Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushpendranaruka2349
  • 18Stories
  • 2Followers
  • 172Love
    2.0KViews

pushpendra naruka

  • Popular
  • Latest
  • Video
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

White ए - जिंदगी तूने हमें इस कदर आज़माया है , 
मौसम -ए - बारिश में मासूम शज़र जलाया है।

बे इंतेहा ज़ज्ब किया है, अश्कों को आंखों में,
 मगर लहू स्याही बनकर कागज़ पे उतर आया है।

मुफ़लिसों के मुकद्दर में अंधेरे लिखे हैं 'प्रीत'
 रोशन -ए- चमन फिरकापरस्तों के हिस्से आया है।
                                   # पीयू 'प्रीत'

©pushpendra naruka #khamosi   'दर्द भरी शायरी'

#khamosi 'दर्द भरी शायरी'

5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

White ज़िंदगी ना जाने कौनसे सहरा में खींच लाई है ?
 अब सिर्फ़ आंसू हैं , ख़ामोशी है, तन्हाई है।

 गुमज़दा है सारे रास्ते, बुझने लगे हैं चिराग,
 लगता है 'प्रीत' फिर अमावस की  रात आई है।
                                                पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka #Sad_Status
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

राह-ए- ज़िंदगी की ठोकरों ने जो समझाया हैं,
 कहां चंद किताबों के आगोश से समझ आया है? 

वो समझते हैं बहुत नादां है, इश्क में , हम अभी,
 'प्रीत' हमने ना जाने कितने अज़ीज़ों से धोखा खाया है।
                                       @पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka #Tanha  शायरी हिंदी

#tanha शायरी हिंदी

5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

ये तूफ़ान,ये बारिशें कहां मेरा रास्ता रोक पाती है, 
इक तेरी ख़ामोशी मेरे गाल गीले कर जाती है।

 ज़ख्मों को बड़े करीने से सजाता हूं ज़ेहन में, 
मगर तेरी याद सब कुछ बेतरतीब कर जाती है।
                                   @ पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka #यादें
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

White मेरे अज़ीज़ों की मुझ पर रहनुमाई है ,
मेरी कश्ती पतवारों ने ही डूबाई है ।

 हर मौसम ने आज़माया है मुझे,
 मेरी हर शाख सावन ने जलाई है ।

क्यूं शिकवा करें तेरी बेवफ़ाई का 'प्रीत'
 ताउम्र दर्द ने  वफ़ा निभाई है।
                          @पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka #तनहाई
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

मेरे अज़ीज़ों की मुझ पर रहनुमाई है,
 मेरी कश्ती पतवारों ने ही डुबाई है ।

हर मौसम ने आज़माया है मुझे,
 मेरी हर शाख सावन ने जलाई है ।

 क्यूं शिकवा करें तेरी बेवफ़ाई का 'प्रीत'
 ताउम्र दर्द ने वफ़ा निभाई है ।
 ‌ ‌  ‌          ‌  ‌       ‌             ‌ ‌ ‌@पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka #yaddein  'दर्द भरी शायरी'

#yaddein 'दर्द भरी शायरी'

5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

Red sands and spectacular sandstone rock formations यूं ना आया कर मेरे जे़हन-ओ-जहान में,
तेरी यादों से मेरे अल्फ़ाज़ भीग जाते हैं।

ना करना सुकूं का सौदा किसी और से,
मुहब्बत में सारे जज़्बात भीग जाते हैं।

मुफ़लिसों को नवाज़ा है आशियाने से हुकूमत ने,
देखकर बारिशें मेरे हालात भीग जाते हैं।
                                       
                                            पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka
  # yaade
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

दिल से तेरी यादों के भंवर क्यूं नहीं जाते। नासूर बने हैं ज़ख़्म, भर क्यूं नहीं जाते ।।

अब तो गुज़र चुके हैं मौसम कई 'प्रीत'।
 बंजर पड़े हैं खेत,संवर क्यूं नहीं जाते।।
         ‌   ‍                        
                             पीयू 'प्रीत'

©pushpendra naruka #intezaar
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

दिल से तेरी यादों के भंवर नहीं जाते।
 नासूर बन हैं ज़ख्म भर क्यूं नहीं जाते ।।

अब तो गुजर चुके हैं कई मौसम 'प्रीत'।
बंजर पड़े हैं खेत,संवर क्यूं नहीं जाते।।
                                  ‌पीयू 'प्रीत'

©pushpendra naruka
  #intezaar
5c96a81f9136b0cad9c9b07daf621a40

pushpendra naruka

वादा करके अब  वो  मुकरने लगी है,
 मुहब्बत भी सियासत करने लगी है। 

फिज़ाओं में फैली है,अजीब -सी दहशत
 शरीफों की ज़मात अब डरने लगी हैं।

 कुदरत ने भी क्या खूब बदला रंग अपना, 
बेसबब,बेमौसम बरसात बरसने लगी है।
                                        पीयू'प्रीत'

©pushpendra naruka
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile