Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachin5272908018112
  • 20Stories
  • 203Followers
  • 418Love
    0Views

Sachin

abc

  • Popular
  • Latest
  • Video
6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

ना वक़्त का तकाजा होगा, न रोशनी की परछाई होगी,
ना तेरे से कोई उम्मीद होंगी, न अब तू मेरे लिए कुछ होगी, 

ना नजरो का खेल होगा,न बातों की गुजाईश होगी
ना अब तेरी कोई बात होगी, ना अब तू मेरे लिए ख़ास होगी, 

तो साला ये दिल,
ये दिल भी तेरे लिए धड़कने की बंद होगी, 

पर कहेते है ना प्यार के कुछ नियम होते है,
तो समझ जाओ उस नियम को भी, 

क्यों कि एक दिन हमारी जिंदगी मैं भी किसी की सच्ची मोहब्बत होगी 

-सचिन बुक स्टोरी

©Sachin सच्ची मोहब्बत

#HeartBreak

सच्ची मोहब्बत #HeartBreak #लव

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

वो:  कहेते है, टूटे हुए लोग मुस्कराते 
बहोत है.. 

मैं: क्यों कि  जिंदगी की सबसे 
बड़ी खुशी छीन ली गई 
ओर किसी को कुछ
पता ही नही की मैं कोन हु 
बस मुस्कुराते रहेता हु क्यों 
कि उस गम का मैं अकेला 
गवा हु।
              -सचिन बुक स्टोरी

©Sachin #गम

#NatureLove
6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

समय बीत जाने के बाद बस उस हाथ की 
लकीरे बचती है 
जिसमे तुमारा भाग्य लिखा था 
अब वो लकीरे भी जिंदगी की तरह 
घिस गई है 
ओर समय बीत जाने के बाद 
जिंदगी की तरह वो भी मिट जाएगी

©Sachin #सचिन बुक स्टोरी

#सचिन बुक स्टोरी

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

तुम हो तो मैं हु 
तुम हो तो दुनिया है 
तुम हो तो ये प्यार है 
तुम हो तो ये संसार है 
तुम हो तो जज्बात है 
ओर तुम हो तो ये जिंदगी है

©Sachin #तुम
6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

उस खाली जगह आज भी कोई नही है 
जहा तुम ओर मैं बैठा करते थे 
उस दिल की खाली जगा आज भी कोई नहि है 
जहा हम मिला करते थे 
उस खाली जगा आज भी तेरी याद सताती है 
जहा हम बाते किया करते थे 
ओर उस खाली जगा आज भी 
कोई नही आया 
जहा मैं तुमारा इन्तज़ार किया करता था

©Sachin #जिंदगी का सफर

#जिंदगी का सफर

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

गुमनाम सी जिंदगी चलती है 
जब एक वक़्त की रोटी मिलती है 
बारिशों मैं ये रास्तो के कोने मैं सिकुड़ति है 
तो कभी जलते सूरज मैं ये नगे पैर चलती है 
चार घरों मैं घुम कर एक निवाला लाती है 
भूखे पेट रहकर ये बचो को खिलाती है 
फटे कपड़ो मैं शर्म छुपाये ये घुमती हैं 
ना इनका कोई तहवार ना इनका कोई नाम 
ना इनका कोई आधार ना इनका कोई प्यार 
नाही कोई इनकी पहेचान ना घर ना परिवार 
मौत आ जाये तो रास्तो मैं इंसानियत पड़ी मिलती है 
गुमनाम सी जिंदगि चलती है 
जब देश के लाखों भिखारीयो  की कहानि 
यू ही अंधेरो मैं पलती है।

©Sachin मानवता #sachin book story

मानवता #Sachin book story

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

तूने दिए जख्म का हिसाब होगा 
मेरे हर आँसू तेरे से बदला होगा 
इंतज़ार करना मेरा ये बेवफा 
तेरे सब किये कर्मो का फैसला होगा ।

©Sachin नेकी 
#sachin book story

नेकी #Sachin book story

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

दिल की कश्ती मेरी डूब गई 
तेरी पैरों की मिट्टी 
सीने से लग गई 
देखना चाहता था तेरी भरी माँग
पर बात यही आके रुक गई 
              -सचिन बुक स्टोरी

©Sachin #सचिन बुक स्टोरी

#सचिन बुक स्टोरी #कविता

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

सोचा था पा लू तुजे कहीं
ये जिंदगानी जी लू कहीं 
प्यार हमे बेइंतहा था 
पर तूने हमे ठुकरा दिया 
बस अब तेरी यादों मैं जी लू कहीं
                           -सचिन बुक स्टोरी

©Sachin हसरत

#standAlone

हसरत #standAlone

6ebb8e1e634d9b8939e7579694deb6d6

Sachin

रोज ट्यूशन जाया करती थी वो 
रोज आते जाते देखा करती थी वो
दूर से ही नजरे मिला लेती थी वो 
कभी चोरी से मुसकुरा देती थी वो 
कभी कोई न हो 
तो आँखों से आंखें मिला लेती थी वो 
बड़ी खूबसूरत थी जालिम 
जो हमे अपने बाहो मैं भरने की चाहत रखती थी वो 
पता नही क्या नाम था उसका 
बस मोहब्बत थी उसको हमसे
ओर हम
हम कभी उसे मिल न पाए 
हमारी क्या लगती थी वो
अब आँखे तरर्स गई है उसको देखने के लिए 
क्या कभी फिर से मुझे  दिख जाएगी वो
                                    -सचिन बुक स्टोरी

©Sachin #लवस्टोरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile