Nojoto: Largest Storytelling Platform
singhshayar9971
  • 909Stories
  • 161Followers
  • 11.2KLove
    23.8KViews

Singh Shayar

Only Original..... Simple but deep...... Connecting.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar




नए जमाने में बदल रहे हैं चाहतों के रंग मगर
मैं आशिक वही पुराना है
मैं आज से नहीं जानेमन सदियों से तेरा दीवाना हूँ

तू जहाँ जिस रंग रूप में चली जाती है
मैं वहीँ पीछे-पीछे तेरे चला आता हूँ
मैं कोई गैर नहीं हूँ तेरा अपना हूँ
इसलिए जान से ज्यादा तुझे चाहता हूँ
पूछकर देख अपने धड़कते दिल से मालूम हो जाएगा
तू मेरी शमा है मैं तेरा परवाना हूँ....

तेरी इस बेताबी को और कहीं सुकूँ नहीं मिलेगा
एक मेरी बाँहों के सिवा
इतने प्यार से तुझे किसी और देखा नहीं होगा
एक मेरी निगाहों के सिवा
थोड़ी देर भले लगे मगर मेरा दावा है 
आज नहीं तो कल तुझे मेरा हो जाना है....

©Singh Shayar
  #sunrisesunset
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

पसंद आएगी कोई चीज तो लोग जुड़ ही जायेंगे
तरक्की देखकर एक दिन सबके होश उड़ ही जायेंगे

©Singh Shayar
  #gurunanakjayanti
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

ख्वाब को हकीकत बना दूँगा
मैं दिल में मोहब्बत जगा दूँगा

मुझे पूरा यकीन है खुद पे 
तुम भी भरोसा कर लो मुझपे 
आग ऐसी दिल में जला दूँगा
मैं दिल में मोहब्बत जगा दूँगा....

मुलाक़ात की तलब उठेगी
एक दिन मेरी चर्चा भी चलेगी
तड़प का अहसास करा दूँगा
मैं दिल में मोहब्बत जगा दूँगा....

हो जाओगी तुम भी दीवानी 
बस कुछ और लम्हें हैं बाकी
इन आँखों की नींद उड़ा दूँगा 
मैं दिल में मोहब्बत जगा दूँगा....

©Singh Shayar
  #Heart
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

प्यार तुम्हें भी है, मैं जानता हूँ
तुम्हारी हर अदा पहचानता हूँ
तुम इनकार करो मैं इंतजार करूंँगा
क्योंकि मैं बस दिल की मानता हूँ 

ये मेरा यकीन है
कि तुम आओगी
तुम जिद पे रहो
सोचो न आओगी
तुम्हारा फैसला तुम करो
मैं अपना सुना चुका हूँ
तुम इनकार करो मैं इंतजार करूंँगा.....

मेरी तो जीत में भी जीत है
और हार में भी जीत है
क्योंकि मिलन है किस्मत 
अधूरापन इश्क़ की रीत है
तुम इनकार करो मैं इंतजार करूंँगा......

©Singh Shayar
  #Ray
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

अपनी ताकत को पहचानो
नजर को उसकी ओर मोड़ दो
जब तक जीत नहीं हो जाती
बाकी सबसे ध्यान छोड़ दो

©Singh Shayar
  #maharanapratap
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

थोड़ा भरोसा करो
कुछ सबर रखो
मैं तुम्हें अपनाऊँगा जरूर
तुम्हें अपना बनाऊँगा जरूर

वादे का पक्का हूँ 
इरादे का पक्का हूँ
शक करना मुझपे बेकार है
मेरे दिल में बस प्यार है
दिल की आवाज हो 
तुम मेरा साज हो 
मैं तुम्हें अपनाऊँगा जरूर......

दिल में उतरने दो
खुशबू जैसे बिखरने दो
मौसम मिलन का आएगा
प्यार आँखों से छलक जाएगा
साँसों की जरूरत
मेरे दिल की चाहत
मैं तुम्हें अपनाऊँगा जरूर......

©Singh Shayar
  #chaand
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

तेरे साथ की तमन्ना में साँसें भर रहे हैं
तेरा इंतजार हम सदियों से कर रहे हैं

©Singh Shayar
  #Ambitions
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

प्यार के दीवाने सब हैं
प्यार में दीवाने सब हैं

सब पर इसका भूत चढ़ता है
मजे के चक्कर में हर कोई मरता है
बाद में समझते सब हैं.....

कोई-कोई कुछ पा लेता है
कोई-कोई कुछ गवाँ देता है
पर कोशिश करते सब हैं.....

इसके जैसा कुछ और नहीं
ये कभी हुआ गुजरा दौर नहीं
सबको समझाते सब हैं.....

©Singh Shayar
  #wait
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

दिल पे कौँधती है बिजली
किस्मत हो जाती है उजली
जब तुम देखती हो मुझे
जब तुम चाहती हो मुझे

©Singh Shayar
  #GarajteBaadal
621e84d30042a7f82347f8495fbb5faa

Singh Shayar

एक बार चढ़के फिर नहीं उतरता
तेरा नशा करके मेरा दिल नहीं भरता

तेरे जिस्म की खुशबू का मैं दीवाना हूँ
तू मेरी शमा है मैं तेरा परवाना हूँ
तेरे होठों पे मेरा नाम है
तेरे सीने में मेरा जाम है.....

तुझे बाँहों में भर लूँगा 
नजरों से पी जाऊँगा
तुझे समेटकर साँसों में
ज़िन्दगी को जी जाऊँगा......

तू ऐसे न देखा कर मेरी जान मेरी ओर
नहीं तो सुना दूँगा तुझे धड़कन का शोर
जिसे सुनकर तू मचल जाएगी
मेरे छूते ही बर्फ के जैसे पिघल जाएगी......

©Singh Shayar
  #DarkWinters
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile