Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमर शेष है कविता का सारांश, समर सिंह के गाना भोजपुरी, समर सिंह के गाना, समर्थकों के गीत, समराला के गाना,

  • 30 Followers
  • 120 Stories

poonam atrey

#समर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Hardik Mahajan Gyanendra Kumar Pandey Sethi Ji अदनासा- Sunita Pathania

read more
White 

युग  बदलते  रहे,  बदलती  रही  तस्वीरें,
ख्वाब बदल गए, और बदल गई तदबीरें,

हर युग में ली जाती रही ,औरत की परीक्षाएं,
हर युग में कुचल दी गई, औरत की आशाएं,

उतरना होगा उसे समर में, निज अस्तित्व बचाने को,
बचाना होगा दामन स्वयं, कृष्ण न आएगा बचाने को,

कब तलक सहेगी वो ,इस व्यभिचार की दुनिया को,
कब तक नहीं जन्मेगी वो, प्रतिकार की दुनिया को,

उस दिन   ये धरती भी , चित्कार   कर उठेगी,
ज़माने के समर में, ज़ब उसकी तलवार उठेगी,

उठाएगी वो शमशीर,  मिटाने धरा से अनाचार,
बदल जायेगी उसकी दुनिया, ज़ब करेगी प्रतिकार,

कब तक जलती रहेगी , परीक्षाओ की अग्नि में,
समर भूमि भी हिल जाएगी, उसकी हुंकार की ध्वनि में।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #समर 
#पूनमकीकलमसे 
#नोजोटोहिंदी  Hardik Mahajan  Gyanendra Kumar Pandey  Sethi Ji  अदनासा-  Sunita Pathania

Shashi Bhushan Mishra

#समर नहीं होता#

read more
दिल में रहते ख़बर नहीं होता,
ये  असर  बेअसर  नहीं होता, 

आईना साफ रखना पड़ता है,
प्यार के बिन गुजर नहीं होता, 

इश्क झलके न अगर आँखों से,
मुहब्बत  दर-ब-दर  नहीं  होता,

झूठ और सच की तरफदारी में,
फ़ैसला   मुख़्तसर  नहीं  होता, 

स्याह   रात   बीत   जाने   दो, 
बिना  सूरज  सहर  नहीं होता, 

ख़ामुशी  इख़्तियार  करली है, 
तब से घर में समर नहीं होता, 

मिलते-जुलते हैं लोग मतलब से,
हम-नवा  हमसफ़र  नहीं  होता, 

न  दे  जो  धूप  में  छाया 'गुंजन',
पेड़   सूखा   शज़र   नहीं  होता, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #समर नहीं होता#

LOL


सफलता नीर मांगती है
प्रयत्न गम्भीर मांगती है
स्वप्न भग्न की खनक के संग 
हृदय की पीड़ मांगती है..
साहस की ज्वाला मांगती है
मन में कुछ धीर मांगती है
जो लड़े निरंतर निराशा से
ऐसा एक वीर मांगती है..

रेखाएं छल हैं हाथों की
सीमाएं तोड़ो आकाशों की
पलक झपकते बीत जाएगा समय
कीमत पहचानो साँसों की
आज देती है ताने कल गाएगी यशगीत
छोड़ो परवाह दुनिया की बातों की
जय चाहिए अगर
कस लो फिर कमर
बाधाओं का ये व्यूह
भेद गए जिस दिन
जीत जाओगे समर..
©KaushalAlmora #morningmotivation 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#kaushalalmora 
#समर 
#प्रयत्न 
#सफलता 
#poetry

ankit saraswat

#समर

read more
गिरे हैं समर में, फिर उठ दौड़ना है, 
समर जिंदगी से है मौत को पीछे छोडना है, 
शावक हैं सिंह के बकरी के बच्चे नहीं, 
हमें लड़ना है हर हाल में घावों को पीछे छोड़ना है।। 
#अंकित सारस्वत# #समर

Manaswin Manu

समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते
जो साथी थे मेरे, वो साथी नही थे
बहुत यार थे, जिनसे आशा बंधी थी
पर थी जो ये दुनिया, वो सब भी वही थे

थी मंज़िल न जिससे कोई वास्ता था
थे सपने कि जिनतक नही रास्ता था
था जीवन तो मेरा, पर निर्णय नही थे
सफर बढ़ रहा था, मगर हम वहीं थे

वो अपना हो या कि, हो कोई पराया
सभी की मोहब्बत ने हमको दबाया
सलाहें सभी पाँव की बेड़ियां थी
किसी ने न हमको था हमसे मिलाया

मगर तुम जो आये, तो लाये उजाले
था सोचा कि हम भी दीवाली मनाले
मगर यों गए तुम कलाई छुड़ा के
खुशी के वो पल फिर, थे पूनम से बीते
समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते #NojotoQuote #nojotohindi #love #friends #war #win #emptiness #Manaswin_Manu
#nojotohindi
#love
#friends
#war
#win
#emptiness
#Manaswin_Manu

Parul Sharma

गृह समर में दिल और दीवार दोनों ही गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होते हैं दोनों पर बहुत ही गहरी दरारें पड़ जाती है और लोग घर की दीवारों को तो तुरंत पटवा देते हैं। और कई नयी दीवारें खड़ी कर लेते हैं । परंतु दिलों की दरारों को और गहरा करके दिल को टुकड़ा टुकड़ा कर देते हैं। अतः संग्राम हो या समर परिणाम हमेशा विध्वंसकारी ही होता है ।

read more
गृह समर में दिल और दीवार 
दोनों ही गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होते हैं 
दोनों पर बहुत ही गहरी दरारें पड़ जाती है 
और लोग घर की दीवारों को तो तुरंत पटवा देते हैं।
और कई नयी दीवारें खड़ी कर लेते हैं ।
परंतु दिलों की दरारों को और गहरा करके
दिल को टुकड़ा टुकड़ा कर देते हैं।
अतः संग्राम हो या समर परिणाम
 हमेशा विध्वंसकारी ही होता है ।
पारुल शर्मा गृह समर में दिल और दीवार 
दोनों ही गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होते हैं 
दोनों पर बहुत ही गहरी दरारें पड़ जाती है 
और लोग घर की दीवारों को तो तुरंत पटवा देते हैं।
और कई नयी दीवारें खड़ी कर लेते हैं ।
परंतु दिलों की दरारों को और गहरा करके
दिल को टुकड़ा टुकड़ा कर देते हैं।
अतः संग्राम हो या समर परिणाम हमेशा विध्वंसकारी ही होता है ।

Manaswin Manu

समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते जो साथी थे मेरे, वो साथी नही थे बहुत यार थे, जिनसे आशा बंधी थी पर थी जो ये दुनिया, वो सब भी वही थे थी मंज़िल न जिससे कोई वास्ता था थे सपने कि जिनतक नही रास्ता था था जीवन तो मेरा, पर निर्णय नही थे

read more
समर सारे जीते, मगर फिर भी रीते
जो साथी थे मेरे, वो साथी नही थे
बहुत यार थे, जिनसे आशा बंधी थी
पर थी जो ये दुनिया, वो सब भी वही थे

थी मंज़िल न जिससे कोई वास्ता था
थे सपने कि जिनतक नही रास्ता था
था जीवन तो मेरा, पर निर्णय नही थे

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile