Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakeshkumar5865
  • 12Stories
  • 100Followers
  • 78Love
    0Views

Rakesh Kumar

just a learner... instagram@rk07_kr

  • Popular
  • Latest
  • Video
64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

चलो एक मुलाकात चाय के बहाने हो जाये
मै चाय के लिए बोलूँ और वो कॉफी मंगवाये।
फिर मैं कॉफी और वो चाय के लिये मान जाये
कुछ इस तरह बाते हो और दोस्ती हो जाये।। #tealove💞 
#lovers_tea_talk😊

tealove💞 lovers_tea_talk😊 #शायरी

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

आलम ये है कि तुम्हे देखना चाहते हैं
मगर तुम नजरें पलट कर बैठे हो
तेरे पास बहुत आना चाहते हैं
मगर तुम बहुत हट कर बैठे हो।।

क्यों है ये बेरुखी बता दो इसकी वजह
क्यों खफ़ा हो किसी काफ़िर की तरह
चंद लफ्ज़ो में कह दूंगा दिल की बात
जरा सुनना अदबी नियूश की तरह।। #Heart 
#loveintheair♥️ 
#रूठे_यार_नू_मनाले😍

#Heart loveintheair♥️ रूठे_यार_नू_मनाले😍 #शायरी

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

कश्ती में बैठा मैं ये जानकर की पतवार उनके हाथ मे है,
मगर वो खुद मेरे भरोसे बैठे हैं।।

दरिया शांत है पर मन में कोई तूफान उठा था
उस मन की पतवार भी उन्हें देकर बैठे हैं।

और शायद समझ लेंगे हम एक दूजे के दिल का हाल
बस ये इमतिनान दिल मे लिये बैठे हैं।। #lostinlove
#thought💕

#lostinlove thought💕

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

ये दुनिया डरी और सहमी है
कोई रोग फैला है सारे जहां में
ये तरक्की के दावे कुछ सतही है
वरना क्यों बन्द करते हमे मकां में।।

क्या है ये रोग और कहाँ से आया है
ज्यादा सोचो मत हमने ही तो फैलाया है
महीनों से लगे हैं इसका इलाज ढूढते
नही मिला तभी तो कर्फ्यू लगाया है। #Corona😷 
#covid19🙏🙏🙏🙏🙏🙏 
#sad😢

Corona😷 covid19🙏🙏🙏🙏🙏🙏 sad😢 #बात

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

'वो बात'

वो महज बातें नहीं जो बोल दी मैंने बातों ही बातो में,
चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में।

हाँ कसूर किसी का नही सब समय का दस्तूर था,
मगर तुम्हे भी कुछ कहने से पहले सोचना जरूर था,
कह देता हूँ दिल की हर बात युहीं बातों  बातों में,
चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में।

ताने मत समझ उनको, वों तो मेरे जज्बात है,
गर लगी ठेस दिल को तेरे, ले जोड़े मैने हाथ हैं,
मगर तुम भी कुछ बयाँ कर दो बातों ही बातों में,
चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में।

 गर नही गवारा तुम्हे, तो छिपा लूंगा अपने जज्बातों में,
अब मै भी सोचूंगा कुछ भी बोलने से पहले बातो में,
अगर गौर किया है तूने तो एक फिक्र थी उन बातों में,
बस इसीलिए कह दी वो बातें बातो ही बातों में।।

चलो अच्छा है.......................................... 'वो बात'
वो महज बातें नहीं जो बोल दी मैंने बातों ही बातो में,
चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में।

हाँ कसूर किसी का नही सब समय का दस्तूर था,
मगर तुम्हे भी कुछ कहने से पहले सोचना जरूर था,
कह देता हूँ दिल की हर बात युहीं बातों  बातों में,
चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में।

'वो बात' वो महज बातें नहीं जो बोल दी मैंने बातों ही बातो में, चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में। हाँ कसूर किसी का नही सब समय का दस्तूर था, मगर तुम्हे भी कुछ कहने से पहले सोचना जरूर था, कह देता हूँ दिल की हर बात युहीं बातों बातों में, चलो अच्छा है मेरी याद दिलाती है वो बातें, तन्हा रातो में। #mylife #विचार #forlove

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

मेरे प्यारे दोस्त मेरे प्यारे दोस्त,
कैसे भुला दी तूने यारी
यार अभी मैं जिंदा हूँ।
मजाक समझा है तूने दोस्ती को
पर मैं बहुत संजीदा हूँ।
हाँ हो जाती हैं गलतियां कभी
नाराज तू है तो मै भी रंजीदा हूँ।
तु ही रखेगा मेरी गलतियों का हिसाब
रख लेता मैं भी, अव्वल कारिंदा हूँ।
इतना कड़वा भी मत बोल यार
तू जानता है, मैं मीठा कलिंदा हूँ।
आएगा तू एक दिन यादे समेटने 
पता है ना यादों का पुलिंदा हूँ।
इस तरह रुसवा होकर मत जा यार
थोड़ा तो ख्याल कर मेरा, अभी मैं जिंदा हूँ।। #mydearfriend 
#दोस्ती
#comeback2me
64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

थोड़ा याद करूँ और थोड़ा लिख लेता हूँ
मैं कुछ ऐसे ही तुझे याद कर लेता हूँ।
यूँ तो पढ़ाई छोड़े एक लम्हा हो गया
पर तेरी आँखों मे कुछ पढ़ लेता हूँ।
आंखे है तेरी जैसे कोई झील,नदी
मैं डूब में इनकर गंगा ही नहा लेता हूँ।
सजा के रखोगी अपनी पलको पर
इसी ख्वाब से मैं नींदे मुकम्मल कर लेता हूँ।
चाहना तुझे खुदा की इबादत सा है
इसी मोहब्बत से इबादत कर लेता हूँ।। #love
#poetry_love
#शायरी

love poetry_love शायरी

64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

एहसान  एहसान नहीं किया तुमने कोई प्यार करके
मैने भी तो चाहा है तुम्हे दिलों जान से
क्या कहा, मतलब का प्यार किया है मैने
गर ऐसा है तो जा जी ले अब आराम से।। #एहसान
64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

ab aa bhi ja 
bahut ho gya intzaar..
milna hm dono ko hi h
ab kr bhi le ikraar..
m hi kyu hu bechain
tu bhi to ho bekraar..
bs ab or na kr sitam
bdhne lgi h tkraar..
kuch pal bita lete h sath me
suna h zindgi k din h chaar..
ab bs b kr,
man ja na mere yar.. अब आ भी जा😍
#wating_for_you #इंतज़ार
64bb73330a59c7ccd771e37629055c77

Rakesh Kumar

हवाओं में तूफान है,
दरिया में उफान है।
लगता है शायर कोई
हुआ हुस्न पर कुर्बान है।। feeling शायराना😍

feeling शायराना😍 #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile