Nojoto: Largest Storytelling Platform
annusinha1751
  • 34Stories
  • 25Followers
  • 471Love
    0Views

Annu Sinha

  • Popular
  • Latest
  • Video
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

लोग पसीना को   सफल के बाद तबज्जु  देते हैं 
और तुम्हें लगता हैं पलकों से निकली पानी की कद्र करें‌।

©Annu Sinha #OldPages
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

शांत नदी को मत छेड़ों 
अगर वो सीमा लांघ दे तो डूब जाओगे ।

©Annu Sinha #peace❤️

peace❤️ #Poetry

62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

Unsplash 
दिल तो दे भी दूं  , कभी‌
पर अपनी कलम‌ कभी नहीं ।

©Annu Sinha #Book
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

अपनों को रूलाना नहीं 
गैरों के लिए रोना नहीं।

©Annu Sinha #alone
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

क्यों तलाशते हो खुद को दूसरो में  ? 
मृग - कस्तूरी की याद नहीं आती ? 

ए जो तुम दूसरों से अपेक्षाएं करते हो 
क्या खुद में वो बात नहीं दिखती?? 

जमाने की  सुनते  क्यों हो 
नयूटन  के थर्ड ला याद नहीं आती?

©Annu Sinha #self_love
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

जिससे मैं जितना दूर गई
वो उतना पास आते गया।

©Annu Sinha #__Some______Sub______
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

Unsplash वेलेंटाइन वीक का प्यार नहीं, 
अगर तुम जिदंगी भर  प्यार कर  सको  , तो चले आना। 

स्टोरी मेंशन मुझे भांति नहीं 
अगर तुम वेंडिंग कार्ड  पर‌ मेंशन कर सको , ‌तो चले आना। 

बंदी बोलने के जमाने में 
 अरधागिंनी कह सको  ,  तो चले आना। 

झूठ बोलकर अपनाने की वजाय 
साॅरी बोल सच कहने की हिम्मत हो , ‌ तो चले आना। 

अगर तुम बेहतर हो तो बेहतरीन की तलाश करो 
मुझ जैसी पागल की बक -बक सुन सको ,  तो चले आना।

©Annu Sinha #chale #aana
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

White कहीं  ,  कभी अटकी नहीं निगाहें
जब से तू दिखा हटती नहीं निगाहें‌ । 

ऐसी कोई नशा नहीं, जो मेरी रूख मोड़ दे 
पर तेरी आँखों में थी वो नशा‌, जो अपनी तरफ मोड़ ले। 

उसे भी पसंद थी  मेरी आँखों में सच्चाई 
यूँ ही नहीं वो, आँखों  के निचे कभी देखा नहीं। 

सुनाता नहीं बस, सुनता भी है 
सहम - सी जाती है निगाहें, तब दर्द  ए दिल की हाल पूछता भी है।

©Annu Sinha #love_shayari
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

आंख बंद कर  , 
अंधेरों से खफा नहीं होते।

©Annu Sinha #blindtrust
62cf0c74be2f24cf158c77dc08c0aabf

Annu Sinha

White भारतीय स्वतंत्रता ‌के योद्धा

दिखा गई पथ सिखा गई पथ,‌ ‌    
वो  भी ‌ क्या  एक  नारी  थी।                                                                         वनारस की पावन भूमि पर,
जन्मी वीरांगना नारी थी।
                                                मोरोपंत की पुत्री थी,                                
                         गंगाधर की पत्नी थीं।      
                         गोरा शासन हिलनेवाली,
                         झांसी की महारानी थी।
ह्यरोज ने ‌समझाया था,
झांसी को कर दो हवाल।
मुंह में रस्सी ,पीठ पर शिशु ,
ब्रिटिश को कर दी बवाल।
                         नारी की गुलामी में भी,
                          कई चिता‌ जला गई।
                         नारी नही वह सिंहनी थी,
                          ऐसा ‌रुप‌‌ दिखा गई।
सिधर गई ‌वह‌ पुत्र लिए,
बिना ‌रूके‌‌ वह लड़ ‌गई।
इतिहास की‌ प्रष्ठो पर,
बलिदान कहानी लिखवा गई।

©Annu Sinha #RaniLaxmiBai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile