Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhrai7845
  • 7Stories
  • 11Followers
  • 34Love
    0Views

Saurabh Rai

"Literary" "Charitable " "Honest" "writter"

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

ख़ामोश रहते रहते थक चुका हूं 
अब कुछ बोलने का मन हो रहा है
बहुत ही चुपचाप हूं मै
पर अंदर मन से रो रहा है
जोर से चीखना चिल्लाना चाहता हूं मै
पर ये शरीर मन से अलग सा हो गया है
ज़िन्दगी जैसे नदी की धारा सी तेज़ है
ये मन कहीं इस धारा में खो गया है
कोई है जो सुन सके इस मन का दुख
अब तो खामोशी से ही साथ हो रहा है
रोज़ दिलासा दिलाता हूं इसे 
पर अब तो ये मन भी कही  खो रहा है
अब ख़ामोश रहते रहते थक चुका हूं
अब कुछ बोलने का मन हो रहा है

अब तो खामोशी से जैसे दोस्ती सी हो गई है
और अंदर  खामोशी का हल्ला सा हो रहा है
बहुत जोर से रोना चाहता हूं मै
पर आंखो में आशुओ की कमी 
देख कर कुछ और प्रतीत हो रहा है 
जैसे हरे भरे खेत में 
 सूखे में खो रहा है
अब तो उम्मीद भी छोड़ दी है 
अब क्या कर सकता हूं
 जब अपने मन का कहीं और  खोना हो रहा है
अब खामोश रहते रहते थक चुका हूं मै 
अब कुछ बोलने का मन हो रहा है

खामोशी भी क्या चीज है ना
चुप भी करती है और अंदर से रुलाती है
दूर भाग जाओ कभी इस से तो
फिर अपने पास ही बुलाती है
बड़ा पुराना रिश्ता है इंसान से इसका
हर कोई पैदा होते 
खूब शोर मचाता है
फिर अंत में यही खामोशी गले लगाती है
कुछ समझ में नहीं आ रहा 
क्या करू इस खामोशी का
बस इस खामोशी से साथ हो रहा है
अब खामोश रहते रहते थक चुका हूं मै
अब कुछ बोलने का मन हो रहा है


                 ✍️ सौरभ दीप राय #silence_please 🤫🤫🤫

#silence_please 🤫🤫🤫 #poem

5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

कितना परेशान हु मैं तुम्हे कैसे बताऊ
खुद ही गूँगा बन गया मैं 
अब कैसे किसी को ,अपना दुखड़ा सुनाऊ
रोता हुआ मन बस अपने साथ है
अब इसे कैसे मनाऊ
अब तो इतना टूट गया मैं 
अब कैसे फिर से अपने आप को बनाऊ
रोना नही ज़िन्दगी में सीखा था
अब इसे कैसे लोगो को बताऊ
कितना परेशान हु मैं तुम्हे कैसे बताऊ
खूद की कहानी लिखने चला था
अब यही सोच रहा कि किस से लिखवाऊ
खो गया हूं कही भीड़ में
कैसे किसी को अपनी पहचान बताऊ
भरोसा बहुत था अपने मन पर 
पर नासमझ को कैसे समझाऊ
अब थक गया हूं अपनी ज़िंदगी से
अब अपने आप को कैसे भुलाऊँ
कितना परेशान हु मैं तुम्हे कैसे बताऊ
दुख की इतनी मोतियां है मेरे पास
इनकी माला कैसे बनाऊ
बना भी लू अगर इन मोतियों की माला
फिर इक्कठे हुए मोतियों को क्या बताऊ
अब तो लगता खत्म कर दु किस्सा ही 
लेकिन किसी की आस को कैसे सुलाऊ
कितना परेशान हु मैं तुम्हे कैसे बताऊ
      ...................✍️सौरभ दीप राय कितना परेशान हु मैं

कितना परेशान हु मैं

5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

कोई इसे दोस्ती कहता है
तो किसी के लिए होती है ये यारी
लड़ाई भी होती है इसमें
फिर भी ये होती दुनिया मे सबसे प्यारी

घर मे होते है  सबके पेरेंट्स 
पर घर के बाहर होती उस दोस्त की यारी
बिना बताए उसका खाना भी खा लो
थोड़ी गुस्सा होने के बाद देता मुस्कान प्यारी

जब तुम परेशान होते हो
बिना बताए समझ जाता परेशानी  सारी
क्लास भी बंक करता तुम्हारे साथ
फिर साथ सुनता टीचर की गलियां सारी

पेपर टाइम पे अगर नही करते पढ़ाई 
तो फिर वही कमीना सुना देता है गालियाँ
और क्लास में टीचर तुम्हे अकेले पकड़ लेता
फिर वही कमीना हस हस के बजाता है तालियॉ

कितनी भी लिख लो दोस्ती के बारे में 
पर कभी बात नही बता पाओगे सारी
लड़ाई भी होती है इसमें
फिर भी ये होती दुनिया मे सबसे प्यारी
            
           ✍️सौरभ दीप राय #Dil
5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

चलो आज चलते है
फिर किसी अनजान रास्ते पर मिलते है
रास्ते  जो कभी खत्म नही होते
अब ये रास्ता नया मोड़ लेने को है
बड़ा ही कठिन था ये सफर 
जो आज समाप्त होने को है
चार साल कैसे काट लिए पता ही नही चला
अब येआखिरी रात लंबी लगती है
कोई तो लौटा दे मेरे वो दिन
उन दिनों में कुछ तो अलग बात लगाती है
कोई
अब नए तौर तरीकों से फिर मिलते है
चलो आज चलते है 
फिर किसी अनजान रास्तो पर मिलते है
     ✍........सौरभ राय

5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

आये थे बहुत सारे सपने लेकर जहां
वो रंगीन पल अब खत्म होने को है,
4 साल वाला गुज़ारा पल
जो अब ब्लैक एंड वाइट होने को है

आये थे अकेले ही एक बैग लेकर
बस घर बाकि बचा रह गया 
 यारी,दोस्ती,घूमना,पढ़ना सब कुछ यहां
अब भी लगता है कि कुछ अधूरा रह गया
             
                                          ------सौरभ #endofjouney
5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

आये थे बहुत सारे सपने लेकर जहां
वो रंगीन पल अब खत्म होने को है,
जहाँ पर गुज़री 8सेमेस्टर वाली जिंदगी
वो पल अब ब्लैक एंड वाइट होने को है

आये थे अकेले ही एक बैग लेकर
बस घर बाकि बचा रह गया 
 यारी दोस्ती घूमना पढ़ना किया सब कुछ यहां
अब भी लगता है कि कुछ अधूरा रह गया
     
                         -सौरभ © #endofjouney
#btech
#yaar
#yaadein
5c2675871052e2b87fc2f7443e017059

Saurabh Rai

जिंदगी एक हसीन कहानी खत्म होने को है,
अब जिंदगी में  नयी शुरुआत होने को है,
#engineering #college
#engineering
#sad_story


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile