Nojoto: Largest Storytelling Platform
akparashar6195
  • 15Stories
  • 6Followers
  • 86Love
    10Views

A k parashar

write's arun parashar

  • Popular
  • Latest
  • Video
5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जिंदगी मै आपको कुछ बिना लड़े कुछ नही मिलेगा 
क्योंकि जिनके लिए तुम लड़ते हो उनको भी बिना लड़े कुछ ना मिला
 खैरियत को इतना खोटा मत सोचो मेरे श्री राम को भी छोटा मत सोचो
 बाकी सब छोड़ो  जिस दिन हिंदू बिगड़ जायेगें उस दिन श्री राम के ये  एनेको हनुमान  ही पायेंगे 
जय श्री राम जय श्री श्याम

©A k parashar
  जय श्री राम

जय श्री राम #विचार

5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

ये दुनिया संघर्ष वालो को नही 
सफलता वालो को देखती है
ये अपना घर बनाने पर कम और
दूसरों का बिगाड़ने पर ज्यादा ध्यान देते है
इस दुनिया से लड़ना है तो खुलकर लड़
वो फिर तेरे बनने पर कम अपने
बिगड़ने पर ज्यादा दुःखी होंगे
तभी तो उनके उस दुख मे तेरी ख़ुशी होगी

©A k parashar #NojotoRamleela
5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

मत पूछ मेरे अंदर के दर्द को
जिसको मै दबाये बैठा हूँ
किसी को कमजोर ना लगू
इसलिए अकेला बैठकर रोता हूँ
सुबह से शाम तक लगा रहता हूँ
क्योंकि कुछ तो मंजिल कि ओर बढ़ता हूं
जिंदगी  मै महनत करनी तो अर्ज लगती है
अब तो बच्चो को माँ बाप की सेवा भी कर्ज लगती है

©A k parashar
5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जिंदगी का कारमा यू ही चलता रहा
 कुछ ठीक रहा कुछ जलता रहा
 हमने सफर मै हर तूफान का सामना किया
 तब जाकर हमें मुकाम मिला
इसका कारण एक ही है
क्योंकि मेरा प्यार मेरे हमेसा साथ रहा

©A k parashar berosa
5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

हर एक लम्हा हमें बैचेनी सी देता है
क्योंकि वो भी तो किसी का बेटा है
उन देशद्रोहियो को क्या मिलता है
जब उसका परिवार थिरक् थिरक् के रोता है
कुछ पैसों को पाकर अपना जीवन जीता है
लेकिन एक दिन उसकी मयीयत् पर उसका 
 कोई नही रोता है क्योंकि वो भी उस हराम
के से जीता है 🤏हरामखोर

©A k parashar हरामियों को देखकर

#lamha

हरामियों को देखकर #lamha #ज़िन्दगी

5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जब फितरतों मै ही ग़द्दार हो तो दुस्मन भी अच्छे लगते हैं क्योंकि दुस्मनी सामने से तो होती हैं ग़द्दारी तो हमेसा बगल् से होती है दुस्मनी कुछ ना कुछ सिखाती हैं ग़द्दारी हमेसा झुकाती है इसलिए दोस्त बनो या मत बनो पर लाडले ग़द्दार मत बनियों


जय दादा परशुराम

©A k parashar गद्दारो के लिए

#drowning

गद्दारो के लिए #drowning #शायरी

5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जिंदगी की राह में रुकावट बहुत आयेंगी सहते रहना चलते रहना जिंदगी यही करायेगी तुम राह मत छोड़ना तुम्हें सफर पूरा करना होगा क्योंकि वहाँ कोई तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा कर रहा होगा,...................................................

©A k parashar as a goal

#AloneInCity
5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

यह कर्मों का कारमा यूं ही चलता रहेगा
धर्म भी बढ़ेगा और धर्म संकट भी बढ़ेगा
लेकिन हमको कदम से कदम मिलाकर
 चलना होगा या तो जीना होगा या मरना होगा
कर्म ऐसे करते रहो की मौत के समय
 भगवान को भी सोचना होगा मरना तो सबको पड़ता है जो मौत से डर जाये वो बार बार मरता है बार बार मरता है........................... 
                        जय बाबा की 🚩🚩🚩🚩

©A k parashar जियो शान से मरो भी शान से

जियो शान से मरो भी शान से #जानकारी

5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जिंदगी महफूज है ऐसा तो सब कहते है 
लेकिन सब अपना दर्द छुपाए रखते है
जो लोग सभी को सलाह देकर दुसरो 
संभाले हुए रखते है ज्यादातर वही
लोग अकेले बैठकर रोते है
लेकिन आपको तो उनके तजुर्बे ही बनाये रखते है जिंदगी है जनाब जीते भी है और पल पल मरते भी है

©A k parashar जिंदगी का अनुभव से

जिंदगी का अनुभव से #जानकारी

5db41df80a7e7d40899a226b673f11cb

A k parashar

जिंदगी में ये मोड़ भी खुद ने ही देख लिया की इस दुनिया का भी एक असूल है 
कराओ तो कुछ नही लेकिन दिखाओ सब और लगे की कोई इस पर बोलेगा तो बस उसी को चुप करा दो कामयाबी आपके कदमों में होगी

इसलिए
झूट बोलो दबाकर जिंदगी करो उजागर

©A k parashar हॉस्टल की घटना पर

हॉस्टल की घटना पर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile