Find the Best toyheart Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttoy story quotes about love, love liner toy story, toyed with definition synonym, my heart is not a toy quotes, if a boy treats you like a toy then be annabelle,
Ram N Mandal
कोई हँसता तो कोई रोता मिला है दिल मुहब्बत में खिलौना बन गया है ©Ram N Mandal #Love #SAD #Happy #Poetry #ghazal #poem #Shayari #toyheart #Truth
om patil writer
लकीरों में ना हुई तुम तो यादों में रह जाना!जिंदगी मैं साथ रहे या ना रहे बस ख्वाबों में साथ रह जाना! दिल में जगह नहीं मांगते तुम्हारी बस मेरे दिल में खुदा की सूरत बन रह जाना! किस्मत की लकीरों में भले ही तुम ना हो मेरे सपनों के जहां में आ जाना क्या करूं तेरी चाहत! उस खुदा से जो लकीरों में तुम्हें लिखना भूल गया!क्या करूं किसी से शिकायत जो मेरा किस्मत रूठ गया तेरा साथ चाहता था तेरा साथ ही छूट गया! शायद तकदीर की तस्वीर नहीं होती सच्ची मोहब्बत की लकीर नहीं होती!! ©om patil writer #toyheart
Harman Singh
mujhe aaj bhi yaad hai woh bachpan ki yaadein kaise apna pehla khilona manga tha kitni zid ki thi aut milne ke baad kitna khush tha ©Harman Singh bachpan ke kisse #bachapan #storytelling #khilauna #toyheart #mountain
bachpan ke kisse #bachapan #storytelling #khilauna #toyheart #mountain
read moreMoksha
अक्ल से तू👉❤ फिददी, बड़ा तू ज़िद्दी अकड़ू कहि का, साला दिल तू👉❤ झगड़ू कहीं का, राइ का तू पहाड़ है, बिगड़ू दिल तू खुराफातों की मशाल है.... करता हरपल नौटंकी, सुनता बस तू अपने मन की, थोड़ा सा 👉❤सिरफिरा, सनकी तू दिल यार है, कभी लगता मोम तू ,कभी बर्फ का गोला, चालें चलता तू 👉❤उल्टी-सीधी, सब कर देता झोल-झमेला.... कभी अटकती-भटकती, स-स-सरकती 👉❤तेरी लाइन, फिर भी करता हर दिन तू साइन, न जाने क्यों तुझ 👉❤पर लगता नहीं कोई फाइन.... सबसे बड़ा ठगी तू, कब,कहां,किस पर तू 👉❤फिसल जाए इसका ना कोई अनुमान है, फिरकी दिल 👉❤तुझ पर ph.D करना ना आसान है, बिन पंखो के हवा में उड़ जाता, दिल कभी-कभी तू पंछी बन जाता.... आसमां की सैर कर आता,खुद पर बड़ा इतराता, जैसे तू👉❤ही यूनिवर्स का गोल्डन स्टार है.... ©Moksha #toyheart #Dil#sweetheart #nojotopoetry #nojotoshayari #thought #Nojoto
Vipin Neha
इसका कोई बैलेंस नही है बस मचल रहा है न ही संभल रहा है न कोई संभाल रहा है दिल छोटा हो या बड़ा दिल सबके पास होता है किसी का दिल खुश होता है किसी का उदास होता है दिल चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो दिल में होता है वैसे सबका दिल नेक होता है सबके दिल में कोई एक होता है दिल में जगह बना होता है बस हक बनाना होता है ©Vipin Neha #toyheart
Npr
हम आपको आसानी से क्या मिले...आपने तो हमे बाजार का खिलौना समझ लिया ©Npr #toyheart #khilona #toy #Npr
Das Sumit Malhotra Sheetal
शनिवार :- टैटू बनवाना अच्छा लगता तो, टैटू अच्छा आकर्षित करता है। टैटू बनवाना ज़रूरी तो नहीं है, टैटू सोच समझ कर बनाना है। ©Das Sumit Malhotra Sheetal शनिवार :- टैटू बनवाना अच्छा लगता तो, टैटू अच्छा आकर्षित करता है। टैटू बनवाना ज़रूरी तो नहीं है, टैटू सोच समझ कर बनाना है। #toyheart
शनिवार :- टैटू बनवाना अच्छा लगता तो, टैटू अच्छा आकर्षित करता है। टैटू बनवाना ज़रूरी तो नहीं है, टैटू सोच समझ कर बनाना है। #toyheart
read morep k
दिल अब कहां बचा किसी और का होने को, उसको तुने चुङा लिया ।। बेशक तुने उसे टुकडे टुकङे कर दी, लेकिन ख्वाब अपना ही सजा दिया ।। ©p k #toyheart
Vipin Neha
दिल का बैलेंस होता नही,ये झुक जाता है हर कही दिल को जितना संभालो,उतना ही डगमगा जाता है अब तो लगता है खंभे का सहारा चाहिए दिल क्या हम भी लुढ़कना चाहते है दिल की तरह झूलना चाहते है क्या कहे किसे कहे,अपना दर्द खुद सहे ना होता है कोई,यहा हर कोई करकोलता है घाव बढ़ जाने पर,अक्सर वही छोड़ता है जिसके वजह से खुद घाव कर बैठे, खुद घायल हो बैठे है आज वो रुसवा होकर मुझसे, खुद पागल बन बैठे है ©Vipin Neha #toyheart