Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4111481109
  • 3Stories
  • 21Followers
  • 25Love
    60Views

ompal singh vikat

कवि, पत्रकार एवं अधिवक्ता, हापुड, उत्तर प्रदेश।

  • Popular
  • Latest
  • Video
6934844919bf2f4f4897c4c42e0f40b1

ompal singh vikat

अहसान  कोई  नहीं, तुम्हारा  है  दोस्तो।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।

जब पड़ी मुसीबत खड़े तुम नजर आए।
भगवान से भी मुझे बड़े तुम नजर आए।
"भगवान" भी  तो रूप तुम्हारा है दोस्तो।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।1

जब भी पिटे जहां भी पिटे तुम ही साथ थे।
दिन में भी तुम्हीं साथ थे और तुम्हीं रात थे।
हमराज  हो  तुम  ही मेरे आवारा दोस्तों।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।2

बिगड़ा है मेरा काम तुम्हारे ही काम से।
होता हूं "मैं" बदनाम तुम्हारे ही नाम से।
ना दूजा कोई मेरा भी सहारा है दोस्तो।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।3

मुझको मिली वो जो मुझे जां से भी प्यारी थी।
पर दोस्ती हमारी उस पर भी भारी थी।
तुम पर ही तो वो चिट्ठा सारा है दोस्तो।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।4

तुमने  मेरे  वास्ते  चाहे  है, सब  किया।
काहे का शुक्रिया है, काहे का शुक्रिया।
ये रिश्ता सारे रिश्तों से न्यारा है दोस्तो।
अधिकार से ही तुमको पुकारा है दोस्तो।5

मेरा मानना है कि मित्रता में कुछ भी करो वो अहसान नहीं होता है। इसलिए आज इस बेहद पुराने गीत का पोस्टमार्टम किया है। आप सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं। सुबह से कई लोगों ने बोला कि इतने खास दिवस पर कोई भी रचना क्यों नहीं विकट। बस दोस्तों हाजिर है मेरी नवीनतम रचना। आशा है आपको पसंद आएगी।

ओमपाल सिंह " विकट "।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता,
हापुड(उत्तर प्रदेश सरकार।)

©ompal singh vikat #Olympic2021
6934844919bf2f4f4897c4c42e0f40b1

ompal singh vikat

एक किसान ने फसल को पाला पोसा और बड़ा किया। जब फसल पक गई तो उसे अंतिम समय में कोई और काटकर ले गया। इसमें कोई बुद्धिजीवी ये कहे कि चोर की गलती है। नहीं मेरे छोटे भाई चोर की तो प्रवृत्ति है। वो तो जहां भरा पूरा घर देखेगा वहां चोरी करने जाएगा और चोरी करेगा भी। मेरा मानना है कि गलती उसी मेहनतकश किसान की है। उसे अंतिम समय तक उस फसल की रखवाली भी करनी चाहिए थी। इतना ही नहीं साथ ही अगली फसल के लिए खेत की निराई गुड़ाई भी शुरू कर देनी थी। देखें भला कौन उसे कहीं से बेदखल कर दे। अब भैया तुम पढ़े लिखे हो देखो कब्जे के आधार पर तो न्यायालय भी अधिकार दे देता है। ये तो वो वाली बात हो गई कि माल ना रखाओ अपना और चोर को गाली देते फ़िरो। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। आ जाओ औऱ मेहनत के दम पर छीन लो अपना अधिकार। दूसरी बात तुमने कौन सा जीवन खपा दिया। जो लोग आज भी खेत के मालिक हैं वो मेहनतकश किसानों में से आपसे बड़े किसान हैं।फिर किसान तो अन्नदाता है ही जब फसल पकती है तो चींटी, चिड़िया तक चुगने आते ही हैं।

 अब आप पूछोगे कि विकट आज ये प्रकरण क्यों, तो मेरे भाइयों आज मेरे एक छोटे भाई समान हम व्यवसायी ने भाजपा को लेकर एक पोस्ट डाली और मलाल जाहिर किया कि जब भाजपा सत्ता में नहीं थी तो सौ में से बीस लोग कार्यक्रमों में शामिल होते थे, फिर 2014 में केंद्र में सरकार बन गई तो यह संख्या एकाएक बढ़कर 70 हो गई। जब सरकार प्रदेश में आई तो बिना बुलाये 500 लोग कार्यक्रमों में आने लगे। जिससे वो बीस लोग जो पहले आते थे वो पीछे बैठने लगे। अब तो स्थिति है कि वो बीस लोग घर ही बैठ गए हैं। उनका कहना ठीक है कि कुछ मतलब परस्त लोग भाजपा पर हावी हैं। छोटे भाई वैसे तो ऐसा है नहीं। लेकिन अगर कहीं है भी तो ये उसी किसान की खुद की गलती है जो पकी फसल पर अपने घर बैठ गया था।  मेरी इस प्रकार के हर किसान से अपील है कि अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है, घर से निकलो, मिशन 2022 में जुट जाओ। ये भाजपा आपका अपना लगाया हुआ वही छोटा सा वट वृक्ष है जिसे आपने अपने पसीने से सींचा था। किसी माई के लाल में ताकत नहीं है जो आपको आपके ही पेड़ की छांव में बैठने से रोक ले। लेकिन अगर आप कल्पना करो कि पेड़ की छांव आपके पीछे पीछे घूमेगी तो मैं ये समझता हूं कि ये तो असम्भव सी बात है। और हां एक और अंतिम बात जब पेड़ फल देने लगता है तो उसकी देखभाल की ज्यादा जरूरत हो जाती है। पत्थर भी ज्यादा लगते हैं। जो लोग आज जिम्मेदारी उठाये हैं तो जरा सी छांव के बदले में निरन्तर देखभाल भी कर रहे हैं। जिन्हें आप मतलब परस्त कह रहे हैं ना वो तो इस वट वृक्ष के हर तने में अपने निजी घर की छत की कड़ियाँ देख रहे हैं। आ जाओ लौट आओ और बचा लो अपने लगाए उस भाजपा रूपी पौधे को। आ जाओ, आपका सम्मान कहीं नहीं गया है।

ओमपाल सिंह  " विकट "।

©ompal singh vikat #Olympic2021
6934844919bf2f4f4897c4c42e0f40b1

ompal singh vikat

नम्बर, अम्बर, विकट, रूप की रानी

#JulyCreators

नम्बर, अम्बर, विकट, रूप की रानी #JulyCreators #शायरी

87 Views


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile