Nojoto: Largest Storytelling Platform
prabhakumaripasw3587
  • 73Stories
  • 11Followers
  • 747Love
    279Views

Prabha ❤❤❤

ब्लॉगर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

रिश्ते भी मोबाइल क़ी तरह होते है,
जिन्हे समय समय पर चार्ज करते रहना चाहिये,
प्यार विस्वास ओर अपनेपन क़ी बैटरी से!!
क्यूंकि हर रिश्ते खास होते है,
इन्हे से ही ज़िन्दगी ओर इनसे ज़िन्दगी के 
"हर एहसास "जुड़े होते है!!

©Prabha ❤❤❤
  #रिश्ते ओर एहसास ❤

#रिश्ते ओर एहसास ❤ #शायरी

6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

फ़िज़ा मे बसें हों तुम एहसास बन के,
रोम रोम ठहरा जाओ सांस बन के,
हम नदान कैसे जाने ज़िन्दगी की डगर,
रेणूंमा तुम मेरे आस बन के!!

©Prabha ❤❤❤
  एहसास ❤❤

एहसास ❤❤ #शायरी

6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

मेरा आईना तुम हों,
मेरी तस्वीर तुम हों,
हाथों मे जो लाकिरे नहीं,
मेरी वो तकदीर तुम हों,

©Prabha ❤❤❤
  तकदीर #

तकदीर # #लव

6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

आँखो मे बसा है एक शख्स ऐसे 
 ठहर सा गया है अक्स पानी मे जैसे,

चेहरे पर है रंगों के फुल खिले 
होठ गुलाबी रंग बने फुल जैसे,

रहता वो हर पल नज़रो के आगे
देख के ये मेरा दिल ना माने,

रखलु अपने पहलु मे ऐसे,
वो शख्स नहीं कोई चाँद हों जैसे!!

©Prabha ❤❤❤
  #love..❤
6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

जो पल तेरे संग बीते है कभी..
वो पल ज़िन्दगी बीत जाने तालक साथ चलेगी!!

©Prabha ❤❤❤
  पल..
6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

साथ तेरे होने से महीनों के पल लगते चंद,
आँखो को जो याद करू,
गहरी आमावस की रात भी लगती कम!!

©Prabha ❤❤❤
  #sath 👩‍❤️‍👩

#sath 👩‍❤️‍👩 #शायरी

6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

जिक्र से जिसके सरोकार ना था,
आज मोहब्बत उसी से होगई,
वो इंकार लेकर आई मोहब्बत को कफ़न पहनाने 
 जनाजा  देख पहले से तैयार इकरार कर गई 
ख़ुदा भी रोया देख के मोहब्बत का हाल,
मेहबूब बदल रहा पल पल मोहब्बत का नक़ब!!

©Prabha ❤❤❤ #Time
6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

हेलो गइस,, 🤗
अगर आपको मेरी लिखी नज़म, शायरी, या कविता, पसंद है तो आप मुझे प्रतिलिपि पर फॉलो कर सकते है, वहा मिलेगी आपको मेरी लिखी, नॉवेल,, पोएट्री,, ओर भी बहुत ही स्टोरी,, तो देर किस बात की अभी उठाइये फोन ओर डाउनलोड करे प्रतिलिपि ऐप,, ओर सर्च करे" अलोन राइटर प्रभा पासवान"ओर पढ़े मेरी लिखी स्टोरीज,, ❤❤🙏थैंक्यू!

©Prabha ❤❤❤
  लव फॉर राइटर ❤❤

लव फॉर राइटर ❤❤ #ज़िन्दगी

6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

तेरी यादे मे हुऐ
कभी राते लम्बी,
कभी बाते लम्बी,,
बिछड़े तो अक्सर हुई
 मुलाकते लम्बी,

©Prabha ❤❤❤
  #लम्हे.. 🌹🌹
6e4449f96d6113bc173be7934d64b2f9

Prabha ❤❤❤

कभी ख्वाहिश के बीते पल मिल जाये 
ज़िन्दगी मे गुज़रे कल मिल जाये,
छुट्टियां तो मिलती नहीं ,
एक दोस्त ओर बचपन के कुछ पल मिल जाये,

काश फिर से वो कल मिल जाये,
चार दिन की ज़िन्दगी मे
एक हसींन पल मिल जाये,
जो ना आता है कभी कल किसी का,
वो" आज" अभी इसी पल मिल जाये,
इन बेहिसाब हसरतों के बीच
सुकून का एक पल मिल जाये,,!

©Prabha ❤❤❤
  #Sukun❤️❤️❤️

Sukun❤️❤️❤️ #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile