक़्त लाया है😢

#लव #Corona

#lockdown3 😢कोरोना ये तू कैसा वक़्त लाया है😢 #लव #corona #poem

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

यूँ ना दूर जाओ मुझसे ,
रो दोगे जब गुज़रा वक़्त याद आएगा।
तुम्हारी रूह तो दूर हो जाएगी मुझसे,
पर कमबख्त इस दिल से पूछो 
क्या ये दूर हो पायेगा ।

                    ig/Harshkaushal019 ये दिल

ये दिल

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

बर्फ से ढके पहाड़ और नदियों में बहता पानी, 
मंडी को कहते है  छोटी काशी,
 तो शिमला है पहाड़ो की रानी ,
ऐसी है मेरे हिमाचल की कहानी ।
 
देवी देवताओं का यंहा निवास है ,
इसलिए तो  मेरा हिमाचल है और भी खास है,
हिमाचल की बादियों की है दुनिया  दीवानी,
बस ऐसी है मेरे हिमाचल की कहानी । 

हिमाचली टोपी और शौल  है मेरे हिमाचल का मान ,
नाटी की भी है दुनिया भर में पहचान ,
   शिमला है  हिमाचल की राजधानी ,
बस यही है मेरे हिमाचल की कहानी ।
                                   Harsh Kaushal
                                     Instagram/Harshkaushal019 #मेरे हिमाचल की कहानी#


#poem #love #Himachal #Shayari #Nature #Hindipoems

#मेरे हिमाचल की कहानी# #poem #Love #Himachal #Shayari #Nature #hindipoems

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

एक बार फिर नया साल आया है,
कुछ पुरानी यादें,और खुशियां लाया है ।
यू ही मुस्कुराते रहना आप सब दर साल दर डिअर,
आप सबको हर्ष कौशल की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर। ❤️❤️❤️2020❤️❤️❤️

            insta/हर्षकौशल019
    हर्ष कौशल #Happy_New_Year_2020 ❤️❤️❤️❤️

#HAPPY_NEW_YEAR_2020 ❤️❤️❤️❤️

59dc7a9decc7073b612fd3b160ab3fb9

K.H. KAUSHAL

#RIPPriyankaReddy  फिर एक बेटी हैवानियत का शिकार हो गयी,
फिर से एक बार हिंदुस्तान की धरती शर्मसार हो गयी ।

रोज हो रही है बलात्कार जैसी घटनाएं यँहा,
आखिर अब वो नेता, वो पुलिस,वो क़ानून गया है कँहा।

चारों ओर यंहा भेड़िये घूम रहे है,
घात लगा घर बैठे लड़कियों को घूर रहे है।

दाव लगा दरिंदे उसे नोच नोच खाते है ,
तुम ही बताओ हिंदुस्तान में उनका कोई क्या उखाड़ पाते है।

अब सबको आवाज़ उठानी पड़ेगी,
कानून की धज्जियां उड़ानी पड़ेगी ।

तभी कोई ऐसा कानून बन पाएगा,
जो इन भेड़ियों को फाँसी तक पहुंचाएगा।

हर्ष कौशल
insta/harshkaushal019 #RIP_PRIYANKA_REDDY
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile