Nojoto: Largest Storytelling Platform
pkparas1000
  • 100Stories
  • 217Followers
  • 876Love
    155Views

पीके पारस

लोग पूछते हैं, हमसे की तुम कुछ बदल गए हो, आप ही बताइए टूटे हुए पत्ते अब रंग भी ना बदले...!! __पीके पारस✍✍✍

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

जुल्फों की छांव में तुम्हारे चेहरे का तिल,
जो आजकल बहका रहा हमारा दिल।

©P.K.PARAS #YouNme
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

सामने online होते हुए भी तुमसे chat ना करना,

बेबसी की इस से बड़ी मिसाल और क्या होगी।

 ❤️🙏🏻

©P.K.PARAS #Love
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

जिंदगी का सच बस इतना सा है की 
इंसान पल भर में याद बन जाता है...!!

😭😭

©P.K.PARAS 😭😭

#RIPSidhuMoosewala
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

मै बात करू गर जाने की वो पागल सा हो जाएं.. 
काश कोई मुझें भी इस हद तक चाहें..!

©P.K.PARAS 💕💕
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

कहानी दिल से....!!
_________________________

सर्दी बढ़नी आरम्भ हो गई ।
 मौसम और रिश्तों में गरमाहट की जरूरत होने लगी है। 
पेड़ों के रंग बदलने भी शुरू हो गए । 
इसी परिवर्तन में हमारा जीवन भी कई बार बहुत बदल जाता है !!

आज एक तितली मायूस सी बैठी हुई थी ! 
पास ही एक और तितली उड़ती हुई आई ।
 उसे उदास देखकर रुक गई ! बोली - क्या हुआ ? उदास क्यों इतनी लग रही हो ?

वह बोली - मैं एक फूल के पास रोज जाती थी !
 हमारी आपस में बहुत दोस्ती थी । बड़ा प्रेम था ।
 पर अब उसके पास समय ही नहीं है मेरे लिए । वह तो बहुत व्यस्त हो गया है !!

दूसरी तितली बोली - वह व्यस्त हो गया है !
 तो तेरे पास तो समय है न! तू तो जा सकती है ! 
तू गई?
मैं क्यों जाऊँ ? जब अब उसे मेरी ज़रूरत नहीं में क्यों जाऊँ ?

तितली बोली - पगली ! तू कैसे कह सकती है कि उसे तेरी ज़रूरत नहीं ! 
अनुमान क्यों लगाती है ? क्या पता वह तेरा ही उस भीड़ में इंतज़ार करता हो !!

तितली के आँसु निकल आए ! उसने अपनी सखी को गले लगाया और गई अपने मित्र से मिलने ! 
फूल बोला - कहाँ रही इतने दिन ! मेरा बिल्कुल मन नहीं लगा तुम्हारे बिन !! कहाँ थी ??

तितली मुस्कुराई और बोली कहीं नहीं रास्ता गुम हो गया था !!

दोस्तों......!!

प्रेम लेने का मन करे तो प्रेम दे दो । 
किसी से बात करने का मन करे तो बात कर लो । 
दूसरे का इंतज़ार न करो। कुछ पता नहीं दूसरा भी इंतज़ार कर रहा हो !!

_पीके पारस कहानी दिल से....!!
❤️❤️❤️❤️❤️ pooja yadav Rashmi Ji MONIKA SINGH निdhi🖤 khubsurat

कहानी दिल से....!! ❤️❤️❤️❤️❤️ pooja yadav Rashmi Ji MONIKA SINGH निdhi🖤 khubsurat

5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

मैं हाथ बंटाया करूंगा तुम्हारा घर के कामों में,
.
.
बस तुम मेरी मां को मुहब्बत से बुलाया करना..!!



_पीके पारस #Love
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

#KargilVijayDiwas राजनेताओें के बच्चे देश का भविष्य नहीं हो सकते हैं वे केवल राजनेताओें का भविष्य होते हैं। 

यदि आपको लगता है कि किसी राजनेता के बच्चे को आप केवल इसलिए चुन रहे हैं कि वह आपके क्षेत्र का या देश का भविष्य हो सकता है क्योंकि वह किसी राजनेता का बेटा या बेटी है तो एक बार फिर सोचिए। वे आपके क्षेत्र, राज्य या देश का भविष्य नहीं हो सकते, वे केवल उस राजनेता का भविष्य हैं। 
वैसे भी यदि एक ही परिवार से राजनेता आते रहे, पहले उनके माता या पिता राजनेता बने, फिर वे खुद राजनेता बने, फिर उनका बेटा या बेटी राजनेता बने, फिर उनके पोते-पोती राजनेता बने तो फिर राजशाही और लोकशाही में अंतर ही क्या रह गया। 
इन लोगों ने लोकतंत्र का पूरी तरह मज़ाक़ बना रखा है और राजनीति को ख़ानदानी पेशा या व्यवसाय बना लिया है, चुनाव उनके परिवार का व्यक्ति ही लड़ेगा, उनके परिवार का व्यक्ति ही सांसद/विधायक बनेगा पर आख़िर क्यों और किस आधार पर?
क्या आपके क्षेत्र, राज्य या पूरे देश में उनसे काबिल कोई व्यक्ति है ही नहीं? क्या उनमें ऐसी कौन सी ख़ासियत है जो दूसरों में नहीं है या नहीं हो सकती है?  असल में गलती उन राजनैतिक घरानों या उनके परिवार के लोगों की नहीं है गलती है जनता की, जनता आज आज़ाद  हो गई है परन्तु ग़ुलामी करने और राजाओं के सामने सर झुकाकर उनकी ग़लत-सही सभी बातों को स्वीकार करने की हमारी आदत अभी छूटी नहीं है। 
आज भी कई ऐसा नेता है जो राजा या महाराजा कहलाते हैं और वे जनता से खुद को राजा, महाराजा या युवराज कहलवाते भी हैं और जनता इतनी मुर्ख है कि वह कहती  भी है,पर अब जनता को ही तय करना होगा कि क्या वह उन्हीं परिवारों के लोगों को राजनेता के रूप में स्वीकार करती है या खुद आगे आकर अपनी क़ाबलियत साबित करती है कि यदि उनको अवसर मिले तो वे इन राजनेताओें से बेहतर ढंग से शासन चला सकती है। 
आज संविधान का राज है, अब लोकशाही है तानाशाही या राजशाही नहीं अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, बल्कि राजा वह बनेगा जो सबसे काबिल होगा। इसके लिए आम साधारण परिवार के लोगों को आगे आना होगा और सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लेनी होगी। 

हमें राष्ट्रीय स्तर पर जनता को जागरूक करना होगा तथा ऐसे काबिल, सक्षम और हर प्रकार से मज़बूत लोगों की खोज करनी होगी जो अपनी आराम की शानदार ज़िन्दगी छोड़कर देश के लिए, समाज के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की राजनीति को पूरी तरह बदलने के कार्य में अपना धन,मन,तन, अपना जीवन, अपना आराम, अपना सुख चैन सब त्याग सकें। 

जय हिन्द जय भारत #पीकेपारस
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

"जाने क्यों लोग आत्महत्या का कदम उठाते हैं  ll
 हम जैसे जीने वाले जीते जीते हर गम उठाते हैं ll"
RIP #SushantSinghRajput 😢


_पीके पारस #SushantSinghRajput
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

"मजबूत व्यक्ति के लिये यह मजबूरी कैसे हो सकता है ll
 मरना, जीते रहना से ज्यादा जरूरी कैसे हो सकता है ll"
RIP #SushantSinghRajput 😢


_पीके पारस #SushantSinghRajput
5f2b4c013c689836c1a1bcb62ebd31c3

पीके पारस

"मजबूत व्यक्ति के लिये यह मजबूरी कैसे हो सकता है ll
 मरना, जीते रहना से ज्यादा जरूरी कैसे हो सकता है ll"
RIP #SushantSinghRajput 😢


_पीके पारस #SushantSinghRajput
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile