Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitabh4583
  • 36Stories
  • 91Followers
  • 172Love
    0Views

Amitabh

fallow on Instagram @unknown_pen99

  • Popular
  • Latest
  • Video
5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

#SolarEclipse2019 "जो भोग चुके हैं,

वही गुरु होने के काबिल होते हैं।"
5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

नौकरी न मिलने से
हताश;
परसों
एक लड़के ने
रात-भर सर्च किया,
गूगल पर-
"आत्महत्या के
सबसे सरल तरीके"
फिर सो गया
सुबह पाँच बजे;
यह सोचकर-
मरना आसान नहीं है!

ब्याह के लिए
योग्य वर न मिलने पर
बिसूरती रही-बिटिया,
कई सालों तक;
अपने लिए नहीं;
इसलिए कि
पापा पर क्या
बीत रही होगी!
5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

....

जो कुछ नहीं चाहता केवल प्रेम चाहता है.... उसे कुछ नहीं मिलता....   प्रेम भी नहीं....

5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

तेरी राह पे बिछा के आँखे हम

नींद का घर उजाड़ बैठे हैं

5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

तेरी राह पे बिछा के आँखे हम

नींद का घर उजाड़ बैठे हैं तेरी राह पे बिछा के आँखे हम
नींद का घर उजाड़ बैठे हैं

तेरी राह पे बिछा के आँखे हम नींद का घर उजाड़ बैठे हैं

5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

A day without laughter राह तो बड़ी सीधी है ,

मोड़ तो सारे मन के हैं!!!

5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

अगर कोई जोर देकर पूछेगा हमारी कहानी तो

धीमे से कहेंगे कि आखिरी मुलाकात को तरस गए !!

5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

पिता ऑफिस से थके मांदे घर लौटते वक्त,
बच्चों के लिए उपहार लाते हैं ,
बेटा फोन पर बातें करने में व्यस्त होता है,
और बेटी दौड़कर उनके लिए ठंडा पानी लाती है ,
बेटे के हिस्से महँगी घड़ी आती है ,
बेटी के हिस्से में आता है छठवां रिश्ता !!
5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

कई रात से देख रहे हैं सोए नही हो तुम
कई रात से जाग कर यही देख रहे हैं हम....
5caf8decc29251272dd963c9712886bf

Amitabh

'और तुम गए तो 
कैसे रहूंगा तुम्हारे बिना?'

ये सवाल इतनी मासूमियत से
पूछा गया-

कि 
वो बेबाक बादल ठहर गया
वो उसी गली बरस गया
वो उसी शहर में बस गया।।

(2018 : जब बादल शहर से हाल पूछ कर गुजरता था) 

#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile