Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhupendrayadav0600
  • 117Stories
  • 481Followers
  • 1.6KLove
    0Views

Bhupendra Yadav Vishall

अधिवक्ता और कवि ।।

www.instagram.com/bsybhupendra/

  • Popular
  • Latest
  • Video
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

बहुत दिन बाद वापस आया हूँ... @Nojoto तुमसे मिलकर अच्छा लगा!!

बहुत बदल गए हो... खुश रहो 😘

©Bhupendra Yadav Vishall #nojohindi 

#Goodevening  Pratibha Tiwari(smile)🙂 Kiran Bala तरूण.कोली.विष्ट  Upasana Deval Poonam Aggarwal'मीता'

#nojohindi #Goodevening Pratibha Tiwari(smile)🙂 Kiran Bala तरूण.कोली.विष्ट Upasana Deval Poonam Aggarwal'मीता' #ज़िन्दगी

6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

कुछ सूरज तो हर रोज़,
ढ़लते ही रहे;
मग़र कुछ उजाले उम्र भर,
रोशनी करते रहे।।

#विशाल #StreetNight
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

मैं और जिंदगी...

एक झोंके में सब कुछ, ख़त्म हो जाएगा;
इंसान तू जी ले ज़रा, इंसानो की तरह।।

बस्ती बसायी मैंने, तूने शहर बसाया;
मगर घर बना बैठे, बियाबानों की तरह।।

एक पहर में मैं, कितना पराया हो गया;
मेहमान मुझे देखता है, मेहमानों की तरह।।

इंसानियत की दुहाई, कौन किसे दे अब;
दुनिया ही जी रही है, शैतानों की तरह।।

कयामत के दिन मुझको, ईमान समझ आया;
मैं जमीर बेंच रहा था, बेईमानों की तरह।।

ख़ुदा ने तराशा था, नायाब नगीने जैसा;
कमियां मैं ढूंढता रहा, नादानों की तरह।।

'विशाल' तेरे बदलने पर, अब क्या मिशाल दूंगा;
मौसम बदलने लगा है, इंसानों की तरह।। #मैं_और_जिंदगी
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

दास्ताँ लिखूँ तेरी;
सुबह के सूरज की तरह,
आँख की लाली की तरह,
आसमान की तरह,
इंसान की तरह,
ख़्वाब, किस्से लिख दूँ,
मन के ख़्याल लिख दूँ,
अपने सवाल लिख दूँ,
सोंच रहा हूँ 'विशाल'
तुझसे इश्क़ लिख दूँ।। #Morning
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

कभी सूखते, कभी मुरझाते रहेंगे हम;
उम्मीद के गीत मग़र गाते रहेंगे हम।।
वादे टूटे हैं, ज़ख्म ताज़ा है;
मग़र रिश्ता तुझसे निभाते रहेंगे हम।।
तूने बुझाने की सोंची है, तू बुझा करके देख;
हर बार नया दीपक जलाते रहेंगे हम।।
दर्द ही तो आया है, खोने का आज रात;
हर सुबह वक्त पर जाग जाते रहेंगे हम।।
तुम्हें नहीं आना है, ये जानते हैं हम;
मग़र फिर भी जान तुमको, बुलाते रहेंगे हम।।
याद तुम आओगे, मालूम है मुझे;
इसी बहाने तुमको, भुलाते रहेंगे हम।।
©
"विशाल"

6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

अच्छे को अच्छा कहने में,
कभी नहीं हिचकते हैं हम,

दुश्मन की अच्छाइयों को भी,
इज़्ज़त बख्शतें हैं हम।।


©
"विशाल" #हम
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

मांझी, शाम और मेरा हमसफ़र,
हौसला, कोशिशें और मेरे ख़्वाब,
राहें, मंज़िले और मेरा इल्म,
अधूरा, मुकम्मल और प्यार,
जिंदगी, दर्द और खुशी,
वजूद, शख्शियत और मैं,
ज़िक्र, तुम और ख़ुदा,
फ़िक्र, माँ और परिवार,
गाँव, अतीत और बचपन,
झूठ, आंखे और इंसान।।
मुश्किल है समझना,
नामुमकिन है समझाना,
जिंदगी है जंग,
लड़ते है जाना,
मैं और मेरे ख़्वाब,
किसको क्या समझाना?
आंसुओं मुझे माफ़ करना,
मुझे है मुस्कुराना।।
© #मैं और माँझी

#मैं और माँझी

6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, जब भी वक़्त मिले मुस्कुराते रहो;
ये अनमोल तोहफा है,
तुम इसे खरीद नहीं सकते ,
बस खुश रहो,
तुम्हें कोई हरा नहीं सकता,
तुम सबसे अमीर हो,
क्योंकि अनमोल मुस्कान है तुम्हारे पास,
यक़ीन मानो किसी के पास नहीं है,
लोग हंसने के लिए रो रहे हैं,
सब कुछ वैसे ही रहेगा,
तुम मुस्कुरा दो, मैं हंस पडूँ,
खुशी को पी लिया जाए,
आज जी लिया जाए।।
©
"विशाल" #खुशी
6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

ख़ामोशी को समझना सीख लो,  अब कोई हाल-ए-दिल कहाँ कहता है।
वो तुम्हें मुस्कुराकर ही मिलेंगे,
जिनकी आँखों से दरिया बहता है।।
अब बहुत मुश्किल है, उसको समझना यारों,
वो कुछ और सोंचकर, मुझसे और कुछ कहता है।।
वो झूठ बोलता है,
मगर उसमें सच रहता है।।
मैं खमोशी समझता हूँ,
वो मुझसे कहाँ कहता है।।
उसकी ढ़लती सी साँसों में,
मेरा जवाँ इश्क़ रहता है।।
©
"विशाल"

6bab9853ba00c27cb965579e04e15381

Bhupendra Yadav Vishall

 #लहरें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile