Find the Best Barrier Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlanguage is not a barrier quotes, denotations and connotations are which barrier, psychological barriers to effective communication 10, access to distribution channels barriers to entry, barrier meaning in hindi,
vibha $ingh
बहोत जुदा है औरों से मेरे दर्द की (कैफीयत),, ज़ख्म का निसां नहीं,, और (तकलीफ़) की इंतेहा नहीं..v$ ©vibha $ingh #Barrier life quotes images life quotes reality life quotes in hindi sad shayari on life positive life quotes...#v$
punit shrivas
कोई विषय इतना भी व्यापक नही होता ll मित्रता और शत्रुता का मापक नही होता ll अपनी भाषा में व्याकरण का ध्यान रखिए,,, रिश्तेदार हिन्दी का अध्यापक नही होता ll पुनीत कुमार नैनपुर ©punit shrivas #Barrier Sushant Singh Rajput शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी Kalki
#Barrier Sushant Singh Rajput शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी Kalki
read moreChetan
जब बंधे तब पता चला, हाथों पर निशान कैसे उखरते है !! ©Chetan #Barrier #chetankumawat
Parvaiz Ahmed
مسئلہ یہ بھی تو ہے دنیاں کا کوئی اچھا ہے تو کیوں اچھا ہے ©Parvaiz Ahmed #Barrier inspirational quotes i hate selfish people quotes hindi quotes on friendship Sushant Singh Rajput very sad love quotes in hindi
#Barrier inspirational quotes i hate selfish people quotes hindi quotes on friendship Sushant Singh Rajput very sad love quotes in hindi
read moreKiran Pawara
खोए हुए है ख़्वाबों मे की हक़ीकत समझ नहीं आती तुम लाख ज़ाहिर करो मोहब्बत नज़र नहीं आती आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #Barrier quotes
#Barrier quotes
read morekasishraj
वक्त पे यक़ीन नहीं हैं मेरे साथ आज भी वही हैं बुरे वक्त का दौर खत्म होता ही नहीं हैं और अच्छे पल की बहुत कमी हैं Anjaliraj ©kasishraj #Barrier खूबसूरत दो लाइन शायरी
#Barrier खूबसूरत दो लाइन शायरी
read morekasishraj
शोर गूंजे तो क्या कहूं तुम सुनेंगे ही नहीं मैं खामोश रहूं तो तुम कुछ मुझसे कहोगे नहीं मेरी गलती नहीं हमारे बीच गलतफमीय हैं इसलिए तुम मुझे दूर और ये दिल खुद को कुसूरवार बोले पड़ा हैं Anjaliraj ©kasishraj #Barrier खूबसूरत दो लाइन शायरी
#Barrier खूबसूरत दो लाइन शायरी
read moreKamlesh Kandpal
दीवार, हौसलों से बड़ी नहीं होती जो काबिल हैं, उनके लिये वह हैं बस चुनौती। ©Kamlesh Kandpal #Barrier
Mili Saha
// प्यार // नफरतों से परे भी तो एक अलौकिक संसार है, कोई कहता माया उसको तो कोई कहे प्यार है। अपने आप में ही, न जाने कितने अर्थ समेटे हुए, यह छोटा सा मात्र ढाई अक्षर का शब्द प्यार है। समस्त शब्द जहाँ आकर हो जाते हैं अर्थ रहित, वहीं से प्यार के इस बीज का होता विस्तार है। सुमधुर, सुखद, एहसास मात्र है जो अवर्णनीय, मानव जीवन की है नींव, यही सुख का सार है। प्यार, ऐसा मौन भाव, जिसे केवल समझा जाए, कभी आंँखों की चमक है ये, कभी अश्रु धार है। बेजुबान है, निर्विकार है पर शक्ति से है परिपूर्ण, कभी बिछड़न है प्यार, तो कभी, एक इंतजार है। जब तक मानव जीवन प्यार का न हो सके अंत, इसकी डोर से ही जुड़ा हर रिश्ते का आधार है। इंद्रधनुष के समान, खूबसूरत हो जाए ये जीवन, जिसकी भी झोली में प्यार की दौलत बेशुमार है। अनेक रूप रंग इसके है जीवन की आधारशिला, हमारे हर कदम के साथ बहती इसकी धार है। ©Mili Saha प्यार #Barrier #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoapp #poem #kavita
प्यार #Barrier #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoapp #poem #kavita
read moreMili Saha
// बीना शर्त प्यार करती है माँ // ना कोई शर्त रखती और ना कुछ पाने की इच्छा रखती है। स्वयं को भी भुला देती जो संतान के लिए वो मांँ होती है।। नौ माह रखती गर्भ में हर तकलीफ़ सह जाती है हंँसकर। सींचती है रक्त से अपने लम्हा-लम्हा इंतजार वो करती है।। प्रसन्नता से भर उठता है मन जब सुनती है पहली आहट। पहली बार शिशु का लात मारना एहसास अद्भुत पाती है।। वो नाम पिता का देती है असीम प्रसव पीड़ा सह कर भी। स्वयं तो मातृत्व के एहसास को ही उपहार समझ लेती है।। प्रेम की है प्रतिभूति माँ त्याग और बलिदान की पराकाष्ठा। केवल ज़न्म ही नहीं देती है संतान को जीवन सौंप देती है।। मातृत्व को बनाकर श्रृंगार ख़ुशनसीब है खुद को समझती। नींद बेचकर कई रातों की संतान का सुख खरीद लाती है।। शिशु का पहली बार चलना गिरना समा लेती है आंँखों में। हृदय मोम सा कोमल ज़रूर पर पाषाण सी सुदृढ़ होती है।। एक-एक कोर खिलाने को जाने कितने वो करती है जतन। कभी सुनाती कहानियांँ तो कभी चांँद तारे वो दिखाती है।। दुःख की हवा न छू सके शिशु को ढक लेती है आंँचल से। जीवन की तपती धूप में वो शीतल छाया सी बन जाती है।। बारिश में वो छतरी समान पतझड़ में बन जाती है वसंत। संतान के लिए वो ढाल बन कर तूफानों से लड़ जाती है।। ले लेती स्वयं पे विपदा सारी मांँ होती है संजीवनी समान। संतान कहे कुछ उससे पहले ही हर बात समझ जाती है।। जीती है वो सदैव प्रसन्न रहती है मुख देखकर संतान का। एक मांँ ही तो है जो इस जग में बिना शर्त प्यार करती है।। ©Mili Saha बिना शर्त प्यार करती है माँ #Barrier #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoetry #poem #sahamili #Trending
बिना शर्त प्यार करती है माँ #Barrier #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoetry #poem #sahamili #Trending
read more