Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragbhardwaj9766
  • 21Stories
  • 140Followers
  • 171Love
    643Views

अnURaग

  • Popular
  • Latest
  • Video
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

#मेरीमेहनत
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

#shayri #bujurg
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

#माँकीदुआएँ
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

#शायरी

शायरी

662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

#मेरी_कलम_से✍️

मेरी_कलम_से✍️ #शायरी

662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

आश्था ही हकीकत है।

आश्था ही हकीकत है। #शायरी

662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

हाथरस में जो रेप हुआ है
क्या उसपे हमको खेद हुआ है

हाँ थोड़ा-बहुत तो हुआ भी होगा
सरकार पर गुस्सा किया भी होगा

क्यों कुछ न अब तक बदला है,
क्यों अभी तक अगला-पिछड़ा है

वैसे तो साल 2020 है 
फिर भी क्यों 12 वाली टीस है

तब हम निर्भया को चिल्लाते थे
केवल न्याय की करते बातें थे

के अबके कानून नया बनायेंगे,
इन कुत्तों को फाँसी चड़वाएँगे

यहाँ बस वक्त बदला और सरकार नई
लेकिन बदला तो कानून नहीं

क्यों न हम विपक्ष के रोल में आते हैं,
सामने से सरकारों को ललकारते हैं

की अब बहुत हो गई मनमानी,
सुरक्षित हमको दो बिटिया रानी।

©अnURaग #बिटियारानी 

#Stoprape
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

गर मकसद अपना आज़ादी था,
पर आज़ादी न हमने पायी क्यों,
सरकारें बहुत बदल दी हमने
फिरभी न सत्ता हमपे आई क्यों,

लोकतंत्र की बातें करते
पर क्या वो भी हमने पाया है
गरीबों की कोई पूछ नहीं है ,
यहाँ बस पैसे की ही माया है

हक़ की जो भी बातें करता,
उसकी तो आवाजें दब जाती हैं,
अन्याय से लड़ते-लड़ते जाने
कितनों की जाने जाती हैं

धर्म और जाती की खातिर,
मैंने लोगों को लड़ते देखा है,
भड़काने वाले खुश हैं रहते
उनका तो सबसे एका है

भ्रष्टाचार की बातें तो बस 
बातें ही रह पायी हैं,
राजनीति कितनों की चल निकली है,
जाने कितनों ने सत्ता पायी है

कोई तो आंदोलन कहकर 
बस राजनीति करता आया है
किसी ने विपक्ष को आगे रखकर ,
केवल ही शोर मचाया है

किसी ने खुद को गांधी कह 
खूब सत्ता भी तो पायी है,
अहिंसा की तो बस बातें करते
हिंसा भी  खूब कराई है

भगत, गुरु, अशफ़ाक़, बिस्मिल ने
शायद ऐसा ही सोचा हो 
उनकी भारत माँ को खुद ही 
उसके नेताओं ने नोचा हो

क्या मतलब आज़ादी ये ही था
बस सत्ता परिवर्तन हो जाये,

गोरों को हम भगा खदेड़े,
और अपनों से लूटते जायें।
गोरों को हम भगा... #independenceday2020
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

एक था वो दौर जब खुशियां थी चारों और,
पापा घर न होते तो हम खूब मचाते शोर

उनके घर में आते ही एक शान्ति सी छा जाती थी,
खेल-खिलौनें छोड़ सबकी किताबें खुल जाती थीं

सोचते थे की पापा आज न जल्दी घर पर आयें,
मिलके मस्ती खूब करें औऱ टीबी खूब चलायें

पापा का अगर मूड हो अच्छा हम उनसे फ़रमाइशें बताते थे,
जिसका जो भी दिल करता वो खाने को मंगवाते थे

वक्त बहुत ही अच्छा था तब हर मस्ती भरी शाम थी,
जो भी मेरी परेशानी थी सब पापा के नाम थी

वैसे तो पापा की तनख्वाह ज्यादा कुछ न खास थी,
फिर भी मेरी खुशियों की चाबि सारी उनके पास थी

मस्ती भरी शामों संग दिन भी सारे ढलते गये,
जिम्मेदारी और परेशानी लेकर वो भी साथ चलते रहे।

हो गये हम भगदड़ में शामिल फिर न उनपे ध्यान दिया,
इतना भी न कह पाये क्यों हमपे ये एहसान किया

वक्त काफी बदल गया अब तो पापा भी न साथ हैं,
चीजों की कोई कमी नहीं है पर न पहले जैसी बात है

अब अपनी परेशानी को मैं खुद ही खुद में ढोता हूँ,
उनकी खुद से बातें करके चुपके से रो लेता हूँ

अब तो घर में नहीं है पापा फिर भी रहता शांत मैं,

शैतानी की न इच्छा करती बैठा रहता एकांत में
शैतानी की न इच्छा करती बैठा रहता एकांत में। #LoveYouDad
662accdbb2d1c54f67a5cf4f740396a9

अnURaग

।। मजदूर का हक।।

आज मजदूरों की न बात हो केवल,
उनके हक की भी हम बात करें।

उनको ये बतलादें अब हम सब,
इस लड़ाई में उनके साथ खड़े।

पूरा दिन बीता मेहनत कर जिसका,
उसके बच्चे कौन पढ़ायेगा।

चंद सिक्के है छाड़ि जिसकी,
उसका घर कैसे चल पायेगा।

मेहनत कर जो गाली सुनता,
अब उसको तो ये बतलाना है।

लड़ाई भलेई हो लम्बी कितनी,
उसका हक हमको दिलवाना है।

टक्कर होते ही जो तप्पड़ खाता,
उसका स्वभिमान बचाना है,

चुनावों के समय जो याद है रहता,
सबकी यादों में उसे बसाना है,

लड़ाई भलेई हो लम्बी कितनी,
उसका हक हमको दिलवाना है।

तपती दुपहरी हो या हो सर्दी, 
या बारिश भी खूब पड़े,

जीवन में हो दुःख बीमारी 
हर घड़ी में फिर भी काम करे,

जरासी ग़लती पर जो डर है जाता 
अपने हक की भी न बात करे, 

उनको ये बतलादें अब हम सब, 
इस लड़ाई में उनके साथ खड़े।

वो भी है हमारे समाज का हिस्सा,
सब में बस ये विस्वास जगाना है।

लड़ाई भलेई हो लम्बी कितनी,
उसका हक हमको दिलवाना है। #commonman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile