Nojoto: Largest Storytelling Platform
nidhi4432919888725
  • 82Stories
  • 100Followers
  • 943Love
    3.4KViews

Nidhi Tiwari

ek gumnam fsana jiski na koi Manzil na Ko Afsana..........

  • Popular
  • Latest
  • Video
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

Khwab aur haqikat me kitna ajeeb sa fasla hota hai na,
Khwabon me aankhe band hone pe bhi roshni hoti hai
Haqikat me aankhe kholne ke bad bhi andhera.......
...Nidhi

©Nidhi Tiwari #sapne
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

रात है, तारे भी है, 
चांद भी बस आता ही होगा।
पेड़ो ने भी एक चुप्पी साध रखी है,
कुछ आवाजें भी है, 
जो बता रही है,
झेंगुर और जुगनू भी घर आ गए है।
एक सन्नाटा जो बाहर है,
आकाश भी आज शांत है,
तो ये कैसी आवाजें है, 
जो भीतर से आ रही है।
घड़ी तो ये विश्राम की है,
तो क्यों ये ख्वाब मुझे जगा रहे है।
डर लग रहा है अंधेरों से अब,
देर हो गई है बहुत,
चांद नहीं आया अब तक
लेकिन..... 
तुम जल्दी आना
रखूंगी तुम्हारे गोद में सिर,
तुम बालों में हाथ फेर कर 
मुझे सुला देना।

चांद भी आ गया.....
तुम कब आओगे........…...❣️

.... nidhi #Chand_tuta_tara_pighla
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

आज  पहली बार अफ़सोस हुआ,
अपने कुछ लिखने पर।
जब मैंने कोशिश की ;
खुद के जज्बातों को कागज पे उतारने की..
उन एहसासों ने भी,
कागज पे आकर साथ छोड़ दिया।
वो सिर्फ मेरे नहीं रहे, 
बन गए किसी और के दर्द के हमदर्द,
मेरे एहसास जो सच में मेरे थे, मेरे लिए थे;
आज उन्हें भी दूर जाते देखा है.....
कुछ भी नहीं है अपना यहां,
मौत का ही सारा लेखा जोखा है।

❣️...nidhi #raindrops
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

मैं अब बस एकांत चाहती हूं।
खामोश एक दिन हो जाऊंगी 
खुद से खुद लिए नहीं ये दिलासा चाहती हूं
हां हूं मैं खुद से ही अंजान एक अस्तित्व
नहीं किसी और की पहचान खुद में चाहती हूं
मैं खोना अब खुद में चाहती हूं
अब बस मैं एकांत चाहती हूं।
किसी अभिनय की प्रतिभागी नहीं हूं,
ना ही कोई नया लेख अब जीवन में चाहती हूं,
अब यही विराम चाहती हूं,
मै अब बस एकांत चाहती हूं।
.......nidhi #clouds
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

तुम कभी आफताब की पहली किरण सी,
तो कभी लगती महताब की नीलिमा हो।
मेरे लबो की हंसी तुमसे,
तुम ही मेरे ख्वाबों का मुस्कुराता सा आइना हो।

ये जो फिक्र का एक बस्ता कंधे पे तुम्हारे है;
उसे टांग दो किसी खूंटी पे तुम,
पर्दे के पीछे रोशनी बहुत है, 
खोल के खिड़की उनसे गले मिलो ना तुम...

तुम मुस्कुराते हुए बच्ची प्यारी सी लगती हो,
प्यार आता है ........
जब तुम मासूम बच्चो सी
अठखेलियां करती हो।

तुम मंजरी हो,
मेरे सूखे पत्तो से विचार की..
तुम्हारा कलरव .....
मेरे जीवन के अतिरेक का अंत है।

तुम हो तुम ही रहो सदा
नहीं कोई अभिलाषा,
अब शेष है...........

....nidhi

69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

Happy Teacher's Day,

Shukriya krugi Mai unka, 
Jinhone mujhe yahan tk pahuchaya
Rahe bahut mushkil thi, 
Unhone fir bhi chalna sikhaya...
Jb Jb hm ladhkhadhaye,
Unhone ne hi sambhlne ka treeka btaya
Aaj mai jis mukam pr hun 
Unhone hi to jindgi ke, 
hr pahlu se rubru kraya
shukriya krugi Mai unka 
jinhone mujhe chalna sikhaya
shi aur glt me farq smjhaya.......
......nidhi #reading
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

खामोशियों से आज मुलाकात हुई है,
दोस्ती उनसे हो जाए हमारी,
अभी इन मुलाकातों का सिलसिला जारी है।
आज अजनबी बन आई थी वो, 
जब रूबरू मुझसे हुई;
सोचा अनदेखा कर दे,
तभी आवाज आई किसी कोने से,
'साहब बुरे वक़्त का ख्याल करो
कल वो भी पराई हो जाएगी
जो ये दुनिया आज तुम्हारी है'
बस यही सोचकर, 
अब इन मुलाकातों का सिलसिला जारी है।
....nidhi #Barrier
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

देखकर उनका नूरानी चेहरा,
दिल हमारा सीने से निकल गया
या खुदा जिंदगी की रफ्तार तो देखो,
रफ्ता ना हुआ मुनव्वर निकल।
  ....nidhi #DryTree
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

Tum the jaruri kbhi,
Ye daur bhi aaya tha jindgi me
Sach kahu to ab,
ab iss daur ko gujre jmane ho gye

....nidhi #peace
69e7163844e209cadb20886290202f9d

Nidhi Tiwari

सन्नाटा सिर्फ दुख का परिचायक नहीं हैं,
ऊंचाईयों पे पहुंचने से पूर्व भी 
सांसे कुछ क्षण के लिए रुकती है,
तत्पश्चात अभिवादन खुशियों का होता है।

.....nidhi #poem 

#ShiningInDark

poem ShiningInDark

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile