Nojoto: Largest Storytelling Platform
anilkumar2802
  • 59Stories
  • 25Followers
  • 727Love
    539Views

Anil Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।

©Anil Kumar #holihai
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

©Anil Kumar
  #lonely
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।💞

©Anil Kumar
  #angrygirl
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को आप शक्कर या पंचामृत का भोग लगाए और ऊं एं नमः मंत्र का 108 बार जाप करे. लेकिन ध्यान रखे की निराहार रह कर पूजा करने से ही फल प्राप्त होता है और सफलता प्राप्त होती है

©Anil Kumar
  #navratri
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता

©Anil Kumar
  #me
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

एक बार एक केकड़ा समुद्र किनारे अपनी मस्ती में चला जा रहा था और बीच बीच में रुक कर अपने पैरो के निशान देखकर खुश हो रहा था। आगे बढ़ता पैरो के निशान देखता वह उससे बने डिजाईन देखकर और भी खुश होता। इतने में एक लहर आई और उसके पैरो के सब निशान मिट गए इस पर केकड़े को बहुत ही गुस्सा आया और उसने लहर से बोला ए लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता था पर ये तूने क्या किया मेरे बनाए सुंदर पैरो के निशान को मिटा दिया। ये कैसे दोस्त हो तुम तब लहर बोली वो देखों पीछे से मछुआरे लोग पैरो के निशान देखकर ही तो केकड़े को पकड रहे हैं। हे मित्र तुमको वो पकड़ न ले बस इसलिए मैंने तुम्हारे पैरो के निश्नो को मिटा दिया।

शिक्षा- इस छोटी सी कहानी लिखी हुई से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सच यही है कि हम सामने वाले की बातो को समझ नही पाते और अपनी सोच के अनुशार उसे गलत समझ लेते हैं। अत: मन में वैर लेन से बेहतर है कि हम सोच समझकर निष्कर्ष निकालें।

©Anil Kumar
  #grey
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

जीवन और राकेश दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और बहुत ही पक्के दोस्त थे। जहाँ भी जाते खूब मस्ती करते और मौज मनाते । एक दिन दोनों घूमते हुए जंगल की तरफ निकल गए। बातें करते हुए उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि रात हो गयी। अब दोनों को डर लगने लगा कि कहीं कोई जंगली जानवर उन पर हमला ना कर दे। जल्दी से जंगल से बाहर निकलने के लिए वो दौड़ने लगे। लेकिन दौड़ते हुए जीवन की चप्पल टूट गयी और उसके पैर में चोट लग गयी और खून बहने लगा। जिससे उसे चलने में दिक्कत आने लगी। टूटी चप्पल और चोट के कारण जीवन बहुत धीरे ही चल पा रहा था क्योंकि अगर चप्पल हाथ में ले लेता तो जमीन पर पड़े पत्थर और कांटे उसके पैर को चुभ जाते और दर्द करते। तभी दूर से किसी जानवर के चिंघाड़ने की आवाज आयी और उसे सुन राकेश तेजी से भाग गया लेकिन जीवन तो धीरे ही चल पा रहा था सो पीछे रह गया। लेकिन जीवन ने हिम्मत नहीं हारी और धीरे धीरे ही चलते हुए जंगल से सुरक्षित बाहर आ गया। अगले दिन दोनों जब स्कूल में मिले तो राकेश बोला ” मैंने तो सबक सीख लिया कि अब कभी जंगल की तरफ नहीं जाऊंगा। ” तब जीवन ने जवाब में कहा ” हाँ ! मैंने भी एक सबक सीखा कि दोस्त वही जो समय पर काम आए।”

©Anil Kumar
  #grey
66fa580360180f851a7aeac7c048a039

Anil Kumar

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।

©Anil Kumar
  #angrygirl
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile