Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragkumar1904
  • 153Stories
  • 41Followers
  • 1.9KLove
    8.9KViews

अनुराग अचल

कवि शायर शिक्षक

  • Popular
  • Latest
  • Video
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

प्यासा था 
सामने समंदर था 
पानी खारा 
पर मैं नहीं हारा था 
गुफ्तगू की आरजू लिए 
 मैं गया उनके पास 
कभी मित्रों मैं भी बड़ा 
ही आवारा था

©अनुराग अचल #bachpan
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

प्रेयसी आज तैयार रहना करके 
सोलह श्रृंगार, 
आज सालगिरह है हमारी जैसे जेठ में मौसम बहार,
तन मन धन से तेरा हूं, क्या दूं 
तुम्हें उपहार 
साथ फेरे सात जन्मों का यह बंधन आपसे प्यार है बेशुमार 
जग के सामने किया हमने आपको 
सहर्ष स्वीकार 
अब मैं बन बैठा हूं आपका 
तलबगार

©अनुराग अचल #sugarcandy
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White पर्यावरण की हम करें सुरक्षा 
तभी तो कल होगी हमारी रक्षा 
पेड़ पौधे हम घर-घर लगाए 
जहां रहते पशु पक्षी और तितिक्षा 
तभी तो सुंदर कल करेगी हमारी प्रतीक्षा 
आज पूरे विश्व में पर्यावरण पर हो रही समीक्षा, पर्यावरण को बचाना ही है सबसे बड़ी परीक्षा

©अनुराग अचल #short_shyari
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White किन्ही के प्यार में डूबा हूं 
सच कहता हूं मित्रों 
अभी तक मैं नहीं उबा हूं

©अनुराग अचल #flowers
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White क्रमांक जो मैंने दाबा है 
दिनांक 4 को उसी का बल्ले बल्ले 
ओय सावा है

©अनुराग अचल #election_2024
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White वोट कर आया 
 विकास के नाम पर ,
वोट कर आया विश्वास 
 के दाम पर, सरकारें तो 
आती जाती रहेंगी 
सुशासन ,सुव्यवस्था ,अमन 
चैन ,भाई-चारा 
मैं वोट कर आया ये
 तमाम गोड्डा लोकसभा 
क्षेत्र के अधूरे काम पूरे 
होने के आस पर।

©अनुराग अचल #election_2024
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White ख्वाहिशें वहीं 
रहतीं है अचल 
बस मंजिल पाने की 
 जिद बदल जाती है

©अनुराग अचल #bike_wale
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White अंधेरा है तभी तो 
जुगनूओं का वजूद है,
उजाला आएगा फिर 
क्या इसके बावजूद है

©अनुराग अचल #Sad_Status
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White भगवान बुद्ध 
बोधगया में हुए शुद्ध 
पीपल के पेड़ के नीचे 
ज्ञान प्राप्ति हुई 
कौन हो सकता भला 
 उनके विरुद्ध 
पता चला जब अशुद्ध 
निकल पड़े मोह माया छोड़कर 
आज इतिहास में शुमार खुद 

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं🙏🙏

©अनुराग अचल #Buddha_purnima
69bb0c862bb75d9ca1ca97459614b241

अनुराग अचल

White माता हैं भाग्य-विधाता 
इतिहास के पन्नों पर उनकी 
लिखी हुई है गौरव-गाथा 
 सृष्टि का संचालन करतीं 
दरअसल वही है सबसे बड़ी दाता
हम सभी कृतार्थ हैं उनके,
सलीके से जीने का जुनून 
और जज्बा उन्हीं से हमें मिल पाता 
आज क्या लिखूं मातृ दिवस पर जिनके आगे देवता भी शीश झुकाता
मातृ दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

©अनुराग अचल #mothers_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile