Nojoto: Largest Storytelling Platform
rkthezalim2920
  • 50Stories
  • 12Followers
  • 445Love
    37Views

RK writter

  • Popular
  • Latest
  • Video
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

घर क्या दफ्तर में भी, मन 
नहीं लगता काम में अब,

छोड छाड़ कर शैहर की गलियाँ,
चले जायेंगें गाओं में अब,

ये धूप का परबत काटना होगा,
कब तक बैठें छाओँ में अब,

उस पार कोई अपना बचा नहीं है,
शिगाफ़ भले हैं नाओं में अब,

©RK writter my poetry

#SuperBloodMoon
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

यूँ कैहने को तो, वो मेरा ख्याल अच्छे से
रख रहा था,
पर मुहब्बत के मुआमले में वो मुझे, कहीं ना कहीं
ब्रम में रख रहा था,
एक वो है जिसे मेरी जान की परवाह तक नहीं,
और कोई बेवकुफ यहां उसकी जान के सदके में,
रोज़े रख रहा था,

©RK writter #ramdaanmubarak 

#RAMADAAN
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

उसकी महोब्बत में पड़ कर उसे कोई अप्सरा 
समझते रहे, पर दरअसल वो कोई पत्थर मूरत थी,
काश, उतना ही काबिले-तारीफ उसका,
दिल भी होता, जितनी काबिले-तारीफ उसकी
सूरत थी, मैं उसकी महोब्बत पर ग़ुरूर करता था,
ओर उसे अपनी खुबसूरती पर ग़रूरत थी,
एक उसका जिग़र है, जो मेरा होकर भी मेरे हालातों 
पर कोई रैहम नहीं करता, ओर एक हम हैं 
उस वक्त भी ओरों की मदद की सोचते हैं, जब
हमें खुद मदद की जरूरत थी.!!

©RK writter my poetry #shayar #rajat 

#alone
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

मैं जानता हूँ तेरे दिल में भी मेरे लिए सिर्फ 
महोब्बत है, लड़ना झगड़ना तो मैहज़ 
रूठने का बहाना होता है, मैं तो यही चाहता हूँ,
तु हर पल मेरे पास रहे, मुझसे बातें किया करे,
पर क्या करें, तुम्हे घर भी तो जाना होता है,
उसके ओर मेरे प्यार की एक खास बात भी
यही है, वो आ चुका होता है, ओर मेरा 
आवाज़ लगाना होता है, है अगर वो साथ में 
तो दर्द भी मुस्कुराते हैं, वो अगर नहीं है 
ज़िंदा रैहना भी तो मर जाना होता है,!!

©RK writter my poetry #shayar #zalimshayar #my #poetry 
#WallTexture
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

घर अगर अपने शीशों के हो ना तो हवा में
पत्थर नहीं उछाला करते, नियतें गर 
अपनी भी खराब हो, तो दूसरों को ताना नहीं,
मारा करते, ओर ये कोन हैं जो मुझे
हराने की बात करते हैं, इन्हे कैह दो हम 
महोब्बत में हारे हुए इनसान हैं, ओर महोब्बत में 
हारे हुए कभी हारा नहीं करते,

©RK writter
  my poetry #shayar #zalimshayar #rajat 

#gaon
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

घर अगर अपने शीशों के हो ना तो हवा में
पत्थर नहीं उछाला करते, नियतें गर 
अपनी भी खराब हो, तो दूसरों को ताना नहीं,
मारा करते, ओर ये कोन हैं जो मुझे
हराने की बात करते हैं, इन्हे कैह दो हम 
महोब्बत में हारे हुए इनसान हैं, ओर महोब्बत में 
हारे हुए कभी हारा नहीं करते,

©RK writter my poetry #shayar #zalimshayar #rajat 

#gaon
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

शैहर की सडकों पर हम आवारा घूमते हैं, 
के देर रात तक हम लोग, एक दूसरे में, एक 
दूसरे को ढूंढते हैं, सूना है पागलपतिँया 
तुम्हे भी पसन्द है, चलो ना मिले के झूमते हैं,
तेरे साथ रैहते तो तेरा हाथ पकड़ने पर भी,
कतराते हैं, पर घर जाकर तेरी तस्वीर चूमते हैं,

©RK writter #walkingalone
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

शैहर की सडकों पर हम आवारा घूमते हैं
सुना है पागलपँती तुम्हे भी पसन्द है,
चलो ना मिल के झूमते हैं,!!
तेरे साथ रैहते तो तेरा हाथ पकड़ने पर म,
कतराते हैं, पर घर जाकर तेरी तस्वीर,
चूमते हैं,

©RK writter #walkingalone
59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

मेरी फिक्र, मेरी महोब्बत किसे नज़र,
आती है, हाँ मेरा गुस्सा, दुर्व्यवहार, सबको 
नज़र आता है, दिल से कद्र करता हूँ, 
जिनकी, उनको भी मेरे अंदर आज घमंड 
नज़र आता है,

©RK writter my poetry 

#letter

my poetry #letter

59e079b9a4a60eaa29a8f02eedef5d0b

RK writter

तेरे बाद अब नींद कहाँ आती है, नींद आती है तो, 
तेरे ख्वाब आ जाते हैं, तेरे ख्वाब आते
 हैं, तो  मेरी नींद ले जाते हैं, 
तेरे बाद ये रातें मुझे कहाँ रास आती हैं, तेरी 
परछाईयां कहीं दूर मुझे ले जाती हैं, 
तेरी तस्वीरों का भी मैं क्या करूँ, जो मुझे रोता 
देख मुस्कुराती हैं, फिर भी मैने इन्हे सँभाल कर,
रखा है, तु मेरा है, तो कहाँ है, मेरे पास कँयू नहीं है, 
तुने मुझे किस सकते में डाल कर रखा है,
तेरे ख्याल भी तो कहाँ बाज़ आते हैं, मैं 
अगर खामोश बैठूं तो, तेरा नाम चिल्लाते हैं, आंखें बंद 
करू तो तेरा चैहरा बन जाते हैं, एसे में हम,
सो कहाँ पाते हैं, 
तेरी यादें भी तो हैं, जो हर रोज़ आ जाती हैं, कभी 
इन यादों का पीछा कर तु भी मेरी दैहलिज़
तक आ, एक अरसे से हूँ तेरी फिराक में,
मेरी चौखट पर कभी तो पाँव पा, तेरी नामोजुदगी
हमें बडा तड़पाती है, तेरे बाद अब नींद कहाँ आती है,

©RK writter तेरे बाद अब नींद कहाँ आती है, my poetry #shayar #rajat #my__saayari #myworld

#moonlight

तेरे बाद अब नींद कहाँ आती है, my poetry #Shayar #Rajat #my__saayari #myworld #moonlight

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile