Nojoto: Largest Storytelling Platform
divya4642903375962
  • 63Stories
  • 12Followers
  • 631Love
    2.6KViews

divya jha

Divya jha

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

White कितने दिन गुज़र गए..., मगर उन दिनों में एक भी सेकंड ऐसा नहीं गुज़रा जिसमें तुम्हारा ख्याल नहीं था…तुम जिंदगी से तो बेपरवाही से चले गए, मगर ज़ेहन से आज भी नहीं गए …आज तक कोई एक भी रात ऐसी नहीं हुई जो तुम्हारी यादों से आंख नम किए बिना गुज़र गई हो, ना ही कोई सुबह ऐसी हुई है जो तुम्हें सोचे बग़ैर शुरू हुई हो..!!

…..रोना तुम्हारी कमी पर नहीं आता है, रोना आता है जब याद आता है कि खुद को कितना गिराया था तुम्हारे सामने, कितनी भीख मांगी थी कि मुझे ऐसे मत छोड़ो पर तुमने एक नहीं सुनी थी ... कैसे भूल जाऊंगी कि तुम मुझे रोता गिड़गिड़ाता छोड़ कर चले गए थे, अपनी ज़िद में !

आज अक़्सर सोचता हूं, कभी अचानक अगर तुम सामने आ गए तो क्या होगा ... मैं शायद तुमसे नज़र फेर लूं ..दुआ करना कि अब कभी तुम्हारा मुझसे सामना न हो, क्यूंकि मेरी शक्ल में जो पत्थर तुम्हें मिलेगा उसका बोझ तुम उठा नहीं पाओगे …दुआ करना कि अब कभी तुम्हारा मुझसे सामना न हो .. ये बात और है कि आज भी मैं तुम्हें बेहद प्यार करती हूँ !!

©divya jha #Animals
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

दिल भरा भरा सा है, ख़ुद में एक खालीपन.. 
अज़ीब सन्नाटा है, ना जाने क्या चाहे यह मन.. 
रोने को बहुत मन है, और रोना भी आता नहीं अब..
क्या हुए हालत के ख़ुद को ना समझे खुद का मन..

चलते जाना है ज़िंदगी और चलती ही जाएगी..
क्यूँ पहचान कर भी किसी को ना पहचानें यह मन..
ना खुशी का एहसास ना ग़मों का कोई दुख..
फिर किस दुविधा में है आज, मेरा यह मन.. !!

©divya jha
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

White ना-समझ , ना समझ की जिन्दा हूँ 
साँस आती है ...जाती है यूँ ही.........!!

©divya jha
  #Dosti
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

White कभी हँस कर के रोये,कभी हँसा कर  रोये .
बारहा हम खुद आप ही को रुला कर रोये .

जाते जाते भी कोई जवाब, तुम दे कर न जा सके,
सारी उम्र इस बात को दिल से लगा कर रोये.

तुम सामने चुप बैठे रहे,नज़र तक ना मिला सकें,
तुम्हारी ही बात खुद तुम ही को सुना कर रोये...

रोये तो तुम भी हो हमारी तरह चुपचाप लेकिन, 
रोये भी तो,हमे अपना दीवाना बना कर रोये...

कभी रूठ कर के रोये,तो कभी मनाकर  रोये,  
बहुत मगर ''माहीं'' दिल को लगा कर रोये....!!

©divya jha
  #Romantic
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

काश तुम कभी तो कहते
 बंद करो ये Facebook 

आओ Call पर
 बात करते हैं...!!

©divya jha #skylining
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

Village Life तुमसे नाराज़ होकर भी 
         तुमसे ही बात
                       करने का मन.. 

क्यों अपने ही मन को 
          आज तक 
                   समझ नहीं पाए हम..!!

©divya jha #villagelife
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

थक के सो जाती है
हर रात सुलाने में जिन्हें...

ऐसी आँखों को
सुलाएं तो सुलाएं कैसे...!
                           
याद आते ही नही तुम....
तो भुलाएं कैसे...........!!

©divya jha #kohra
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

जानती हूँ -

मेरे-तुम्हारे बीच अब कुछ नही है....
बस बचा है तो कुछ वक़्त , कुछ शब्द , 
कुछ आवाज़ें , कुछ कशिश....कुछ बेचैनी 

और हर बार की गई -
एक छोटी सी कोशिश.....
तुम्हें फिर से समझने की , 
कुछ लम्हें तुम्हारे साथ जी लेने की 
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ मुस्कुरा लेने की ....
कुछ लम्हे साथ निभाने का वादा और.....? 

लेकिन अब बचा कुछ नहीं है मेरे - तुम्हारे बीच.....

कुछ भी नहीं......

©divya jha #traintrack
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

फासलों का फैसला आसान नही‌ था
कौन कहता है दिल परेशान नही था 

आंसू छिपे थे खामोशी के पीछे
कौन कहता है दर्द का 
निशान नही था 

ख्वाब देखा था उम्र भर साथ का
कौन कहता है कोई 
अरमान नही था 

ख़त्म हो गई जिंदगी सामने ही
कौन कहता है मेरा 
नुकसान नही‌ था❤️✍️

©divya jha #againstthetide
5f155737e91336d6f26d371ebcc6455e

divya jha

Blue Moon झूठे सभी  हैं  सच  का , अख़बार  भी नहीं
मरने का और जीने का   ,अधिकार  भी नहीं....

रिज़्के  तलाश   में  जोदर दर भटक रहे हैं,
माना  कि  हैं  वो  भूखे ,
पर लाचार भी नहीं ...

उम्मीद   थी   कि सूरत   बदलेगी  मुल्क की,
ऐसे   नज़र   में   कोई   
आसार   भी   नहीं ...

सुन सुन कर मेरे बारे में  ,कोई राय न बनाओ
जितना सुनोगे  उतनी  ,मैं   बेकार  भी नहीं..

जवाँ हसरत  तो दिल में  ,लेकर आये हैं घर तिरे..
मुझको   तिरा   मयस्सर  
दीदार   भी   नहीं...!!

©divya jha #bluemoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile