Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5212904993
  • 141Stories
  • 117Followers
  • 2.7KLove
    17.4KViews

Babita Buch

हर हाल में अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना मेरा उसूल है

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch


कभी कभी अपनी ही जिन्दगी
बोझ सी लगती है दिल
में दबा रखा है पर कहेने
से जुबा लड़खड़ाती है 
अपनी ही जिन्दगी के
मालिक नहीं किसी और
के इसारे पर जिन्दगी
नाचती है थक चुके है
सीमाओ बन्द कर अब
तो आजादी की प्यास
लगती पर हिम्मत नही
मुझमें दुनिया के रिवाज
को टोड़ने की अब तो
इन्तजार करती हूं जैसे तैसे
आखरी संंसा की

©Babita Buch
  #बोझ
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

बड़ी खुशनुमा शाम है 
तुम बजाओ मैं
सुनते रहूं
इस तरह ता उम्र गुजर 
जाये
ना तुमको कोई शिकवा
ना मैं कुछ कहूं
इस तरह पूरी जिंदगी
गुजर जाये

©Babita Bucha
  #खुशनुमा
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

सावन आ गया चलो
सब मिलकर
भोले बाबा के दरबार
कांवड़ सजा के
बाबा के रंग मे रंग कर
भंगी उठा कर
नाचो गाओ मौज मनाओ
बाबा पे दूध और जल
का अभिषेक करो
भोले हैं भोले भंडारी
भर देगे झोली तुम्हारी

©Babita Bucha
  #भोले_की_सरकार🙏

भोले_की_सरकार🙏 #Quotes

6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch





ज़िन्दगी की बाजी जीत ली
उड़ान ऊंची कर ली मैंने
अब हारने की गुंजाइश नही
जीत को गले लगा ली मैंने

©Babita Bucha
  #जीत
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

उम्र के अन्तीम पड़ाव मे
बेटे का इन्तजार कर रही हू 
कब आएगा बुढी की  आंखें
पत्थाराने लगी है
कब 
सांस आश छोड़ दे
रोज रात लालटेन जलाये
तुम्हारा इन्तज़ार कर रही हूं
क्योंकि तुम अक्सर 
रात की ट्रेन। से ही 
आते  हो मेरे हाथों का खाना
खकर सुबह निकल पड़ते हो
जब से तुम्हारी गृहस्थी बसी
मेरा इन्तजार खत्म नहीं हुआ
इन्तजार इतना लम्बा ना रेह जाये
मेरी सांस निकल जाये

©Babita Bucha
  #पीड़ा
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

तुम्हारे स्पर्श से मै मुकम्ल हो गई
दो जिस्म एक जान हो गई
तुम्हारी संसो की खुशबू मेरी
संसो में बस गई  जुल्फें लेहरा
के तुमको अपना दीवाना बना गई
जाओ तुम कही भी मेंरी मोहब्बत
खिंच लयेगी छूड़ना चाहो लाख 
दामन फिर भी नजरे इनायत
मुझी पर होगी है कुछ ऐसा
मेरे खुदा का कमर आशिकी
इनायत मुझी पर होगी

©Babita Bucha
  #स्पर्श
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

अचानक भयंकर बारिश
आंधी तूफान
सड़कों पर सन्नाटा चारो
तरफ  रोशनी का
नामो निशान नही रात का
घनघोर अंधेरा
इतने में किसी की दस्तक
दरवाजा खोलते 
ही  भयानक रुप देखकर
बेहोश हो गई
जब आंखें खोली सुबह हो
चुकी थी

©Babita Bucha
  #भय
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

कब से तुम्हारा इन्तज़ार कर रही हूं
यू अकेले बैठे इन्तजार करना अच्छा
नहीं लगता जल्दी आओ मुझे झीझक
सी हो आती जाती नजरें मुझे ही देख
रही है ऐसा लग रहा उनकी आखे
मुझ से सवाल कर रही है सब्र टूट
रहा है जल्दी आओ वरना मैं
चली जाऊंगी

©Babita Bucha
  #इन्तजार
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

भारत देश इसलिए माहान है
यहां माता पिता गुरु का 
सम्मान किया जाता है ऐसी
संस्कृति किसी और देश में नही

©Babita Bucha
  #गुरु
6e3e4da05888b1cd55500bd600a64602

Babita Buch

धरती और आकाश  का मिलन
बडा ही सुन्दर दृश्य लग रहा है
ऐसा लग जैसे बरसों से आकाश
को छूने की तमन्ना पूरी हो रही है
नीली नीली बर्फ़ की सफेद चादर
ओढे नजारा बढा खुबसूरत लग
रहा है स्वर्ग जमी पर आ गया

©Babita Bucha
  #बादल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile