Nojoto: Largest Storytelling Platform
jarkhitundla3296
  • 12Stories
  • 31Followers
  • 49Love
    0Views

Anoop Jadon

  • Popular
  • Latest
  • Video
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

जाने वाले 
को जाने दो
दिल को गम से
भर जाने दो

किस किस के 
दुखड़े बाटेंगे
हमको अपने 
घर जाने दो

ज्यादा जी कर
क्या करना है
अब तो मुझको
मर जाने दो।







.

©Anoop Jadon #Moon

9 Love

6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

लहजे बड़े सुरीले हैं
दिल हैं कि पथरीले हैं

दिखने में भोले भाले
लोग बड़े जहरीले हैं

फितरत वही पुरानी है
चेहरों में तब्दीलें हैं

कांटों से शिकवा कैसा
जिस्म गुलों ने छीलें हैं

दामन सूख गया आंखों के 
कोर अभी भी गीले हैं

बेरंग निगाहों के भीतर
ख्वाब सभी रंगीले हैं

डूब रहे हैं हम जिसमे
दो आंखों की झीलें हैं

उसकी एक मुस्कान के आगे
झूठी सभी दलीलें हैं


@अनूप जादौन




.

©Anoop Jadon #Dark

10 Love

6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

ग़म के दरिया में गुलों को यूं डुबाया हमने
हाल दिल का क्यूँ बहारों को सुनाया हमने

बात जो दिल की लिखी, रात भर रोता ही रहा
सुबह जो आँख खुली, कागज़ भी तर पाया हमने

उनको क्या खबर थी मेरे आशियाने की
ख़ता अपनी थी, पता क़ातिल को बताया हमने

उनकी मर्जी है चाहे जितने भी अब टुकड़ें कर लें
हाथ में दिल दिया, ख़ंजर भी थमाया हमने

यूँ होटों से लगा के ना पिला जहर मुझे
इल्तिज़ा मय ने की, जब जाम उठाया हमने

बेहिस-ओ-हरकत है वो, क्या मुझे संभालेगा
एक मयकश को है क्यूँ दोस्त बनाया हमने।।

©Anoop Jadon #feelings
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

एक गिरते हुए आँसू ने आज
थम कर ये मुझसे कहा
जा रहा हूँ दुनिया से तेरी
बस इतना मुझे बता

मैने तो था साथ निभाया
हर लम्हा तेरे पास रहा
उस खुदगर्ज़ की खातिर तूने
क्यूं ये धोखा मुझे दिया

उसकी ऐसी बातें सुनकर
दिल मेरा भी भर आया
रखा हथेली पर उसको
बड़े प्यार से समझाया

ऐ आब-ए-चश्म! तेरी जगह पर
मुझे खून-ए-जिगर बहाना था
पर दिल ने मेरी एक ना मानी 
उसका भी यही फसाना था

जिस दिल में था यार बसाया
उसके टुकड़े कैसे करता
डर था उनकी रुसवाई का
मैं यार भला कैसे मरता

तू ही तो मेरा अपना है
इसलिए तुझे ये दर्द दिया
जब ख्वाबों की अर्थी उठी ना मुझसे
नज़रों से तुझे गिरा दिया।।

©Anoop Jadon #LookingDeep
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

तोड़ लिया उसे डाली से
पूछी ना कभी गुल की भी रज़ा
शाखों से जुदा कर के इनको
फूलों को क्यूँ देते हो सज़ा

ये दर्द जुदाई का जाने
कैसे वो सहता होगा
दिल फट जाता होगा उसका
जब यूँ तन्हा रहता होगा

तोड़ लिया जब जी चाहा
उसे बालों में सजाने को
जी चाहा फिर फेंक दिया 
उसे पैर तले दब जाने को

फूल जो अपने यौवन की
दहलीज़ पे ही मिट जाता है
हर दर्द खिज़ा का सहता है
फिर भी गुलशन महकता है

शाखों पे हो या बालों में
फूलों का यही फसाना है
इन्हें कांटों में ही जीना है
इन्हें काटों में मर जाना है।।

©Anoop Jadon #Rose
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

Mantri Ji     हैं सबसे आला, मंत्री जी
जैसे मधुबाला, मंत्री जी
गोरा और काला, मंत्री जी
सब जेब में डाला, मंत्री जी

जीत के आते,  मंत्री जी
मौका पाते,  मंत्री जी
सेंध लगाते,  मंत्री जी
चारा खाते,  मंत्री जी
जेल में जाते,  मंत्री जी
बाहर आते,  मंत्री जी
फिर कुर्सी पाते,   मंत्री जी

 देश पे ताला!  मंत्री जी
छिन गया निवाला!  मंत्री जी
खतरे में बाला!  मंत्री जी
कितना घोटाला!  मंत्री जी
हर पीठ में भाला!  मंत्री जी
ये क्या कर डाला?  मंत्री जी

तानाशाही,  मंत्री जी!
खुद दूध मलाई, मंत्री जी!
जनता बहकाई,  मंत्री जी!
जग में रुसवाई,  मंत्री जी!
आग लगाई,  मंत्री जी!
इसकी भरपाई?  मंत्री जी?

लूट लपाटा, मंत्री जी
पूछा तो डाँटा, मंत्री जी
मजदूर का आटा, मंत्री जी
अम्बानी-टाटा, मंत्री जी
किस किस को बांटा? मंत्री जी?

सत्ता पे मरते,  मंत्री जी
पेटी को भरते,  मंत्री जी
पब्लिक से डरते, मंत्री जी
कुछ भी ना करते, मंत्री जी
फिर भी जय करते,  सन्तरी जी
और फूले फिरते, मंत्री जी
जय हो जय हो मंत्री जी

©Anoop Jadon #WForWriters
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

जादू सा छा गया है, दिलकश बहार दी है
दिल की गली में दस्तक, तूने जो यार दी है

यारों नहीं है सूना, अब जहान मेरा
अश्कों नें मेरे दिल की, रंगत निखार दी है

नूर-ओ-करम से उसने, यूँ भर दिया है दामन
पतझड़ में सूखे वन को, ठंडी फुहार दी है

जा कर के कोई देखे, हुस्न-ओ-जमाल उसका
दोनों जहाँ की किस्मत, उसने संवार दी है

नज़राना पेश दिल का, करता हूँ मेरे हमदम
अब तक सफर में राहें, तन्हा गुज़ार दी हैं

जब चाहो मांग लेना, ये जान मेरे दिलबर
ये चीज़ भी तेरी है, तूने उधार दी है।।


-

©Anoop Jadon #CalmingNature
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

बोलो एक कहानी लिख दूँ
तुम पर ग़ज़ल रूमानी लिख दूँ

ख्वाबों की शहज़ादी लिख दूँ
परियों की हो रानी लिख दूँ

मीरा सी जोगनिया या फिर
राधा सी दीवानी लिख दूँ

बचपन की नादानी बोलूँ
अल्हड़ एक जवानी लिख दूँ

दर्पण की हसरत लिख दूँ या
फूलों की हैरानी लिख दूँ

सूरज सी हो रौशन लिख दूँ
चंदा सी नूरानी लिख दूँ

सुबह की लाली लिख डालूँ
कोई शाम सुहानी लिख दूँ

अपने दिल की धड़कन लिख दूँ
आँखों का हो पानी लिख दूँ

तुम पर ग़ज़ल रूमानी लिख दूँ......

©Anoop Jadon #Heart
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

Alone  ऐसा कोई पल नहीं
जिसमें तेरी बात नहीं

साथ तुम्हारी याद नहीं
आंखों से बरसात नहीं

जब से तुझसे बिछड़े हैं
कटते दिन और रात नहीं

रौशन चाँद सितारों की
पहली सी बारात नहीं

पढ़ लेते हैं लोग मुझे
काबू में जज़्बात नहीं

ढूंढें हर्फ़ वफ़ा जिसमें
मिलती हमें लुगात नहीं

कहने वाले कहते हैं
करने की औकात नहीं

तुमसे हमने दिल मांगा था
हक़ था ये, खैरात नहीं

इश्क़, मोहब्बत, प्यार, वफ़ा
इसकी कोई जात नहीं।।

©Anoop Jadon #meltingdown
6fdce7eba55aa85fbe4f7998d2a28afa

Anoop Jadon

प्रधानमंत्री जी मन की बात, तन की बात
कब होगी जन जन की बात,

दाना पानी खत्म हुआ
भूखे प्यासे गण की बात,

डिग्री ले कर सड़कों पर
भटक रहे यौवन की बात,

सात समंदर पार पड़े
काले काले धन की बात,

सरहद पर डेरा डाले
ताड़ रहे दुश्मन की बात,

आप से इतनी उम्मीदें 
आप करें अनबन की बात,

कथनी करनी में अंतर
ऐसी क्या उलझन की बात,

दावे इतने बड़े बड़े
फुस निकली राजन की बात।।

©Anoop Jadon #mankibaat 

#BaatPMSe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile