Nojoto: Largest Storytelling Platform
aman8101922613484
  • 19Stories
  • 21Followers
  • 235Love
    9.7KViews

Aman

  • Popular
  • Latest
  • Video
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

White आ के वाबसता हैं उस हुस़न की यादें तुझसे
जिस ने ईस दिल को परी-खाना बना रखा था
जिस की उल्फ़त में भुला रखी थी दुनिया हमने
दहर को दहर का अफसाना बना रखा था
आशना हैं तेरे कदमों से वो राहें जिन पर
उस की मदहोश जवानी ने ईनायत की हैं
कारवां गुजरे हैं जिन से उसी रानाई के
जिस कि ईन आखों ने बे-सूद ईबादत की हैं
तुझसे खेली हैं वो मेहबूब हवायें जिन में
उस के मलबूस की अफ़सुर्दा महक बाकी हैं
तुझ पे भी बरसा हैं उस बाम से मेहताब का नूर
जिस मे बीती हुई रातों की कस़क बाकी हैं
तूने देखी हैं वो पेशानी, वो रुखस़ार, वो होंट
ज़िदंगी जिन के तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उठी हैं वो खोई हुई साहिर आखें
तुझ को मालूम हैं कयों उम्र गवां दी हमने

©Aman
  #love_shayari
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

White बस इक तुम्हारी खातिर खुद को इतना सता रखा है,
खुद के चाहने वालों को भी just friend bna रखा है।
और हम समझते हैं तुमसे प्यार के मायने 
इसलिये आती जाती हवाओं से भी खुद को बचा रखा है।।

©Aman
  #SAD
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

वो अपना हो कर भी सिर पर जुनून सवार रखता है।
तुम उसे चाहो कितना भी फूल तितलियां हजार रखता है।
तेरे इश्क़ में होकर हमने जाना 'अमन' माँझी कब दरिया पार करता है।।

©Aman #arabianhorse
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

धीरे-धीरे सीखें जाते हैं तौर ज़माने के 
किसी को बस चाहने के किसी को अपना बनाने के 
हैरत से तकता हूँ अक्सर लोगों को जानें क्यों पागल हैं वे इस दीवाने के 
आते तक नहीं हैं जिसे हुनर प्यार निभाने के

©Aman #Path
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

वो नजरो से फ़रियाद नहीं करते अब कोई
शायद 'अमन' तुम्हारा चुप रहना इस कदर उनके ज़हन में बैठ गया है 
वो जो किसी से बात करने से पहले भी मुस्कुराते थे 
आज मुस्कराते हुए भी ऐसा लगता है जैसे उनका गला बैठ गया है

©Aman
  #retro
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

something that never belongs to you is always phenomenal

©Aman
  #talaash
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

कल तक आँख तक नहीं उठाने वाले आज नजरों से कत्ल ढहा रहे है।
जिसने सिखाया इश्क करना आज उसी के इश्क को आजमा रहे हैं ।।
जानें किस माली ने सीचा हैं उन फ़ूलों को इतना जो खिलखिला रहे हैं ।
वो जो कल तक हाथ नहीं मिलाते थे हमसे आज गले से लगा रहे हैं ।।

©Aman
  #kitaab
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

जिसको पसंद करते हो उसी को खराब कर देते हो, 
मैं सोचता भी रहता हूँ कि आख़िर कैसे इतने
 सारे लोगों से एक साथ प्यार बेहिसाब कर लेते हो।

©Aman
  #Blossom
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

Since the last mistake was mine, I still don't want to correct it

©Aman
  #onenight
7076275bbe20697b2e894731d0b080af

Aman

Since it's already too late, So never wait

©Aman
  #Crescent
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile