Love पाने की उम्मीद नहीं, फिर भी
बिन मतलब बेपन्हा चाहना
हमेशा एक दूजे की फिक्र है
एक दूजे का लबों पे जिक्र है
दो दिलों की धड़कन आस-पास है
जिस्मों से परे रूह का अहसास है #प्यार#Shayari#प्यार_का_एहसास
"बाबू बुलंदशहरी"
तेरी खामोशी में कुछ बता दू क्या,
थोड़ा सा प्यार तुझे मैं जता दूं क्या।
रख तेरे लभों पे अपने लभों को यूं ,
तेरे लभों की लिपस्टिक हटा दूं क्या।
#Romantic#romance Love love❤
"बाबू बुलंदशहरी"
वो अश्क पोछा करती थी मेरी आंखों से कभी,
कसम देती थी आए ना आँसू आंखो से कभी।
इस क़दर डुबा रही है दर्द-ए-महजूरी उसकी,
अब जाती नहीं है नमी मेरी आंखों से कभी।
जो देखा करती थी पल - पल मेरी आंखो में,
वो निकलती नहीं है अब मेरी आंखों से कभी। #Shayari#sadshyari#sad_feeling
#IndianRepublic आओ प्यारो आओ यारों हम भी लहराए
तीन रंग का ये तिरंगा लहर लहर लहराए
केसरिया रंग त्याग बलिदान की याद दिलाए
तीन रंग का ये तिरंगा लहर लहर लहराए
सफेद रंग शांति,एकता और सच्चाई सिखाए
तीन रंग का ये तिरंगा लहर लहर लहराए #कविता
"बाबू बुलंदशहरी"
#sadquote मैं पागल सी दिल बेकरार करती हूं
रात दिन तेरा ही इंतजार करती हूं
क्यूं तोड़ गया दिल मेरा मेरे सनम
मैं तुझ से अब भी प्यार करती हूं l #शायरी