Nojoto: Largest Storytelling Platform
ghanshyamsoni0800
  • 27Stories
  • 85Followers
  • 169Love
    0Views

Ghanshyam soni

  • Popular
  • Latest
  • Video
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

जल्दी जाने की जल्दी में थोड़ी गुस्ताखी वो कर गया,
घर जाने को निकला था वो, पर फिर ना कभी वो घर गया।
😓😓😓
#RIP_poshanbhai🙏
#keepsafedrive #newday
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

please dont't talk about 
the poor Elephant if you 
enjoy Butter chicken.
Don't be a Hypocrite.
pain is probably the same
no matter how big or
small the animal is.
🙏🙏🙏
#copyright
#panda #RIPHUMANITY
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

खत्म हुई हो राजनीति तो
चलो उस तबके में हो आते है
जो भटकते है दो वक्त की रोटी को
जो अक्सर भूखे सो जाते है।

कभी मंदिर में तो कभी मस्जिद में 
भूख लाचारी से हाथ फैलाते है 
मजहब से इनको क्या ??
कभी भण्डारे में तो कभी लंगर मेंखाते है

घर नही हैं नसीब में इनके
पर मजदूरी कर दुसरो के आशियानें बनाते है
विलास का है ना ख्वाब इनको
ये तो थककर गलियो में ही सो जाते है।

खत्म हुई हो राजनीति तो
चलो उस तबके में हो आते है🙏

#please provide support to the working class and poor class society. they do not have financial support for living.
#panda
#stayathome #WINDOWQUOTE
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

"इश्क-ए-धमतरी"
तू रुद्री ग्राउंड की क्रिकेट मैच
और मैं तेरा दर्शक अनोखा,
 
तू अमित क्लॉथ स्टोर की साड़ी 
तो मैं रुद्री चौक वाले दर्जी का
पिको फॉल निराला,

तू धमतरी की बीमारी पुरानी
और मैं तनुजा डॉक्टर का इलाज निराला,

तू गंगरेल बांध की तरह विशाल
और मैं उसमें कोई मांझी पुराना,

तू BRP कॉलेज की बात अनोखी
और मैं तेरा किस्सा सदियों पुराना,

तू दास्तान-ए-धमतरी
और मैं तेरा लेखक निराला ।
#panda
#stayathome #LastDay
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

बसों की कतारें लगी हैं सड़को में,
पर सियासत अभी भी बाकी है
मजदूर अभी भी पैदल रेंग रहे,
अब और क्या देखना बाकी है
महीने बीत गए है लॉकडाउन में,
व्यवस्था अभी भी कुछ आधी हैं
कागजो में सब चकाचक है,
वास्तव में बर्बादी हैं
क्या परिणाम होगा इस वैश्विक महामारी,
इस पर राय देना तो अभी कठिन है
पर सत्ता और सियासत के इस दौर में,
पिसता तो आम आदमी ही है जो मजबूर है
#safetyforlabours
#covid19pandemic
#panda #Corona_Lockdown_Rush
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

जब वो इंसान ही नहीं रहेगा 
तो 
उनकी गलतियों को याद करके क्या करेंगे 
यही सोच कर फिर से माफ़ी मांगी 
पर शायद जैसे मेरी सोच थी 
वैसे उनकी नहीं थी 
और जब बाते self respect पर आ गयी 
तो छोड़ना पड़ा उस प्यारी चीज़ को भी 
जिसे ज़िंदगी भर साथ रखने की कोशिश की थीं
#panda #emptiness
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

रह लो कुछ दिन पाबंदियों में भी,
क्योंकि
इन दिनों को भी याद किया जाएगा
गुज़ार लो कुछ हसीन लम्हें अपनों के साथ, 
क्योंकि 
ये बीता हुआ पल कल बड़ा याद आएगा 
दुआ करो हर उस corona worrier के लिए, 
क्योंकि 
उनके बिना ये जंग हमारा देश नहीं जीत पाएगा 
मत जोड़ों इस महामारी को भी किसी मज़हब से,
क्योंकि 
corona का कोई मज़हब नहीं हैं,
वो तो देश को चोट पहुँचाएगा
रहोगे घर मे तो ये corona तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा 
इसलिए दोस्तो घर पर रहे सुरक्षित रहे 
और अपने और अपनों का ख़्याल रखे 
#stayathome #panda #Night #coron #stayathome
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

#RIPPriyankaReddy कि वो बूंद ओस की नभ से उठकर
जब दरिया से टकरायी थी
तब दाता ने इस धरती पर नारी देह बनायीं थी।
किसी सपने को साकार किया, 
रब ने उसको आकार दिया,
माँ बेटी बहना सा उसको, 
हर रिश्ते में अधिकार दिया।
ना ताकत का अभिमान मिला, 
नया पुरुषो सा अधिकार मिला
गर सात समंदर सौंदर्य सा उसको कुछ उपहार मिला।
जब अधरों के शब्दों पर चुप्पी रख दी जाती है,
उन उपहारों के आगे पर्दा सी कर जाती है,
फिर भी माना जाता है नारी को देवी रूप प्रधान का ,
क्योंकि मिला है तोफा उसको मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#RIPPRIYANKAREDDY #rippriyankareddy
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

उलझ करके तेरी जुल्फों में यूं आबाद हो जाऊं
की जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं
मैं यमुना की तरह तन्हा निहारु ताज को कब तक 
कोई गंगा मिले तो मैं इलाहाबाद हो जाऊं 
करिश्मा तो वही समझे महज दीदार से जिसकी
अलीगढ़ की दोपहर भी अवध की शाम हो जाए
ये उसकी मेहरबानी है कि वो घर मे ही सँवरती है
निकल आए जो महफ़िल में तो कत्लेआम हो जाए
🐼🐼🐼 #
63bf98044db6ce35dded3622cdf95fcb

Ghanshyam soni

खुदा के घर का एक ही उसूल है
"मज़हब" से लफ्ज़ वहाँ बेफिजूल है
अमीर, गरीब, हिन्दू , मुस्लिम 
उसे हर बन्दा अपना कुबूल है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile