Nojoto: Largest Storytelling Platform
chinumahej1644
  • 84Stories
  • 11Followers
  • 1.1KLove
    13.5KViews

Sachin

Writer Chinu ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं,
 मेरे रास्ते भी खो गए मेरी मोहब्बत की तरहा !!

©Chinu Mahej
6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

एक  तलाश पे  निकला वो
पर ख़ुद ही गुम हो गया कहीं
कुछ  लोग  ज़रूर  दिखे.......
पर शायद  वो  मिट्टी के  बुत्त  थे
जज्बात लिखने के लिए कलम ज़रूर थी
पर वो कहानी वाली स्याहीं कहाँ थी......

©Chinu Mahej
  #TiTLi
6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

कुछ  ग़म  छिपाये  हंस  रहे थे.... वे लोग 
ग़रीबी में आश की पलक झपक रहे थे..वे लोग 
थोड़े भोले पर अपने थे...वे लोग 
थोड़े शांत पर धधकते शोले थे...वे लोग 
खामोश सहमे चेहरे पर सवाल बहुत थे..
काम  से  ज़रूर  थके  थे....वे लोग 
पर मिटटी, धुप  में  पके थे....वे लोग 
पिंघलते कैसे किस्मत से ज़्यादा ज़िद्दी थे..वे लोग

©Chinu Mahej
  #SunSet
6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

तेरे बिन ज़िन्दगी में 
यूँ हो चला अन्धकार 
के ढूंढ न पाऊं खुद को 
ज़रा सा प्रकाश दे दो....
अज़नबी सा शहर हैं 
अज़नबी से लोग हैं 
हूँ अब भी वहीँ खड़ा 
मुझे अपना हाथ दे दो....
खामोश से चेहरे पर 
हैं सवाल बहुत से 
आखिर क्यू झील को छोड़ 
समंदरों में मिल जाते हैं लोग 
समझा न पाऊंगा खुद को 
बस मुझे ये जवाब दे दो....
हैं शरद भरा मौसम 
वीरान से हैं रास्ते 
मैं खुद को भूल गया 
बस तेरे ही वास्ते 
मुझे बस मेरे वे दिन दे दो....
ख्वाबों ने गुमराह किया 
अब बना दिया हैं मुसाफिर 
के चुन लूँ कोई रास्ता 
मुझे अपनी पहचान दे दो...
खुद को नशीब कुछ नहीं 
फिर भी दुआ हैं मेरी 
मुस्कराता रहे तू और 
मुझे अपने सारे गम दे दो.... 

Sachin.Chinu...?

©Chinu Mahej
  #KhulaAasman benaam shayer
#poem✍🧡🧡💛 #shayaari 
#Love

#KhulaAasman benaam shayer poem✍🧡🧡💛 #shayaari Love #लव

6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

कितनी चीज़ों में सहूलियत होती....
अगर बस थोड़ा सा प्यार से झूठ बोलना आता....

कितनी चीज़ों में सहूलियत होती....
अगर कुछ कहानियों का किरदार बन जाता....

कितनी  चीज़ों में  सहूलियत  होती....
अगर उसूल इतने पक्के ना होते....

कितनी ही चीज़ों मे सहूलियत होती....
अगर  दर्द  इतने  सच्चे ना होते....

©Chinu Mahej
  #lonely बेनाम शायर ✍️
#poem #shayeri
#chinumahej

#lonely बेनाम शायर ✍️ #poem #shayeri #chinumahej #शायरी

6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

 एक किस्सा..✍️

जीने   की   चाहत  मे  सब
सिमटता   सा   जा  रहा  हैं
किताबों   मे   लिखा   वो..
किस्सा मिटता,सा जा रहा हैं
मैं  जिसे  अपना  कह  रहा हुँ
वो  पीछे  हटता  सा जा रहा हैं
जिसकी छाव मे कल सकूं था
वो पेड़ आज कटता सा जा रहा हैं

©Chinu Mahej
  #doori Benaam shayer ✍️
#shayeri #poatry #love

#doori Benaam shayer ✍️ #shayeri #poatry love #शायरी

6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

इस  दुनिया  की रीत 
कुछ झूठी,कुछ सच्ची है 
पर इन्हे  चलने  भी दों 
कुछ को इसमें जलने भी दो 
सवाल न  रखना  खुद से 
कुछ गुत्थियों को सुलझाने. 
में  ये  अच्छी  है 
बहुत से  खेल  हैं  इनमे 
अपनों, गैरों का मेल है इनमे 
कुछ प्रीत का दामन ओढ़े है 
कुछ नफरतों का बाज़ार खोलें हैं 
ये रीत  हवा  सी  बहने दो 
खामोश को भी कुछ कहने दो 
माना की ये सब मित्थ्या हैं 
कुछ सपनें भी टूट जाते हैं 
अगर दिखाओगे खुदगर्ज़ी 
तो अपने भी रूठ  जाते हैं

©Chinu Mahej
  #Joker बेनाम शायर ✍️
#shayeri #poem

#Joker बेनाम शायर ✍️ #shayeri #poem #शायरी

6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

 तारीफें नहीं हैं यहाँ 
सिर्फ कोसा जाएगा 
सुन दुःख के अल्फ़ाज़ 
बस सोचा जाएगा....
अच्छा हो या सच्चा 
यहाँ झूठों को सुनते हैं 
तड़पा के दिल किसी का 
बस बूरो को चुनते हैं....
हो सके तो ठहर जाना 
तुम उस कच्चे घर में 
पक्के महलो में मैंने अक्सर 
ख्वाबों को मरते देखा हैं....
तारीफे नहीं हैं यहाँ 
सिर्फ कोसा जाएगा 
गर सोचेंगे उड़ने की 
पंख काट तुम्हे रोका जाएगा....
हैं चलना तुम्हे कितना 
रूठना भी उतना ही 
जितना हो मानना 
यहाँ बस रुलाते हैं....
अंदर का दुःख कभी 
चेहरे पर मत आने देना 
शब्दों को मैंने अक्सर 
जज्बातों पर हँसते देखा हैं....

©Chinu Mahej
  #Alive benaam shayer ✍️
#poem #shayeri #

#Alive benaam shayer ✍️ #poem #shayeri # #शायरी

6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

 इश्क़.....💔
एक पल की ख़ुशी दे 
जाने कितनो को बहकाया है 
उस रंग -रूप की चाहत में 
ए -इश्क़ तुने कितनों को रुलाया है 
माना के ग़लत थे वे इरादे 
पर तेरे भी कहाँ थे सच्चे वादे 
वहां धूप में तपता रहा ज़िस्म 
और यहाँ झूठी निकली थी सब बाते 
ठूंठ सा बन, बस रह गया होगा 
एक कतरा आंसू आज 
उस याद में कहीं बह गया होगा

©Chinu Mahej
  #dhundh benaam shayer ✍️
#shayaari #sadShayari 
#poeatry #poemandkahaniya
6408bb64e88cf323222a4b0367ebfd03

Sachin

 एक कीमत.....🙁

अगर जम्मेदारी लेनी है 
तो जिम्मेदार भी होना पड़ेगा 
अगर वफ़ा करनी है 
तो वफ़ादार भी होना पड़ेगा 

यहाँ मुफ़्त में कुछ नहीं मिलता 
अगर दर्द सहना है 
अगर ज़ख्म भरना है 
तो उसका भार भी ढोना पड़ेगा 

अगर क़र्ज़ लेना है 
तो कर्ज़दार भी होना पड़ेगा 
अगर जमींदारी करनी है 
तो जमींदार भी होना पड़ेगा 

यहाँ हर चीज़ की कीमत चुकानी पड़ेगी 
अगर ना हो बात कोई 
अगर ना हो कसूर कोई 
तो भी कसूरवार होना पड़ेगा

©Chinu Mahej
  बेनाम शायर ✍️
#shayeri

बेनाम शायर ✍️ #shayeri #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile