Nojoto: Largest Storytelling Platform
aahilmansoori4569
  • 32Stories
  • 13Followers
  • 226Love
    1.4KViews

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

Online की दुनियां में हम offline से लगते है..!

  • Popular
  • Latest
  • Video
66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

पैरों ने कहा पायल से कुछ इस तरह बजो,
मेरे महबूब के सुकून में कोई खलल न पड़े.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #Love पैरों ने कहा पायल से..

Love पैरों ने कहा पायल से.. #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

सुबेह की सबनम बता रही है,थी रात कितनी हसीन गुजरी,
तुम्हारी तो थी सो के गुजरी, हमारी तारे गिनते गुजरी......!

कभी तो देखूं वो चांद मैं और,अभी तुम्हारा चेहरा देखूं,
गुजरी जो है हसीं चांदनी, तुझसे गुजरी चांद से गुजरी.!

अभी तो देखा है मैंने उसको,अभी ना पूछो क्या हाल मेरा,
घर से आती है अब भी खुशबू,वो आज मेरे गली से गुजरी.!

कभी तो आके पास बैठो,सुनाएं अपने हाल–ए–दिल की,
देख  तबस्सुम  यार का चेहरा, क्या हमारे  दिल पे  गुजरी.!

बना दीवाना परवाना भी, रात को आए शमा को तकता
फना भी कर दी हो जान जिसने,बताओ उसपे कैसी गुजरी.!

लगाता चक्कर जानता है, नही है उसका हमसे मिलना,
पर  मोहब्बत में देख लो सब, है दीवाने  की रात  गुजरी..!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #brokenlove सुबह की सबनम बता रही है..

#brokenlove सुबह की सबनम बता रही है.. #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

शराब में दम कहां जो बहक जाए “कलीम",
तुम आंखो से पिलाओ तो कोई बात बने..!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #Love तुम आंखों से पिलाओ तो कोई बात बने..

Love तुम आंखों से पिलाओ तो कोई बात बने.. #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

उसकी रंगत है जैसे कोई खिलता गुलाब,
उसकी बातों से टपके इल्हाम की बारिश.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) शायरी ( इल्हाम का अर्थ होता है अल्लाह,ईश्वर का शब्द)

शायरी ( इल्हाम का अर्थ होता है अल्लाह,ईश्वर का शब्द)

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

छम छम बरसती सबनम, क्या चांदनी रात है,
मैं पिरोहता रहा अल्फाज़ क्या हसीं ज़माल है.!

इस कश्मकश में रुक जाती, हर मिसरे पर कलम,
चांदनी मेरे महबूब की, उस चांद से भी ज़लाल है.!

मैं लिखता रहा गजल,  चेहरे–ए–यार देख देख,
कैसे होगी खबर,वो नीद में इस कदर मश्ग़ूल है.!

जिस  दिल–ए–दयार में, हमने  उसे  बैठाया  है,
उस दिल–ए–दयार से भी ज्यादा वो बेमिशाल है.!

लिखने गया गजल, कलीम इश्क़ हो गया,
चहरे की उसकी रोनाक बड़ी ही कमाल है.!

अरे तोड़ो  ज़माने के रीति रियाज़, और करीब आओ,
मुकम्मल न होने देंगे इश्क़, ये उनका पुराना ख्याल है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #MusicLove छम छम बरसती सबनम..

#MusicLove छम छम बरसती सबनम.. #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

बंदिशें इस कदर जमाने की,कि मिलना दुसबार है,
चुरा के लायेगी कुछ लम्हें,मुझे उस पर ए'तिबार है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) मुझे उस पर एतबार है.!

मुझे उस पर एतबार है.! #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

दिल को साफ कर के हो उस आईने से मुखातिब,
वर्ना बच ना सकोगी,आईना हर राज़ खोल देता है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #doubleface आइना हर राज खोल देता है.!

#doubleface आइना हर राज खोल देता है.! #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

“कलीम" तेरे इश्क़ के  पाबंद हो गए,
ऐसी मिली नज़र की नजरबंद हो गए.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #pyaar तेरे इश्क के पाबंद हो गए.!

#pyaar तेरे इश्क के पाबंद हो गए.! #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

flower quotes in English, flower messages हमने हदीक़ा से, जिन्दगी के  मस्लहत सीखे,
खूबसूरत फूल जितना उतने काटों से घिरा है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) खूबसूरत फूल कितना उतने काटों से घिरा है.!

खूबसूरत फूल कितना उतने काटों से घिरा है.! #शायरी

66e0a3c386a854fd356a376e2da229c4

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

मोहब्बत की लगी आग मेरा घर चला गया,
डरा जो इक बार , फिर मेरा डर चला गया.!
मोहब्बत में मुझे दर्द  कुछ इस  तरह मिला,
जिस दर पे झुकाया सर वोही दर चला गया.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #confused जिस दर में झुकाया सर बही दर चला गया.!

#confused जिस दर में झुकाया सर बही दर चला गया.! #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile