Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotipandey8443
  • 56Stories
  • 211Followers
  • 825Love
    1.3KViews

Jyoti Pandey

ज़िन्दगी के चार ख़्वाब हैं जिन्हें लोगो से दूर रखना चाहती हूं , ज़िंदगी भले गुमनाम हो पर मौत को मशहूर रखना चाहती हूं...✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

#nojato #nojatohindi #Poetry #molestation #stoperape #hindi_poetry 

#SayNoToDomesticAbuse
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

मजदूर तुम भी हो , मजदूर वो भी है ,
बस तुम और उसमे फ़र्क बस इतना सा है 
कि तुम अपने सपनों को पूरा करने के लिए मजदूरी करते हों , और वो तुम्हारे सपनों को साकार करने के लिए पसीना बहाता है। #intarnationallabourday #nojoto #notoquotes #nojotopoetry #labourday #respectlabours #nojotolines
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मुझे रुलाने की तो सुन रोना तो हमने पैदा होते ही सीख लिया था 
अब तो हमें आदत हो गई है मुस्कुराने की।
ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मेरे रास्तों को रोकने की तो सुन  हम भी दरिया है हमें तो आदत हैं कहीं से रास्ते बनाने की ।। #nojoto #life #lifepoetry #zindagi #nojotopoetry #strugglelife
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं,
इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं,
पेट को दाबे अपने हाथों से,
नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है।
जब भूख नहीं सह पाती है
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है
जब उसके हाथों में एक रोटी आती है
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन  और भूख के डर को भी दूर कर जाती है,
साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।। #stay_home_stay_safe 
#nojoto #nojotopoetry #hungry #roti #bhookh #life #situtaion
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

#corona #coronafight #nojoto #nojotopoetry #stayhome #becareful #coronafightindia #gocorona
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

शायद ये lockdown तुमने पहली बार जिया होगा ,
पर हमने सदियों से हर रोज इस lockdown को जिया है,
हां मुझे बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा बाजार बंद हैं , कौन सा होटल खुला है,
हां बस ये फ़र्क जरूर पड़ा है कि शोर करती सबके शांत हो गई हैं , पंछियों के चहचहाने की आवाज़ सुनाई पड़ने लगी हैं ,
हां बाकी मुझे फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा पार्क बंद है, कौन सी गालियां खुली हैं,
हमारे लिए जो लक्ष्मण रेखा खींचते आए हो सदियों से 
शायद पहली दफा महसूस किया होगा #lockdown #women #nojotopoetry #nojoto #lock #thinkaboutgirls
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

सुना है जो कल तालियां बजा रहे थे 
वो आज घर खाली करवा रहे हैं,
सुना है जिसे तुम कुछ दिनो से भगवान का रूप मान रहे 
आज उन्ही को आश्रय देने से मना कर रहे ,
जिनसे उम्मीद है तुम्हे उन्हीं को तुम घर से निकाल रहे। #savedoctors #nojoto #nojotopoetry #corona #nojotohindi #stopviolence
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

#schoolkiyadein #bachpan #schoolmemories #love #nojoto #nojotopoetry #story #schoolstory #storytelling
5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

मेरी पहचान कल भी नहीं थी , आज भी है,
इंसान को मुझसे नहीं मेरे जिस्म से मतलब है ,
कितना भी अलौकिक और नैतिक हो प्रेम हमारा,
हम दैहिक पैमाने पर नाप दिए जाते हैं,
हम आत्मा सौंपना चाहते हैं, वो देह पर घात लागाते हैं
हम राधा ही रह जाते , रुक्मिणी नहीं बन पाते हैं।
वो युग था जब होना पूज्य था , ये वो युग है जहां राधा होना हेय है,
हम विकल्प ही रह जाते हैं, प्राथमिकता नहीं पाते है,
पुरुष किसी भी युग का हो वो सम्माननीय हैं , 
हम तो स्त्री है चरित्रहीन ही कहलाएंगे।
क्या पहचान है हमारी हम तुमको क्या बतलाएंगे

17 Love

5e30e1288496a09afdf755730055de4d

Jyoti Pandey

नारी मै तुझ पर क्या लिखूं 
तु खुद में एक लेख हैं,
तु आस्था है , तु ममता है,
तू ही तो सबकी क्षमता है,
तु प्यार है, तो इस संसार का तु आधार हैं,
तु मानसरोवर ममता का , तु गोमुख की ऊंचाई है,
तु परिवारों का संगम, तु रिश्तों की गहराई हैं,
हे नारी तू खुद में एक लेख है,
तेरे रूप भी अनेक है,
तु चंडी भी है , तु दुर्गा भी है
तू उम्मीद है , तू आस है,
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
हे नारी तु खुद में एक लेख है। #happwomensday #womensday
#womenpower #nojoto #notopoetry #nari #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile