Nojoto: Largest Storytelling Platform
chitranshrai3251
  • 51Stories
  • 97Followers
  • 216Love
    81Views

Chitransh Rai

  • Popular
  • Latest
  • Video
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

दो शख़्स..
मुझे बेहद पसंद हैं
इक शायर की प्रेमिका
दूजा गायिका का प्रेमी

सोचता हूँ मिल के जिक्र करूँ इनके हिज़्र की और पूछूँ कि 
क्या अब भी पढ़ती हो तुम उस शायर कीग़ज़लें
जीती हो उसके लफ्ज़  मानी दर मानी

क्या अब भी गुनगुनाते हो उस गायिका के गाये हुए गाने
और चढ़ते जाते हो उसके सुरों के आसमानों पर

गर मैं ब्रह्मा होता तो...
जीवन के किसी मोड़ पर मिला देता इन दोनों शख़्स को

पर नियति में मेरा अश्वस्थामा होना लिखा है

इसलिए भी पसन्द है मुझे ये दो शख़्स
क्यूंकि पूरक लगते हैं मुझे एक दूसरे के ..
ये दो शख़्स...

एक शाइर की प्रेमिका
दूजा गायिका का प्रेमी #weather
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

ये अग्नि परीक्षाओं से निकल जाती हैं सलामत
पर चाय बनाते हुए जल जाती हैं लड़कियाँ

610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

अपने दिल की तिहत्तरवीं धड़कन दबा के बैठे हैं 
#PoetryStudioVaranasi   Riti Jha

अपने दिल की तिहत्तरवीं धड़कन दबा के बैठे हैं #poetrystudiovaranasi Riti Jha #शायरी

610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

तेरे होठों के ऊपर तिल बहोत ही खूब है , लेकिन
मुझे अपने होठों की निशानी तेरी पेशानी पे देनी है

पेशानी - forehead

610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

तेरे होठों के ऊपर तिल बहुत ही खूब है लेकिन
मुझे अपने होठों की निशानी तेरे पेशानी पे देनी है

पेशानी- forehead

610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

एक दीप तेरे नाम का एक दिया जो भेद मिटाये
क्या तेरा क्या मेरा है,
एक दिया जो याद दिलाये
हर रात के बाद सवेरा है

एक दिया विश्वास दे उनको, जिनकी हिम्मत टूट गयी
एक दिया उस राह में भी हो, जो कल पीछे छूट गयी #Diwali
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

इक मुद्दत से जल रहा है पारो का दीया 
जा के कह दो उसे गली में देवदास आया है #diwali #diya
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

#Pehlealfaaz 'साथ' और 'कर्म ' में आपका  कर्म  ही भविष्य में आपके व्यक्तित्व को निर्धारित करेगा। फिर साथ भले ही ईश्वर का ही क्यूँ न हो ।
भगवान राम का साथ पाने वाले बिभीषण को हम राजद्रोही , भेदी बोलते हैं और
भगवान कृष्ण का राजसूय यज्ञ रोकने  वाले एवं उनके अधर्मी विपक्षियों की ओर से लड़ने वाले कर्ण को महायोद्धा महादानी रूप में जानते हैं। 

-राय साहब बनारस वाले (फोकट ज्ञान विशेषज्ञ)
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

रावण केवल ब्राह्मण ही नहीं था बल्कि कामातुर बहन के अपमान पर सामने से सीधा लड़ जाने की बजाय , उसकी पत्नी को साधू भेष में कपट कर उठा लाने वाला परमवीर और परनारी के लिये पूरा राजवंश लुटा देने वाला परमज्ञानी भी था।

रावण के कसीदे कम पड़ गए हों तो add कर लीजियेगा । #dussehra #dussahara #dussehara #ram #ravan #ramayan
610a0339eb43584f7208abb06b5b0b58

Chitransh Rai

" प्रेम कब हो जाता है पता ही नहीं चलता "
ये बात सभी को सुंदर और सहज लगती है,
मगर " प्रेम कब समाप्त हो गया पता ही नहीं चला " ये कथन असंगत और असुंदर प्रतीत होता है !
यानि प्रेम का कभी भी हो जाना हम सबको स्वीकार है, और समाप्त हो जाना विरोधाभासी ?
यदि प्रेम का स्वतः हो जाना उसकी सहजता है तो प्रेम का स्वतः समाप्त हो जाना भी सहज ही है, प्रेम का होना और समाप्त होना प्राकृतिक है, इसे हम अपनी सन्तुष्टता से निर्धारित नहीं कर सकते
सच तो यह है कि हम सभी अनुबंधों में इतना जकड़े हुए हैं कि हर चीज़ में निश्चितता चाहते हैं, यह तो प्रकृति नहीं है ! प्रेम दीर्घायु हो सकता है निश्चित नहीं..!


- राय साहब बनारस वाले (प्रेम अंतराल विशेषज्ञ)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile