Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmendrachauha3227
  • 231Stories
  • 115Followers
  • 6.4KLove
    4.5LacViews

लेखक 01Chauhan1

https://youtube.com/@01chauhan1?si=Jc6Qy0Z95b1oYviu

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash हाथो में ले कर तुम्हारी तस्वीर 
सोच रहा था तुम होगी मेरी तक़दीर 
तोड़े से ना टूटेगा अब अपना प्यार 
देखो हम लिख रहे हैं अपने दिल का हाल
                 
जब तुम आएं पहली बार हमारे पास 
साथ नहीं छोड़ूंगा तुम्हारा दिल से आया आवाज 
चाहे इस के लिए लड़ना पड़े कोई सा भी जंग 
जीत जाएंगे हम अगर तुम हो हमारे संग 

साथ साथ तुम रहना हमारे संग 
चाहे दुनिया बदलें सनम अपना रंग 
प्यार हम दोनों का कभी होगा नहीं कम 
हम तुम्हारे हैं सनम चाहें दुनिया करें सितम

तुम्हारे वक्त पर मैं काम नहीं आ पाया 
कुछ मजबूरी या था हमारा जो निभा नहीं पाया 
ऐसा तो नहीं कि तुम्हारे नजरों में हम ग़लत हो गाए 
तुम्हें लगता है कि हमारे दिल में कोई और आया 

शक अगर है तो झगड़े भी होगा 
अगर ग़लत है तो शवित तो करोगे 
हमारे दिल में एक तुम ही हो 
अब भी तुम्हारी पुरानी तस्वीर 

हमारे तकिये के नीचे होगा 
हमें तुम ग़लत शवीत नहीं कर पाओगे 
चाहे तुम कितना भी जोर लगाओगे 
मन का ये भ्रम है तुम्हारा मेरे साथी 
इसे अपने दिल से कब तुम निकालोगे

©लेखक       01Chauhan1 #snow
59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash  दुसरो की गर्लफ्रेंड पटना चाहता हूं 
उसे अपने साथ घुमाना चाहता हूं 
किस कलर की चट्टी पहनीं वो 
उसे मै भी देखना चाहता हूं

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook 
 Jokes 😂😂😂😂😂😂😂

#leafbook Jokes 😂😂😂😂😂😂😂 #कॉमेडी

59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

मेरी कलम #शायरी

59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash दिल में कितने थें अरमान हमारे 
जल चुके हैं वो आग में सारे 
धुवां उठा तो वो कहने लगें 
आग में जल गया एक और दिवाने

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook
59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash जीवन में ऐसा भी मुकाम आएगा 
सब को भुला कर मेरे लवों पर तुम्हारा नाम आएगा 
जीवन में एक आप ही हो सहारा 
मेरे प्रभू आप का नाम सब से पहले आएगा

श्री_कृष्णा

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook  शायरी लव

#leafbook शायरी लव

59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash नशा मोहब्बत का यू जुनून था हम पर 
चल दिए हाथ में चार बोतल ले कर 
एक बोतल पर लिखा था उस का नाम 
तीन को छोड़ कर एक का काम तमाम

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook
59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash हमारी मोहब्बत की कहानी कुछ ऐसी है दोस्त 
उन्हें देख कर लिख रहे हैं रोज़ 
वो कभी हमारे सामने आ जातें 
इसी उम्मीद में जी रहे है दोस्त

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook
59e54ed5c4df3da5758bafb47c65723b

लेखक 01Chauhan1

Unsplash कई साल बीत गया 
ये साल भी खत्म 
2025 कि तैयारियां 
अच्छे से करेंगे हम

©लेखक       01Chauhan1 #leafbook
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile