Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivshiv7027
  • 58Stories
  • 506Followers
  • 652Love
    497Views

Shiv Shiv

I am writer my contact number 6264592861

  • Popular
  • Latest
  • Video
6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

उत्तम
कोई हमारे दिल को इतना भाता है 
कि जहां भी देखें वो ही नजर आता है
उसे देखे बिन दिल कहां रह पाता है 
कोई हमसे भी तो पूछे की यादों में टूट कर कैसे जिया जाता है

©Shiv Shiv #TereHaathMein
6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

समस्या तो है चारो और

समस्या तो है चारो और #विचार

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

तुझमे बुद्धि साहस ओर तुझमे भी है बल

क्यू बरसता है फिर भी तेरे नैनो से ये जल

क्यू तु परेशान है ढूंढ ले हर परेशानी का हल

हर समस्या का समाधान है यहां आज नही तो कल

अर्जुन सा तु वीर है लक्ष्य ना हो अँखियो से ओझल

अगर पथ रोखे तेरा आँधिया तुफानो को चिर के चल

जन्मे जहाँ कृष्ण कन्हैया तु भी जन्मा है वही भु- थल

अंधियारों को ख़त्म करेगा दीपक बन कर तु भी जल

बढ़ता चल तु रहो मे चाहे लाख करे दुनिया तुझसे छल

ना हो कभी उदास जिंदगी मे डूबते सूरज सा ना तु ढल

एक बार से कुछ नही होता कर प्रयास हर एक एक पल

खुद पर भरोसा बना रख एक ना एक दिन तु होगा सफल


शिव बिल्लोरे

©Shiv Shiv hoga safal

#Childhood
6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

ज़िन्दगी में तकलीफों के साथ पड़ता है दर्द को झेंलना 
जनाब अच्छा नहीं होता किसी के दिल से खेलना

©Shiv Shiv अच्छा नहीं है किसी के दिल से खेलना

#toyheart

अच्छा नहीं है किसी के दिल से खेलना #toyheart #विचार

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

हर इन्सान यहां कुछ ना कुछ ज़िन्दगी में करना चाहता है 

ग्रहस्ती संभालने के लिए कुछ ना कुछ रुपए भी कमाता है 

अपनी आंखो में कामयाबी के ख्वाब तो  वह भी सजाता है 

मेहनत कोई करता है ऐसे की वह भोजन आधे पेट खाता है 

कामयाबी पाने के कारण यहां पर कोई नाच कर दिखता है 

किसी को गायक बनाना है वह निरंतर कुछ ना कुछ गाता है 

किसी को लेखक बनना है उसे नया रोज ही लिखना भाता है

कोई अपनी मेहनत की यहां पर  तो कहानियां भी सुनता है 

मगर दोस्तों मेहनत करने से जो यहां पर कोई भी घबराता है 

वह कामयाबी के शिखर तक  कभी भी नहीं पहुंच पाता है 

जो व्यक्ति सही समय पर सही दिशा में मेहनत करता जाता है

उसी जिंदगी में दोस्तों सफल कामयाब बनने का समय भी आता है 

शिव बिल्लौरे

©Shiv Shiv सही कोशिश 

#gandhijayanti

सही कोशिश #gandhijayanti #कविता

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

hukum ka ekka

hukum ka ekka #विचार

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

मिलन 

हां वह लड़की मेरे दिल में जरूर थी 
मगर यार वह लड़की मुझसे फासलों से दूर थी
उससे मिलने की आस मेरे दिल में भी भरपूर थी
मगर मेरी  यह बात कायनात को कहां मंजूर थी
जब जाना था उससे मिलने तो समय ने ही किया दगा
तैयार होकर दिल में अरमान सजाए घर में ही बैठा रहा 
घर से बाहर निकलते भी तो कैसे बाहर तो था लॉकडाउन लगा हुआ
हमारा मिलन ना हो यह तो महामारी का विचार था
अब तो सिर्फ मुझे यारों लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार था
कुछ लॉकडाउन खत्म ही हुआ था हम उससे मिलने गए लेकर रिक्स 
जब उसके घर पहुंचे तो मालूम चला कि उसका रिश्ता किसी से हुआ है फिक्स
समय की कहूं या किस्मत की कहूं कोई नहीं था मुझ पर मेहरबान
बस इतनी सी ही थी यारों हम दोनों के प्यार की दास्तान

शिव बिल्लौरे

©Shiv Shiv मिलन एक दास्तान 

#Music

मिलन एक दास्तान #Music #कविता

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

अपने सारे हमें छोड़कर 
जाने लगे
तो फिर वीरान घर हमें
 डराने लगे
हम भी फिर तन्हाई को 
चाहने लगे
रब की मर्जी समझकर 
मुस्कुराने लगे
अपनो के साहरे भरपुर हो कर 
एक नन्ही जान जीती है
जो जा रहे है अपने हमें छोड़कर 
उन्हें क्या पता हम पर क्या बीती है
वो गए है यह सोचकर दूर 
हमसे सीख जाएंगे अकेले जीना
मगर सच कहूं तो यार दिल नहीं
लागत ये मां के बिना
दील चहता है यहीं बात 
अपने साथ रहे जिन्दगी के हर पल
अपने साथ हो ना यार तो 
टूटी झोपड़ी में भी लगता है महल
शिव बिल्लौरे

©Shiv Shiv अपने

#SuperBloodMoon  kartik jaiswal uday  Mittal Swapnil Parab Jay Karthik Achman Chitranshi

अपने #SuperBloodMoon kartik jaiswal uday Mittal Swapnil Parab Jay Karthik Achman Chitranshi #कविता

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

क्यों करते हो मेरी बुराइयां पीठ के पीछे
क्यों रखते हो सोच ऐसी कि इसे पीछे खींचे
जनाब कोशिश करने से मंजिल पाऊंगा एक दिन
क्योंकि मंजिल कितने भी दूर हो रास्ते तो है पैर के नीचे
शिव बिल्लौरे

©Shiv Shiv #stay_home_stay_safe  kartik jaiswal uday  Mittal Jay Karthik Achman Chitranshi Suresh Chand Gupta

#stay_home_stay_safe kartik jaiswal uday Mittal Jay Karthik Achman Chitranshi Suresh Chand Gupta #ज़िन्दगी

6215c7af82c756080739ef80038d64ad

Shiv Shiv

बदलते लोग और बदलती दुनिया से बात यह मैंने जानी है 
जीतता तो वही है जिसने कभी ख़ुद से हार ना मानी है
डरता क्यों है बढ़ता चल ना राहों पर चाहे राह अनजानी  है
साथ नहीं कोई तेरे तो भी जल तुझपे रब की तो मेहरबानी है 
शिव बिल्लौरे ✍️🤗 motivation

motivation

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile