Nojoto: Largest Storytelling Platform
brajeshnirala2315
  • 68Stories
  • 754Followers
  • 792Love
    2.6KViews

brajesh nirala

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#Flute
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

हार से नही है डरना,,,,,
जीत जीत कर है चलना,,,,,
साध लिए है निशाने ,,,,
हिम्मत बांध कर है लड़ना
लड़खड़ाते कदमों के सहारे 
गिर के संभल के चलेंगे हम
कामयाब होंगे 
कामयाब होंगे
एक दिन हम।

©brajesh nirala #Dullness
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#Journey
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#myvoice
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#WoTil
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#MessageOfTheDay जो कभी पहलू मे रखकर सोता था मुझे ।
आज तरसता हू उसकी अवाज क्या है? 

हमसे उल्फत और ये गैरियात करते हो ।
इश्क़ का मारा है दिल,,, जज्बात क्या है?

तेरी महफ़िल सजी है, बुला रही हो मुझे ।
ये बता मन बहलाने का  इन्तज़ाम क्या है?

दूर देखकर,,,,, छुप जाती थी मुझे।
आज आँगन मे बुला रही है बात क्या है?

खालीपन था गोद बरसो से ।
भर गया है ,,, खुदा का सौगात क्या है?

जिसके निगाहो मे हो सात रंगो का बसेरा।
उसके सामने ये काली रात क्या है?

अपने पावँ पसार रहे है बिरानो के मकां मे।
ये लोगो का खुदगर्ज हयात क्या है?

जब भी मिला वो ईमान के बात की ।
मै परिशां हू,,, वो पुछा लिया जात क्या है?

©brajesh nirala #Messageoftheday
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

बहुत ही सुन्दर कविता :-
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

हठ कर बैठे जोगीं प्रलय मे।

नभ से तारा सिसक गई ।

देख बेदना पीड़ा मनुज की।

जमीं पाव से घिसक गई  ।

खग डोले बोले छितिज पे।

कल्पित दुखः की बोली  ।

नयन से सुख गये निर  ।

विपती खेले रंगन से होली ।

पत्थर बना देवी देवता ।

  खुदा मुक बन बैठे ।

        ईश्वर तेरी करुणा मे आह नही ।

          फिर ये तेरी द्वार पर ये भीर कैसे ।

कृत :- ब्रजेश निराला

©brajesh nirala #SuperBloodMoon
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

मेरे महबूब दिल का मारा हूं तेरी चाहत में,,,
ये दिल सिर्फ तुमपे मर जाए तो बुरा क्या है

तुम मेरी आंखो में जुग्नुओ की शाम हो,,,
ये शाम यूं ही ढल जाए तो बुरा क्या है

हर किसी को शिकायत है मेरी आवारगी का,,,
कोई जो प्यार में आवारा हो जाए तो बुरा क्या है

अब ठहरते ही नहीं कदम मेरा तुम्हारे बिना,,
नंगे पांव तेरी राहों में चला जाए तो बुरा क्या है,,,

रख के सर तेरे सीने में सो जाऊं चैन से,,,
तेरी बाहों में मौत आ जाए तो बुरा क्या है,,

इक दफा मुड़कर देख लो तेरी दहलीज पर खड़ा 
ये आशिक़,,,गर देवदास बन जाए तो बुरा क्या है

कृत  " ब्रजेश निराला "
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©brajesh nirala #feellove
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

#IndiaFightsCorona लगता है घर के बाहर मौत झाक रहा है।
लोगो से मिलना जुलना बेमानी हो गया है।।

डर तो इतना भर गया है जेहन मे।
जैसे जिस्म का खुन सुख कर पानी हो गया है।।

लोग कुच कर गये है शहर के मकां से ।
जैसे शहर मे 'यम' के निगरानी हो गया है।।

कई दशक पहले के बात से अंजान थे हम ।
इस महामारी मे ये भी कहानी हो गया है।।

कृत "ब्रजेश निराला"

©brajesh nirala #IndiaFightsCorona
69fb69eb264c5bb3a9ac1be679c598d8

brajesh nirala

ये शहर का हालत क्या है?

ये सड़क सुन सान , और  शमशान लासो से भरा है।।

©brajesh nirala

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile