Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankapanwar6462
  • 66Stories
  • 6Followers
  • 653Love
    5.6KViews

Priyanka Panwar

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

शुभ दिन🙏🙏

रिश्तों को भावनाओं के संग मिलने तो दो
खुल कर  गलतफहमियों को कहने तो दो

भावुक है मन अब ये पल और ये वक्त भी
आंखों  से  अश्कों के मोती  झरने  तो  दो

उम्मीद  राहत  की  नज़र  जब  नहीं आती
रोशनाई धूप को अब आंखों में भरने तो दो 

संबंधों  के उदय होते नए  रास्तों के कोर पर
बूंदे आंसुओं की मलहम बन निकलने तो दो

मन ही मन घुट  घुट जीना  अच्छा नहीं यारों 
अब खामोशियों  को जुबां  पर उतरने तो दो

भीतर  से  है ये   दिल    खरा  आज  भी
अनुभव  अब  मीठे  खारे  चुनने  तो  दो
Priyanka Singh ✍️

©Priyanka Panwar
  #BehtaLamha
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

उम्मीद❤

उम्मीद नहीं छोड़ो खुशियों के आसार है 
उपवन से भरा दिखता मुझे ये संसार है ।।

सितम यूं ना  ढाया करो तुम अब खुद पर 
आशाओं  से भरा ये संसार एक उपहार है ।।

सुख और दुख तो सिर्फ समय की पहचान है 
संघर्ष करो हिम्मत से यही जीवन का सार है ।।

देखना है सागर के तल तक जा कर तुम्हें 
या फिर  देनी तुमको  हाथों में  पतवार  है ।।

मजबूरियां  यूं  ना  गिना  तू  सरेआम  अब 
लड़ मुश्किलों से इसी हौंसले की दरकार है।।

चाहत हो  तो  क्या   नामुमकिन  होता  है 
गिली मिट्टी से भी बन जाते कई आकार है ।।
Priyanka Singh

©Priyanka Panwar
  #paani
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

वो काग़ज़ का दौर भी कमाल का था...
जहां खत में यादों और सुनहरे पलों को कैद कर लेते थे...
अब तो नया  समय है साहब एक बटन से ही सारी यादें  खत्म कर दी जाती है.....

©Priyanka Panwar
  #surya
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

नमन मंच🙏🙏

दुखियों औऱ बेसहारों पर क्या हँसता है  कोई।
आँसू के दर्दीले बादल क्या नैनों में बसाता है कोई ।
ये निहत्थों पर वार करने वाली दुनियां है साहब,
कर अपनों से धोखा क्या गैरों में सहारा ढूंढता है कोई।।

प्रियंका सिंह

©Priyanka Panwar
  #boat
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

बरसात 

देखो सरोवर के नीले जल से पर्वत ने हाथ मिलाया है 
पनघट नदियों में श्वेत कमल हवा के साथ मुस्काया है 
बरसात की पावस बूंदे जब सुखी धरा को भिगोती है 
ना होंठ हिले ना शब्द खिले मन मयूरा सा इठलाया है 
Priyanka Singh ✍️

©Priyanka Panwar
  #Love

382 Views

5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

चाहे हो मुश्किलें हजार बस साथ तुम्हारा चाहिए 
सम्भल ना पाऊं कहीं अगर बस हाथ तुम्हारा चाहिए

©Priyanka Panwar
  love

86 Views

5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में.....

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में...
जहाँ ना हो अतीत की पीड़ा ,
बसते हो सुनहरे सपने, 
भविष्य के हिय उदगार में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में...
मुस्कुराए हर तरफ जहाँ मनुजता,
ना दर्द कोई दे किसी को,
ना कराहे जहाँ मानवता संसार में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में....
दुर्भाव मनुष्य के अपहत हो,
हो कलुषता का अंत सदा,
अधमता का चेहरा ले कर ,ना जीए कोई शान में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में....
आए भोर लाल सुनहरी,लाए संग दिवाकर ज्योति,
नव प्राण संचार करे ये आशा की रोशनी,
तब अवनि अम्बर खिल उठे अपने गुलिस्तान में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में...
ना कोई विवश हो,ना कोई भरे सिसकियां,
ना कोई करे समझौता ज़िन्दगी के इम्तिहान में,
लड़कपन हो,बचपन हो सबके जीने के अंदाज़ में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में...
ना युद्ध का डर ना बैर किसी से,
ना ईर्ष्या का बसेरा ना द्वेष किसी से,
ना अभिमान ऊंचाई का,
ना असफलता का शोभ,
हो समय कैसा भी रहे सब मिलकर प्रेम संग नए शांति के युग में।।

चलो चले हम ऐसे किसी जहान में...
ना डरे कोई स्त्री यहाँ,
ना रहे कोई रावण यहाँ,
ना करे कोई तिरस्कार स्त्री का, सब देखे मान सम्मान से..... प्रियंका

©Priyanka Panwar
  #alone
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

ये जो ग़मों का आसमान है ना उसे तो हमने ही ओढ़ रखा है 
खुद को कड़ी धूप की तराई में और तुम्हें शीतल छाया में भिगोह रखा है

©Priyanka Panwar
  #tanha
5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

नारी के सम्मान और त्याग की बातें तो हर जगह होती ही रहती है..
आज पुरुष के सम्मान में लिखने का थोड़ा प्रयास किया है 🙏🙏

सिर्फ लड़कियां ही नहीं 
लड़के भी  घर संवारते  है ।।

वो भी  माँ को  खुश करने के 
लिए दुनिया से  लड़ जाते है ।।

पापा के बोझ को कम कर 
उनका सहारा बन जाते है ।।

पत्नी की खुशियों को 
सर आँखों चढ़ाते है।।

खुद की परेशानियों को 
किसी को नहीं बताते है।।

ये लड़के जो कॉलेज में बेपरवाह 
थे वे अब जिम्मेदार  हो  जाते है ।।

मदमस्त अल्हड ये कैसे 
सलीकेदार हो जाते है।।

ये लड़के है जनाब ये 
भी घर  संवारते है...
Priyanka Singh

©Priyanka Panwar
  😍😍

27 Views

5c801e984c2678b5ecbefe6cd999762d

Priyanka Panwar

चलो एक बार फिर जिंदगी जी कर देखते है ❤️

अब से हर पल में खुश रहकर देखते है,
चलो, ज़िन्दगी एक बार फिर जीकर तो देखते है।।

जो महरूम है अभी तक सीरत से मेरी,
वो लोग मेरी इबारत सूरत से,कर देखते है।।

कई लोगों को लगता है पंख नहीं है मेरे,
चलो, ऊर्जा का संयोग कर ऊँची उड़ान उड़कर तो देखते है।।

मुझ पर हँसने वालों की कमी नहीं रही ज़माने में,
चलो,उनके संग हँस उनको और खुशी देकर तो देखते है।।

छोटी छोटी खुशियों से बनती हसीन ज़िन्दगी,
चलो,कुछ ख्वाब,उम्मीदें सजाकर तो देखते है।।

माना कि हर दिन जलना होगा इस राहे सफर में,
चलो,छांव का साथ छोड़ थोड़ा धूप में तपकर तो देखते है।।

चल रही हूं अभी मंज़िल का पता नहीं,
चलो,भरोसा रख खुद पर नई राह बनाकर तो देखते है।।

कड़वाहटों का दौर भी जारी है इस डगर में,
चलो,इन लम्हों में मिश्री घोलकर तो देखते है।।

हमेशा सहारे की आस रही मुझे तुमसे,
अब थोड़ा खुद के कदमों पे विश्वास रखकर तो देखते है।।

अब छोड़ो क्या खोया क्या पाया हमनें,
कितनों ने हँसाया हिसाब लगाकर तो देखते है।।

चाहत नहीं रही अब दूसरों को बदलने की,
चलो,अब थोड़ा खुद को बदलकर तो देखते है।।

छोड़ो उन टूटे सपनों को जो नहीं हुए पूरे,
चलो,एक बार फिर कोशिश कर  तो देखते है।।

अब से हर पल में खुश रहकर देखते है,
चलो,ज़िन्दगी एक बार फिर जीकर तो देखते है।।
Priyanka Singh ✍️

©Priyanka Panwar
  #Likho
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile