Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7239982394
  • 27Stories
  • 53Followers
  • 135Love
    269Views

Yash Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या
हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता


वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए मुझे 
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता.

©Yash Sharma #sadquote
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

वो हूँ मैं 

गुज़ार दिए होंगे तुमने, कई दिन, महीने, साल..
जो काट ना सकोगे वो एक रात हूँ मै ।
की होगी गुफ्तगू, तुमने कई दफा कई लोगों से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात हूँ मै ।
भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगी ,
अपनेपन का एहसास जो करा दे, वो एक साथ हूँ मैं |
बिताये होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में,
जो भुला नहीं पाओगी , वो एक याद हूँ मै ।

©Yash Sharma
  #Hum
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

माफ़ कर देना अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा

क्या पता कल मिले या न मिले ये दिलदार तुम्हारा

©Yash Sharma #Relationship
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

अपनी हद में रहो तुम

मैं शरीफ हूँ तो क्या

जिंदगी भर परेशान करोगी

©Yash Sharma #FindingOneself
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

अब किस बात का गम है .?
किस बात के शौक है ?
जो मेरे थे वो सब बदल गए ..
वो नसीब का क्या करू ..
जो मुझसे ही रूठ गया ...!

©Yash Sharma #brokenlove
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

मेरी भूल ये नहीं है की मुझे

सही या गलत का नहीं पता


मेरी भूल ये है की मुझे सब पता है


उसके बावजूद मै पक्ष लेता हूँ गलत का

(यानी की तुम्हारा)

©Yash Sharma #holdinghands
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

यूँ प्यार की कस्मे खा-खा कर
क्यों झूठी तस्सली देती हो


बस रहने दो
हम जान गए सरकार तुम्हारी बातो को

©Yash Sharma #touch
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

दूसरे से उतना ही मिलो
जितने में मधुरता बनी रहे,
चौबीस घंटा लिपटा-लिपटी और सूँघने में, 
एक दूसरे के शक्ल देखने में 
कुछ नहीं रखा है। 
इसमें सिर्फ़ सर फूटते हैं, 
और जीवन नर्क होता है।

~ आचार्य प्रशांत

©Yash Sharma #fish
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

kaise paisa nahi he bolkar
ladkiyo ko samosa khilaya jaa raha he

©Yash Sharma #binod
6bc2cda4d7778a023844618e74519792

Yash Sharma

आप सही हैं या नहीं हैं, 
इसका निर्धारण आपकी मनोस्थिति करती है। 

अगर आप आनंदित हैं, 
मुक्त हैं और उल्लासित हैं 
तो आप सही हैं। 

और ज़िंदगी में अगर बोझ है, 
ईर्ष्या और क्रोध है, 
तो आप जो कुछ भी बोल लीजिए, 
जितने चमत्कार बता दीजिए, 
जो भी तर्क दे दीजिए, 
आप ग़लत हैं।

©Yash Sharma #Red
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile